आज शनिदेव की बहन भद्रा रहेंगी धरती लोक पर और पंचक की काली छाया भी जिसके कारण राखी बांधने का उत्तम मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 40 मिनट से शुरू होकर शाम को 6 बजकर 30 मिनट तक रहेगा, आज शोभन योग, गजकेसरी योग और श्रवण नक्षत्र का शुभ संयोग से मिथुन, सिंह, धनु, मकर और कुंभ राशियों के खुशी और लाभ में होगी वृद्धि, आइए जानते हैं शेष राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।
आज 19 अगस्त दिन सोमवार को सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है और इस तिथि को रक्षा बंधन, और सावन पूर्णिमा का पर्व मनाया जावेगा,आज भद्राकाल और पंचक दोनों लगेगा। इस दौरान शुभ कार्यों के सख्त मनाही होती है। धार्मिक मान्यता है कि भद्रा मुहूर्त में रावण की बहन शुर्पणखा ने रावण को राखी बांध दी थी, जिससे 1 वर्ष के भीतर उसका कुल नष्ट हो गया था। भद्रा के पाताल-लोक में होने पर आप भाई को राखी बांध सकते हैं, लेकिन धरतीलोक पर मौजूद होने पर राखी नहीं बांधी जाती है। आइए जानते हैं रक्षाबंधन पर राखी बांधने का मुहूर्त..आज रक्षाबंधन के दिन सुबह 05 बजकर 53 मिनट से लेकर 01 बजकर 32 मिनट तक भद्राकाल रहेगा। इसके बाद शाम को 07:00 पी एम से अगले दिन 20 अगस्त 2024 को सुबह 05:53 ए एम तक पंचक लगेगा। इसलिए राखी बांधने का सबसे उत्तम मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 40 मिनट से शुरू होकर शाम को 6 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।आज सावन का अंतिम सोमवार भी है। रक्षा बंधन के दिन शोभन योग, गजकेसरी योग और श्रवण नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। कल रक्षा बंधन को बना गजकेसरी योग का शुभ संयोग, मिथुन समेत इन 5 राशियों के खुशी और लाभ में होगी वृद्धि, वैदिक ज्योतिष के अनुसार, रक्षा बंधन के दिन बन रहे शुभ योग का लाभ मिथुन, सिंह, धनु, मकर और कुंभ राशियों को मिलेगा। इन राशियों की खुशियों में इजाफा होगा और धूमधाम से राखी का पर्व भी बनाएंगे। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के आजमाने से कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और महादेव की कृपा भी प्राप्त होगी, जिससे इन राशियों को मनोवांछित फल की प्राप्ति भी होगी। आज चंद्रमा कुंभ राशि पर संचार कर रहा हैं। वृषभ राशि वालों की तरक्की के योग हैं। कर्क राशि वालों के कार्यक्षेत्र में रुकी योजना पर दोबारा काम शुरू हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को मन मुताबिक जिम्मेदारी मिल सकती हैं आज वृश्चिक राशि वालों के रुके काम मन मुताबिक तरीके से पूरे हो सकते हैं। नई शुरुआत के लिहाज से धनु राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। वहीं, तुला राशि के लोग लेनदेन में सावधानी रखें। मकर राशि के लोग बिजनेस में रिस्क न लें, नुकसान हो सकता है। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा।
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…..
*मेष* – पॉजिटिव- आज वार्तालाप के माध्यम से कोई सुअवसर मिलने वाला है और आप अपने दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन करेंगे। किसी राजनीति संपर्क द्वारा आपको फायदा हो सकता है। खुद को आत्मविश्वास से लबरेज महसूस करेंगे। समय का उचित सदुपयोग करें।
नेगेटिव- बच्चों की किसी भी नकारात्मक गतिविधि को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश करें। डांट-फटकार से समस्या बढ़ सकती हैं। रुपए-पैसे संबंधी किसी भी तरह की उधारी ना करें। वरना इससे आपकी खुद की आर्थिक व्यवस्था बिगड़ सकती हैं।
व्यवसाय- किसी भी व्यवसायिक समस्या का धैर्य से समाधान निकालें। स्टाफ से संबंधित कुछ ना कुछ परेशानी रह सकती हैं, लेकिन दोस्तों की मदद से रुके काम में तेजी आएगी। ऑफिस में कागजी काम अधूरा रहने से समस्याएं आ सकती हैं।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा तथा सभी सदस्यों के बीच प्रेम पूर्ण व्यवहार रहेगा। युवा वर्ग व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट ना करें।
स्वास्थ्य- शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनाए रखने के लिए योगा, मेडिटेशन से दिन की शुरुआत करें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 2
*वृषभ* – पॉजिटिव- मेहमान नवाजी में समय व्यतीत होगा। घर में आए लोगों के साथ ही महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श भी रहेगा। प्रॉपर्टी या वाहन संबंधी कोई विचार बना हुआ है, तो उसे क्रियान्वित करने का बेहतर समय है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति सजग रहेंगे।
नेगेटिव- कुछ लोग जलन की भावना से आपके बारे में अफवाहें फैला सकते हैं। इन बातों को नजरअंदाज करके आप अपने गतिविधियों में ही व्यस्त और मस्त रहें। दूसरों के व्यक्तिगत मामलों मे दखलअंदाजी ना करें।
व्यवसाय- सरकारी कामों से संबंधित बिजनेस में अच्छी सफलता मिलने के योग हैं। लापरवाही और आलस न करके पूरे मन से काम करें। नौकरी में अपने काम पूरी गंभीरता और ईमानदारी से पूरे करें। इस समय आपकी तरक्की के भी योग बन रहे हैं।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद और व्यवस्थित रहेगा। प्रेम प्रसंगों में लव पार्टनर के साथ मुलाकात के अवसर बनेंगे।
