आज सावन शिवरात्रि पर लक्ष्मी नारायण योग, हर्षण योग और आर्द्रा नक्षत्र का का शुभ संयोग के प्रभाव से मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक और कुंभ राशियों का शुरू होंगे अच्छे दिन, आइए जानते हैं आज 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।
आज 2 अगस्त दिन शुक्रवार को सावन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है और इस तिथि को सावन शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। सावन शिवरात्रि के दिन लक्ष्मी नारायण योग, हर्षण योग और आर्द्रा नक्षत्र का का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सावन शिवरात्रि के दिन बन रहे शुभ योग का फायदा मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक और कुंभ राशियों को मिलने वाला है। इन राशियों के लोग परिजनों के साथ खुशी के माहौल में समय बिताएंगे और शुभ समाचार सुनने को भी मिलेगा। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के करने से कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और विष्णु प्रिया माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलेगा, जिससे इन राशियों की आर्थिक समस्याएं दूर होंगी और शिवजी के साथ साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा रहेगी, आज चंद्रमा मिथुन उपरांत कर्क राशि पर संचार कर रहा हैं, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:57 से 12:50 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 10:44 से 12: 23 मिनट तक रहेगा। आज हर्षण और पद्म नाम के शुभ योग भी बन रहा हैं। जिससे कर्क और तुला राशि वालों का रुका हुआ सरकारी काम पूरा हो सकता है। कन्या राशि के नौकरीपेशा लोगों को नए अधिकार मिल सकते हैं, वृश्चिक राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा दिन है। मकर राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। पेमेंट कलेक्ट करने के लिहाज से भी दिन ठीक रहेगा। कुंभ राशि वालों की इनकम बेहतर हो सकती है, इससे आर्थिक समस्या सुलझेगी। मीन राशि वालों के रुके काम पूरे हो सकते हैं। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिला-जुला असर दिखेगा।*
*डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज शुक्रवार का दिन 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन….*
*मेष राशि वालों के लिए शुक्रवार का उपाय………….*
*आर्थिक उन्नति के लिए पांच लाल फूल और पांच हल्दी में लिपटी हुई कौड़ियां मां लक्ष्मी को अर्पित करें और विधिवत पूजा करें। इसके बाद उनको लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख दें।*
पॉजिटिव- रचनात्मक कामों में अच्छा समय बीतेग। किसी दोस्त द्वारा कोई सरप्राइस खुशखबरी भी मिल सकती हैं। कोई भी समस्या आने पर आप घबराने की बजाय उसका समाधान ढूंढने का प्रयास करेंगे और सफल भी रहेंगे। धार्मिक गतिविधियों में भी आपका योगदान रहेगा।
नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी का व्यवहार आपकी लिए दुखदाई हो सकता है। एक निश्चित दूरी भी बनाकर रखनी चाहिए। खर्चों के मामले में ज्यादा दरियादिली ना रखें। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने से कुछ चिंता रहेगी।
व्यवसाय- कुछ प्रभावशाली लोगों से बातचीत करने का मौका मिलेगा। कई जानकारियां हासिल होंगी। उस पर जरूर अमल करें। ऑफिस में सहयोगियों की मदद से कोई टारगेट हासिल करने में सक्षम रहेंगे। ऑफिशियल ट्यूर पर जाना पड़ सकता है।
