2 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर पृथक से की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
थाना नौगांव पुलिस ने अवैध शराब वायरल वीडियो से संबंधित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर की सख्त कार्यवाही
2 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर पृथक से की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने अवैध शराब मादक पदार्थ के विरुद्ध सभी थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। इसी क्रम में समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यवाही जारी है। पूर्व में अवैध शराब संबंधी एक वीडियो वायरल हुआ था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना नौगांव पुलिस टीम द्वारा 3 आरोपियों जमुना प्रसाद निवासी ग्राम चंदौरा थाना नौगांव, महेश अग्रवाल निवासी ग्राम पिपरी थाना नौगांव एवं मुन्नीलाल श्रीवास निवासी नौगांव के विरुद्ध दिनांक 10 जुलाई 2024 को अवैध शराब एवं बियर जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
दौरान विवेचना पूछताछ में अन्य दो आरोपियों प्रदीप राय निवासी बड़ा मलहरा एवं सुरजीत राय निवासी बड़ा मलहरा की भूमिका भी सामने आई।
उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध अवैध शराब के उक्त पंजीबद्ध प्रकरण में कार्यवाही करते हुए पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई, अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सतीश सिंह सहित पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।
