कलेक्टर आकाशीय बिजली से घायल हुए लोगों का हाल चाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे
डॉक्टरों को बेहतर उपचार के लिए निर्देश
घायलों का स्वास्थ्य स्थिर, 2 लोगों की दुखद मृत्यु
कलेक्टर के निर्देश पर आकाशीय बिजली से दो मृतकों के बारिसान को तत्काल सहायता राशि स्वीकृत
आरबीसी 6-4 के तहत 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत
छतरपुर जिले के बड़ामलहरा के भगवां थाना अंतर्गत बीरों गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई है और 11 लोग घायल हुए है। जिसमें से 7 लोगों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया है और शेष का उपचार बड़ामलहरा में हुआ है। बुधवार की देर रात कलेक्टर पार्थ जैसवाल जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल चाल जाना और परिजनों से भेंट कर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराने के लिए कहा। कलेक्टर ने सिविल सर्जन को सभी घायलों के बेहतर उपचार और देखरेख करने के निर्देश दिए। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से एसडीएम द्वारा आरबीसी 6-4 के दो मृतक कु. कविता पुत्री तुलसी आदिवासी और काशीबाई पत्नी तुलसी आदिवासी निवासी वीरों के निकटतम बारिसान को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है।