लव- परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा। किसी विपरीत लिंगी मित्र से दोस्ती प्रेम संबंधों में तब्दील हो सकती हैं।
स्वास्थ्य- जोखिम पूर्ण कार्यों में रुचि ना लें। वाहन भी सावधानी से चलाएं।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 2
*वृष* – पॉजिटिव- परिवार और सामाजिक कामों में आपका योगदान रहेगा। आपकी कोशिशों की तारीफ होगी। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा तथा मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम भी बनेंगे।
नेगेटिव- अचानक ही कुछ ऐसे खर्चे सामने आएंगे, कि बजट गड़बड़ा जाएगा। साथ ही नजदीकी संबंधियों के आगमन से कार्यों में व्यवधान भी आएंगे। बच्चों की गतिविधियों को नजरअंदाज बिल्कुल ना करें, इस समय उन्हें उचित मार्गदर्शन की जरूरत है।
व्यवसाय- व्यवसायिक व्यवस्था उचित बनी रहेगी, लेकिन बाहरी लोगों के दखल से काम पूरे होने में रुकावट आ सकती है। इस समय तनाव लेने की बजाय धैर्य रखना ज्यादा ठीक रहेगा। युवा विद्यार्थियों को कॉम्पिटीशन के माहौल में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।
लव- पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध रहेंगे। प्रेम प्रसंग में भी नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- संयमित रहे।अनियमित दिनचर्या और खान-पान का असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6
*मिथुन* – पॉजिटिव- समारोह या गेट-टुगेदर में जाने का मौका मिलेगा और इससे नए लोगों से संपर्क स्थापित होंगे। नजदीकी रिश्तेदार के घर धार्मिक आयोजन पर जाने का मौका मिलेगा। परिजनों से मुलाकात खुशी प्रदान करेगी।
नेगेटिव- यह समय बहुत ही सावधानी से भी व्यतीत करने का है। कुछ लोग आपकी उदारता का गलत फायदा उठा सकते हैं। बेहतर होगा कि अपनी गतिविधियां सीक्रेट ही रखें। रिश्तेदारों के साथ धन संबंधी लेनदेन करते समय ध्यान रखें, कि संबंधों में खटास उत्पन्न ना हो।
व्यवसाय- बिजनेस में साथी से चल रहा मतभेद दूर होगा। विरोधियों की गतिविधियों से सावधान रहें। किसी पार्टी को माल उधार देना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोग क्लाइंट की वजह से मुश्किल में पड़ सकते हैं।
लव- जीवनसाथी तथा परिवार वालों का सहयोग आपको आत्मविश्वास देगा। लव अफेयर्स गहरे होंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें। खांसी, जुकाम जैसी परेशानी से बचने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 7
*कर्क राशि वालों के लिए शुक्रवार का उपाय……………*
*आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए माता लक्ष्मी को लाल सुहाग का सामान अर्पित करें और लक्ष्मी रक्षा कवच का पाठ करें।*
पॉजिटिव- किसी को पैसा उधार दिया हुआ है, तो आज उसकी वापसी की उचित संभावना है। भविष्य संबंधी योजनाओं पर भी ध्यान केंद्रित रहेगा। परिवार जनों के आपसी सहयोग से पारिवारिक मामलों को भी बेहतर बनाने में सफलता मिलेगी।
नेगेटिव- इस समय कोई भी निर्णय सोच समझ कर ले, वरना बाद में पछतावा हो सकता है। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग दोस्तों और मौज मस्ती में समय व्यर्थ ना करें। कभी-कभी आलस की वजह से काम को टालना उचित नहीं है।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में अपनी मेहनत से परिस्थितियों को काफी हद तक अनुकूल बना लेंगे। रुका हुआ सरकारी काम पूरा हो जाएगा, लेकिन विरोधियों की गतिविधियां आपको परेशान भी करेंगी। नौकरीपेशा लोग अपनी फाइलें और दस्तावेज किसी सहयोगी के हाथ में ना दें।
