मंत्रालय की सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक ने RSS का नेता बताकर बनवाया पास, FIR दर्ज
भोपाल। मध्य प्रदेश मंत्रालय भवन में सुरक्षा की गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहां एक युवक ने खुद को आरएसएस का प्रवक्ता बताकर मंत्रालय का प्रवेश पत्र व वाहन प्रवेश पत्र बनवा लिया। फर्जी लेटर हेड पर युवक ने खुद को RSS का प्रवक्ता बताया।
मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम कृष्ण दत्त मिश्रा है, जिसने खुद को RSS प्रवक्ता बताकर मंत्रालय का पास बनवा लिया। युवक ने ऐसा क्यों किया फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। शिकायत के बाद शाहपुरा पुलिस ने युवक के खिलाफ FIR दर्ज की है।
फर्जी तरीके से मंत्रालय का पास बनवाने के पीछे युवक की क्या मंशा थी, यह पता नहीं चल सका है। लेकिन कहीं न कहीं यह मंत्रालय की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला है। अगर कोई अनहोनी होती तो इसका जवाबदार कौन होता ? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।