राजस्व महाअभियान 2.0 के बेहतर क्रियान्वयन के राजस्व अधिकारियों को निर्देश
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश
खाद्य पदार्थों के लगातार नमूने लेने के निर्देश
कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल प्रकरणों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एडीएम मिलिंद नागदेवे, एसडीएम, जिला अधिकारी सहित जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जी.आर. ने एसडीएम एवं डीपीओ महिला बाल विकास अधिकारी को मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चों का एनजीओ द्वारा संरक्षण कराए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समय-सीमा में शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खाद्य पदार्थो की नियमित नमूने लेने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही पर डीओ खाद्य सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसडीएम एवं जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि गौशालाओं की चरनोई जमीन पर घास लगाने के निर्देश दिए। साथ ही अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जी.आर. ने राजस्व महाअभियान 2.0 के अनुसार राजस्व अधिकारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन करते हुए आमजनों की राजस्व संबंधित समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिला अस्पताल एवं शासकीय कार्यालयों के आसपास दलाली करने वाले लोगों पर कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि जिला अस्पताल सहित शासकीय कार्यालयों एवं आसपास दलाल न घूमें। उन्होंने ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लड बैंक से मिलने वाले रक्त में पूरी तहत से पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जो अनाधिकृत व्यक्ति ब्लड एवं एम्बुलेंस दिलाने के नाम पर दलाली करता है उस पर कड़ी कार्यवाही की जाए। साथ ही एम्बुलेंस में लगे जीपीएस की मॉनिटरिंग करने के निर्देश। कलेक्टर ने नगरीय निकायों को निर्देश दिए कि पेयजल लाइन में कहीं भी लीकेज न हो। उन्होंने बारिश के चलते होमगार्ड टीम को पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।