छतरपुर। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CHMO छतरपुर को चेतावनी देते हुए कहां की छतरपुर जिले के जिला अस्पताल में चल रही ब्लड बैंक की दलाली और नशे में डूबे युवकों का खून बदल कर मरीजों को अवैध रूप से चढ़ाया जा रहा है इसमें अगर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा।
छतरपुर जिले के जिला अस्पताल में चल रही ब्लड बैंक में खून देने के नाम पर दलाली की खबरें सामने आ रही है, छतरपुर में मीडिया के द्वारा इस मामले को उठाने पर दलालों मैं हड़कंप व्याप्त है बही सामाजिक एवं राजनेतिक दल भी इस ब्लड के लिए की जा रही दलाली के विरोध में सामने आने लगे है। छतरपुर में ब्लड देने के नाम पर कई लोगों की आती सक्रियता पहले ही संदेह के घेरे में थी, अब धीरे धीरे परतें खुलने लगी है।
शहर में खून का गोरखधंधा चल रहा है, जहाँ गरीबो को जरूरत के समय अपनो की जान बचाने के लिए खून खरीदना मजबूरी बन जाता है, सूत्रों की माने तो वही जिले भर में ऐसी कई पैथोलॉजी चल रही है जो कलेक्शन सेंटर के नाम पर पैथोलॉजी चला रहे है और खून का गोरखधंधा कर रहे, वही कुछ समाजसेवियों ने बताया पुलिस जवान, समाजसेवी, पत्रकार,युवा नेता सहित अन्य समाज के लोग आए दिन रक्तदान करते है लेकिन जब किसी गरीब मजबूर को रक्त की जरूरत पड़ती है तो खून के बदले खून लिया जाता है तो फिर वह दान किया हुआ रक्त कहा जाता है इसके पीछे कोंन खूनी खेल खेलरहा है इसकी जाँच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्यवाही।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CHMO छतरपुर को इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही की मांग की है।