लव- परिवार के साथ मनोरंजन और शॉपिंग में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। युवा लोग मौज मस्ती और लॉन्ग ड्राइव का आनंद लेंगे।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी हल्की-फुल्की दिक्कत महसूस हो सकती हैं। घरेलू इलाज से ही स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 2
*सिंह* – पॉजिटिव- सामाजिक दायरा बढ़ेगा और कई प्रकार की गतिविधियों में व्यस्तता बनी रहेगी। मानसिक सुकून बनाए रखने के लिए कुछ समय एकांत अथवा प्रकृति के सानिध्य में व्यतीत करें। फाइनेंस संबंधी कार्यों को निपटाने के लिए अनुकूल समय है।
नेगेटिव- दूसरों के व्यक्तिगत मामलों से खुद को दूर रखें और सकारात्मक बने रहे। किसी मित्र अथवा संबंधी के व्यवहार की वजह से आपको कुछ परेशानियां आ सकती हैं। भूमि संबंधी किसी भी कार्य को आज स्थगित कर दें।
व्यवसाय- बिजनेस में जल्दी मुनाफा कमाने के चक्कर में गैर कानूनी कामों में न उलझें। मंदी की स्थिति बन सकती है। उचित समय का इंतजार करना ज्यादा बेहतर रहेगा। ऑफिस में अपना टारगेट हासिल होने से सुकून और राहत मिलेगी।
लव- घर में सुख-शांति से परिपूर्ण वातावरण रहेगा। प्रेम संबंधों में भी पारिवारिक स्वीकृति मिल जाएगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह ना रहे तथा नियमित चेकअप करवाते रहें। ब्लड प्रेशर पेशेंट और डायबिटिक लोगों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9
*कन्या राशि वालों के लिए शुक्रवार का उपाय…………..….*
*परिवार में सुख-समृद्धि के लिए शुक्रवार को घर के मुख्य द्वारा पर गुलाल छिड़क दें और फिर देसी घी का दो मुख वाला दीपक जलाएं।*
पॉजिटिव- पारिवारिक सुख-सुविधाओं संबंधी वस्तुओं की शॉपिंग में मधुर समय व्यतीत होगा। खर्चों की अधिकता रहेगी। परंतु आय के साधन भी बने रहने से तनाव नहीं रहेगा। नजदीकी दोस्तों के यहां धार्मिक समारोह में जाने का मौका मिलेगा।
नेगेटिव- चुस्ती-फुर्ती बनाए रखें। आलस की वजह से दूसरों पर काम डालने का प्रयास ना करें। बेहतर होगा कि अपने महत्वपूर्ण काम स्वयं ही निपटाए। आत्म केंद्रित होना और सिर्फ अपने बारे में सोचना नजदीकी संबंधों में कटुता ला सकता है।
व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से ग्रह स्थिति ज्यादा अनुकूल नहीं है, इसलिए नए कामों की शुरुआत न करें। यथावत स्थिति पर ही ध्यान दें। मेहनत की अपेक्षा परिणाम कम ही मिलेंगे। ऑफिस में नई अथॉरिटी मिल सकती है, जो कि लाभदायक भी साबित होगी।
लव- व्यवसायिक तनाव को परिवार की सुख-शांति पर हावी ना होने दें। प्रेम संबंधों को मधुर बनाने के लिए रिश्तों को समय देना जरूरी है।
स्वास्थ्य- गैस और एसिडिटी की परेशानी रह सकती है। ज्यादा गरिष्ठ पदार्थों का सेवन ना करें तथा व्यवस्थित रहे।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 4
*तुला* – पॉजिटिव- किसी अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन में आपको उचित सलाह मिलेगी तथा आप बेहतरीन तरीके से अपना कार्य को अंजाम देने में सफल रहेंगे। अगर कोई सरकारी काम रुका हुआ है, तो उसे भी आज पूरा करने के लिए उचित समय है।
नेगेटिव- अत्यधिक कार्यभार का बोझ आपको थका देगा। अपने गुस्से और आवेश जैसी नकारात्मक आदतों पर काबू रखे। अति आत्मविश्वास भी आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। युवा वर्ग अपनी ही किसी लापरवाही से मुश्किल में पड़ सकतें हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय में समस्याओं का समाधान पाने में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। इस समय काम की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की जरूरत है। इससे कार्यप्रणाली में सुधार होगा। नौकरी में अधिकारी से संबंध न बिगाड़ें।
