कल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, रोज होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
छतरपुर। सिद्धपीठ बागेश्वर धाम में गुरूवार से पांच दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस महोत्सव में 18 एवं 19 जुलाई को गुरू दीक्षा का कार्यक्रम होगा। 20, 21 और 22 जुलाई को गुरू दर्शन एवं पादुका पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। मंच से हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। 19 जुलाई को रात में देश के प्रख्यात कवियों की महफिल सजेगी।
करोड़ों लोगों की आस्था के केन्द्र बागेश्वर धाम में आज से पांच दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव की शुरूआत हो रही है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आस्ट्रेलिया के कार्यक्रम से गुरुवार को ही वापस आ रहे हैं। आयोजन के क्रम में 18 एवं 19 जुलाई को गुरू दीक्षा का कार्यक्रम है। हालांकि महाराजश्री ने दिव्य दरबार की भी पूर्व में घोषणा की थी। 17 जुलाई तक जिन लोगों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं उन्हें दीक्षा मिल सकेगी। आयोजन के संबंध में बताया गया कि शाम को हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। 20 जुलाई से 22 जुलाई तक गुरू दर्शन एवं पादुका पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। श्री बागेश्वर बालाजी के परम सानिध्य में आयोजित हो रहे इस पांच दिवसीय महोत्सव में जहां धर्म की बयार बहेगी वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी धूम रहेगी। अपने गुरू की एक झलक पाने के लिए देश-विदेश से लाखों लोगों के आने की संभावना है।
इन कवियों से सजेगी कवि सम्मेलन की महफिल
बागेश्वर धाम में गुरू पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर एक विशाल अखिल भारतीय स्तर का कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। कवि सम्मेलन के संयोजक जिले के प्रख्यात कवि श्रीप्रकाश पटैरिया हैं। कवि सम्मेलन में ओज के जाने-माने कवि वेदव्रत बाजपेयी लखनऊ से आ रहे हैं। झांसी के हास्य कवि अर्जुन सिंह चांद भी शिरकत कर रहे हैं। अन्य कवियों में अजय अंजाम औरैया, रविन्द्र रवि ग्वालियर, प्रदीप चौहान भिण्ड, अजय अटल इटावा, गौरव चौहान सैफई, अतुल बाजपेयी लखनऊ, राणा मुनि प्रताप सिंह हाथरस शामिल हैं। कवि सम्मेलन का आनंद उठाने के लिए सभी सुधि श्रोताओं से बागेश्वर धाम सेवा समिति ने 19 जुलाई को बागेश्वर धाम पहुंचने की अपील की है।