कलेक्टर के निर्देश पर रोस्टर अनुरूप तीन डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने सीएमएचओ और सिविल सर्जन को निर्देश दिए की 17 अगस्त सुबह 6 बजे से 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक डॉक्टर के हड़ताल पर रहने के दौरान इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू ढंग से संचालित रहें। उन्होंने 3 डॉक्टर की इमरजेंसी में रोस्टर अनुसार स्पेशल ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देशों के परिपालन में तीन डॉक्टर की आपात स्वास्थ्य सेवाएं बहाल रखने के लिए सिविल सर्जन द्वारा ड्यूटी लगाई गई है। ताकि आमजन को कोई समस्या का सामना न करना पड़े।