बारिश में नदियों, झीलों और वाटरफॉल का नजारा आपने देखा ही होगा, लेकिन ऐसे मौके कम ही होते हैं, जब डेमों के गेट को खुला देखा जा सके. ऐसा इसलिए क्योंकि मध्य प्रदेश में कुछ ही डैम हैं, जो अक्सर भारी बारिश के चलते खुलते हैं. जिसमें जबलपुर का बरगी बांध भी है
जबलपुर यदि आपका मन बांध को देखने का है, तो आप जबलपुर के बरगी बांध का अदभुत नजारा देख सकते हैं, हरियाली से घिरे इस डैम को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं. गौरतलब है कि बरगी बांध के 21 में से 7 गेटों को फिलहाल खोला गया है. उम्मीद है कि कुछ दिन में और भी गेट खुल जाएंगे.
बरगी बांध नर्मदा नदी पर बना हुआ है. जिसे बनाने का काम आज से 49 साल पहले हुआ था और सन 1988 मतलब 36 साल पहले डैम को शुरू कर दिया गया था. इस डैम की ऊंचाई 70 मीटर है. जबकि लंबाई 5.4 किलोमीटर है. बरगी डैम से बिजली का भी उत्पादन किया जा रहा है. फिलहाल बरगी बांध में 21 गेट हैं. जिसे पर्यटन के रूप में विकसित किया गया है. खास बात यह है कि इसके पास ही एमपी टूरिज्म का रिसोर्ट भी है, जहां से बरगी डैम का अद्भुत नजारा देखा जाता है. साथ ही टिंग का भी लुत्फ उठाया जा सकता है.
बरगी बांध तक पहुंचने के लिए रास्ता काफी आसान है. स्थानीय लोग यहां सड़क मार्ग से करीब 45 किमी दूर प्रकृति के नजारे देखते हुए पहुंच सकते हैं. वहीं जबलपुर से बाहर के टूरिस्ट एयरप्लेन द्वारा, ट्रेन द्वारा सड़क से भी आसानी से बरगी बांध तक जा सकते हैं. बरगी बांध के गेट खोले जाने के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ जाता है. जिससे नर्मदा नदी में बने तमाम घाट डूब जाते हैं. हालांकि जब बरगी डैम के गेट खोले जाते हैं, तब अद्भुत नजारे को देखने शहर का जनसैलाब बांध के निकट अपने परिवार के साथ उमड़ जाता है.
बरगी बांध के 21 गेटों को सामने से और गेट के ऊपर जाकर भी देखा जा सकता है. जहां बांध के ऊपर कॉरिडोर बनाया गया है. जब डैम के गेट खुलते हैं तब बरगी का अद्भुत नजारा इस कॉरिडोर से देखा जा सकता है. यदि आप इस रूट पर आ रहे हैं तब आपको रानी दुर्गावती की समाधि स्थल के साथ ही डैम में एडवेंचर और प्रकृति की गोद में बैठने का भी सुखद अनुभव मिलेगा. फिलहाल जबलपुर सहित अन्य जिलों में भारी बारिश के चलते बरगी डैम लबालब है. 7 गेट खुले हुए हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही अन्य गेट भी खुलेंगे.
कार्यपालन मंत्री बरगी बांध अजय सूरे के मुताबिक, पिछले विगत तीन दिन में बांध के कैचमेंट एरिया मे 73.46 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है. तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण आज शुक्रवार 2 अगस्त की सुबह 7 बजे बरगी बांध का जलस्तर 420.15 मीटर रिकार्ड किया है और 78.36 प्रतिशत भर चुका है. वर्तमान में 4 हजार 760 घन मीटर प्रति सेकण्ड जल की आवक हो रही है. उन्होंने बताया कि बांध के ऑपरेशनल मैन्युल में 15 अगस्त तक बांध का जलस्तर 421 मीटर तक रखा जाना निर्धारित है. यह शनिवार 3 अगस्त तक पहुंचने की संभावना है. इसलिए बरगी बांध के लगातार बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए इससे जल निकासी की मात्रा कभी भी बढ़ाई जा सकती है.