लव- कामकाज की अधिकता की वजह से घर परिवार पर ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे। युवाओं की दोस्ती प्रेम संबंधों में तब्दील हो सकती है।
स्वास्थ्य- एसिडिटी तथा पेट दर्द जैसी परेशानी बढ़ सकती है। वरिष्ठ लोग प्रदूषण और वर्तमान मौसम से स्वयं को सुरक्षित रखें।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 8
*वृश्चिक राशि वालों के लिए शुक्रवार का उपाय……………*
*नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए पीपल के पेड़ के नीचे लोहे के बर्तन में जल, चीनी, दूध, घी मिलाकर पीपल की जड़ में डाल दें, ऐसा आप 21 शुक्रवार तक करते रहें।*
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक सोच और प्लानिंग से कार्य करना आपको तथा परिवार को नई दिशा प्रदान करेंगे। घर अथवा व्यवसाय में कुछ परिवर्तन संबंधी योजना बन रही है, तो अच्छे परिणाम पाने के लिए वास्तु सम्मत नियमों का भी जरूर पालन करें।
नेगेटिव- पारिवारिक व्यवस्था पर बाहरी लोगों का हस्तक्षेप होने से घर की सुख-शांति पर असर पड़ सकता है। युवा वर्ग ध्यान रखें कि जरा सी लापरवाही आपको आपके लक्ष्य से भटका सकती है। घर के बड़े सदस्यों की सलाह और मार्गदर्शन पर जरूर अमल करें।
व्यवसाय- बिजनेस में साथियों और घर के अनुभवी लोगों के फैसलों को प्राथमिकता दें। इससे आप किसी भी असमंजस की स्थिति से समाधान ढूंढने में सक्षम रहेंगे। अपनी फाइलें और डाक्यूमेंट्स व्यवस्थित रखें। नौकरीपेशा व्यक्ति जल्दी अपना मनचाहा प्रोजेक्ट प्राप्त करेंगे।
लव- पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक रहेगी। प्रेम संबंधों में भी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखें।
स्वास्थ्य- ज्यादा इमोशनल होना भी ठीक नहीं है। ज्यादा सोच-विचार करने तथा तनाव लेने से सिरदर्द व पेट की समस्या बढ़ सकती है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 3
*धनु* – पॉजिटिव- अनुभवी तथा प्रभावशाली लोगों का सानिध्य मिलेगा। आपसी वार्तालाप आपको उत्साह और ताजगी देगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति के साथ बातचीत के माध्यम से कुछ समस्याओं का हल मिल सकता है। बच्चे अनुशासित तथा मर्यादित व्यवहार रखेंगे।
नेगेटिव- पुरानी नकारात्मक बातों को वर्तमान पर हावी ना होने दें, वरना इसकी वजह से नजदीकी व्यक्ति से संबंध खराब होंगे। किसी सदस्य के वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियों को लेकर आपको चिंता भी रह सकती हैं।
व्यवसाय- बिजनेस के हर काम गंभीरता से करें। आपकी कार्य क्षमता और काबिलियत से कामयाबी मिलेगी। नौकरी पेशा लोगों को उच्चाधिकारी की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है।
लव- पारिवारिक माहौल सुखद और शांतिपूर्ण बना रहेगा। लव पार्टनर के साथ घूमने-फिरने का प्रोग्राम बनेगा।
स्वास्थ्य- व्यवस्थित खान-पान और दिनचर्या रखने से आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 4
*मकर* – पॉजिटिव- समय अनुकूल है। अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव लाने के लिए रचनात्मक तथा रोचक गतिविधियों में भी समय जरूर व्यतीत करे। पारिवारिक सदस्यों के बीच चल रहे मनमुटाव का भी समाधान मिलेगा। किसी विषय का समाधान मिलने से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
