छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार संबंधी आरोपियों की धर पकड़ जारी है। शांति एवं कानून व्यवस्था भंग कर रहे आरोपी के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना बमीठा पुलिस द्वारा जुआ सट्टा एवं अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
थाना बमीठा पुलिस को विगत रात्रि करीब 10 बजे रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान कदोहा तिराहा गढ़ा रोड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति के घूमने की सूचना प्राप्त हुई।
थाना बमीठा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित स्थान कदौहा तिराहा गढ़ा रोड पहुंचे।
पुलिस को आता देख संदिग्ध व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर रोका गया, तलाशी लेने पर संदेही के पास से एक अवैध हथियार देसी कट्टा 315 बोर का एवं एक जिंदा कारतूस मिला, जप्त किया गया। पूछताछ पर निशांत उर्फ रोहित प्रजापति मौदहा रोड मटौंध जिला बांदा उत्तर प्रदेश का होना बताया।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लेकर थाना बमीठा में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अवैध हथियार संबंधी आरोपी से संबंधित रिकॉर्ड जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो श्री सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक पुष्पक शर्मा, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव, सहायक उप निरीक्षक अशोक शर्मा, सहायक उप निरीक्षक कमलेश, आरक्षक अनुज राजपाल राम शंकर एवं रवि की मुख्य भूमिका रही।