दिनांक 2 अगस्त 2024 को ग्राम भियाताल थाना बमीठा में पुरानी रंजिश को लेकर बुजुर्ग पर गोली चलाने की सूचना प्राप्त हुई थी। घायल को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया था जहां चिकित्सक द्वारा मृत्यु की पुष्टि कर दी गई थी। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए गए। मृतक के परिजनों , साक्षियो के कथनों पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर मृतक बट्टू यादव की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध नामजद हत्या का अपराध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103, 3(5) व आयुध अधिनियम की धारा 25/27 के अंतर्गत थाना बमीठा में पंजीबद्ध किया गया।
हत्या की घटना करने वाले आरोपियों की तलाश थाना बमीठा पुलिस द्वारा हर संभावित स्थानों में की जा रही थी। थाना बमीठा पुलिस ने हत्या करने वाले तीनों आरोपी सियाराम यादव उर्फ सीता, राम सेवक यादव उर्फ सिल्ला एवं चंद्रभान यादव
निवासी ग्राम भियाताल को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया। पूछताछ पर हत्या की घटना को स्वीकार तथा हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया गया। अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार कट्टा व तीन खाली खोखा कारतूस जप्त किए गए। अभियुक्तों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है। विवेचना कार्यवाही जारी है।
हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा के मार्गदर्शन मे निरीक्षक पुष्पक शर्मा थाना प्रभारी बमीठा, उप निरीक्षक एम एल मरावी,उप निरीक्षक राजकपूर सिह बघेल, प्रधान आरक्षक मो. रईश बाबू, रामकृपाल शर्मा, आरक्षक नीकेश , उदयवीर, कमल सिहं, मनीष चौरसिया, राघवेन्द्र सिह , रामबहादुर, मुलायम सिह, अरविन्द्र, अखिलेश की अहम भूमिका रही।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए बमीठा से अभिषेक नामदेव की रिपोर्ट।