नेगेटिव- किसी प्रियजन की ही कड़वी बात सुनकर मन कुछ आहत रहेगा। जिसकी वजह से आप कुछ काम टालने का प्रयास कर सकते हैं। बेकार की बातों पर जोर ना दें। कोई भी दिक्कत आने पर पारिवारिक सदस्यों की सलाह लेना हितकारी रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र की आंतरिक व्यवस्था में किए गए बदलाव के सकारात्मक परिणाम मिलने का समय आ गया है। किसी कर्मचारी की वजह से दिक्कत भी आ सकती है। पेमेंट आदि कलेक्ट करने के लिए आज का दिन उत्तम है। सरकारी सेवारत लोगों पर अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।
लव- परिवार जनों के साथ कुछ समय व्यतीत करना आपसी संबंधों में और अधिक मधुरता लाएगा। प्रेम और रोमांस के मामले में आप भाग्यशाली महसूस करेंगे।
स्वास्थ्य- तनाव और अत्यधिक थकान की वजह से सिर दर्द और सर्वाइकल की समस्या बढ़ सकती है। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता बनी रहेगी।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6
*कुंभ राशि वालों के लिए शुक्रवार का उपाय…………..*
*शुक्रवार को लाल रंग के कपड़े में सवा किलो साबुत चावल अपने हाथ में रख लें और फिर पांच माला ‘ॐ श्रीं श्रीये नम मंत्र’ का जप करके पैसे रखने वाले स्थान पर रख दें।*
पॉजिटिव- प्रभावशाली तथा उत्तम विचारों के लोगों के साथ संपर्क में रहने की वजह से आपके व्यवहार में बहुत ही सकारात्मक परिवर्तन आएगा। दूसरों के दुख दर्द और तकलीफ में उनकी सहायता करना आपका विशेष गुण रहेगा।
नेगेटिव- कोई भी विषम परिस्थिति बनने पर धैर्य बनाए रखें। तनाव लेने से इसका असर आप की कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा। ध्यान रखें कि जरा सी गलतफहमी की वजह से नजदीकी मित्रों या भाइयों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं।
व्यवसाय- बिजनेस संबंधी किसी काम को लेकर चल रही समस्या दूर होगी। कामों में तेजी आएगी। इनकम बेहतर होने से आर्थिक समस्या सुलझेगी। नौकरीपेशा लोगों को ऑफिशियल कामों पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है।
लव- परिवारजनों तथा जीवन साथी का पूर्ण सहयोग रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नज़दीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- अत्यधिक सोच-विचार से तनाव और सिरदर्द की समस्या बढ़ सकती है। कुछ समय अपनी रूचि पूर्ण कार्यों में भी लगाएं।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 1
*मीन* – पॉजिटिव- जो काम पिछले काफी समय से रुके हुए या अटके हुए थे, आज अल्प प्रयास से ही पूरे होने की संभावना है। सिर्फ अपनी योग्यता और मेहनत पर विश्वास रखने की जरूरत है। किसी रिश्तेदार द्वारा शुभ समाचार मिलने से खुशी मिलेगी।
नेगेटिव- व्यवस्थित दिनचर्या रखें तथा व्यर्थ के कार्यों में समय नष्ट ना करें। युवा वर्ग अपने भविष्य संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशवरा अवश्य करें।
व्यवसाय- कारोबार में उपलब्धि मिलने से ज्यादा सोच-विचार न करके तुरंत उस पर अमल करें। नौकरी में छोटी-मोटी समस्याएं आ सकती हैं। अधिकारियों की मदद से उन्हें सुलझाने में सक्षम रहेंगे।
लव- दांपत्य जीवन सुखद व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी तथा भावनात्मक नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- जल्दी क्रोध अथवा आवेश में आना आपके स्वास्थ्य के लिए नकारात्मक साबित हो सकता है। रिस्क जैसे कार्यों में रुचि ना लें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक-5