स्वास्थ्य- योगा, मेडिटेशन आदि को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें। मानसिक तनाव की वजह से थकान तथा ऊर्जा की कमी रहेगी।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9
*मिथुन राशि— वालों के लिए सोमवार का उपाय……..*
*रुकावट व बाधाओं से मुक्ति के लिए सोमवार का व्रत रखें और गौरी शंकर रुद्राक्ष शिवलिंग पर अर्पित करें। साथ ही सुबह-शाम शिव मंदिर में रुद्राक्ष की माला से महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।*
पॉजिटिव- आज परिवारिक गतिविधियों में ही व्यस्तता बनी रहेगी। आर्थिक स्थिति को बेहतर करने संबंधी प्रयास सफल रहेंगे। प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क स्थापित होंगे, जो कि आगे चलकर आपके लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं।
नेगेटिव- अभी ग्रह ज्यादा पक्ष में भी नहीं है। अपने महत्वपूर्ण तथा मूल्यवान वस्तुओं का विशेष ध्यान रखें उनके खोने या कहीं रखकर भूलने की स्थिति बन रही है जिसकी वजह से परेशान रहेंगे। आवाजाही से परहेज करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में व्यक्तिगत व्यस्तता की वजह से कोई निर्णय लेने में हिचकिचाहट होगी। हालांकि कर्मचारियों का सहयोग आपको कोई भी निर्णय लेने में सहायक रहेगा। पेपर्स तथा फाइलों से संबंधित कार्यों में लापरवाही करना उचित नहीं है।
लव- परिवार में व्यवस्थित तथा सामंजस्य पूर्ण माहौल रहेगा। परंतु विपरीत लिंगी व्यक्ति से मेल मुलाकात रखना आपकी छवि को खराब कर सकता है।
स्वास्थ्य- अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। थोड़ी सी सावधानी आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखेंगी।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1
*कर्क* – पॉजिटिव- व्यवस्थित दिनचर्या रहने से मन में शांति और प्रसन्नता के भाव रहेंगे। घर के वरिष्ठ सदस्यों से आपको आशीर्वाद स्वरूप कोई उपहार मिलेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति सचेत रहेंगे और मनोनुकूल परिणाम मिलने से सुकून रहेगा।
नेगेटिव- दिन के दूसरे पक्ष में सावधान रहने की भी जरूरत है। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप अपने व्यक्तिगत मामलों में ना होने दें और भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। कभी-कभी आपका अहम और गुस्सा भी आपके कार्यों में बाधा डाल सकता है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में रुकी योजना पर दोबारा काम शुरू हो सकता है, लेकिन पार्टनरशिप करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। हालांकि अपने खास संपर्क सूत्रों से कोई बेहतरीन कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है। नौकरी पेशा लोगों को मन मुताबिक कार्यभार मिलेगा।
लव- व्यस्तता की वजह से परिवार पर अधिक समय नहीं दे पाएंगे। इस वजह से परिवार जनों की नाराजगी भी सहन करने पड़ सकती है।
स्वास्थ्य- इंफेक्शन, खांसी, जुकाम आदि जैसी समस्याएं रहेंगी। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखने के लिए संतुलित दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5
*सिंह राशि—- वालों के लिए सोमवार का उपाय……….*
*भाग्य वृद्धि के लिए सोमवार को व्रत रखें और शिवलिंग पर दूध, जल, दही, बेल पत्र, अक्षत, धतूरा, गंगाजल आदि पूजा की चीजें अर्पित करें और फिर शिव चालीसा का पाठ करें।*
पॉजिटिव- फोन से कोई अच्छी खबर मिलने से मन खुश होगा। धार्मिक क्रियाकलापों में भी कुछ समय व्यतीत होगा। किसी जन्मदिन या कोई अन्य पार्टी में जाने का अवसर मिलेगा तथा लोगों से मेल-मिलाप तथा वार्तालाप ज्ञानवर्धक रहेगा।
नेगेटिव- संबंधों की पूंजी को सहेजकर रखना जरूरी है। वक्त के अनुसार अपने व्यवहार में भी लचीलापन लाएं। अहम की वजह से भाइयों के साथ कुछ वाद-विवाद हो सकता है। परंतु हर समस्या का आप अपने व्यवहार कुशलता द्वारा समाधान भी निकाल लेंगे।
व्यवसाय- व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। इस समय बहुत ही मेहनत और सचेत रहने की जरूरत है। मुश्किल समय में किसी काबिल इंसान से सलाह लेना ठीक रहेगा। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को कोई यात्रा करनी पड़ सकती है।
लव- पति-पत्नी के बीच वैचारिक मतभेद घर की व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर सकते हैं। प्रेम संबंधों में नजदीकया बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- आपकी व्यवस्थित दिनचर्या व उत्तम रहन-सहन आपको स्वस्थ रखेगा। इम्यून सिस्टम भी उत्तम रहेगा।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 9
*कन्या* – पॉजिटिव- लाइफ को सकारात्मक नजरिए से समझे। इससे खुद को भावनात्मक रूप से मजबूत महसूस करेंगे। पिछली गलतियों से सबक लेकर वर्तमान को बेहतर बनाने का प्रयास होगा तथा आप उचित आत्मविश्वास के साथ एक नई शुरुआत करेंगे।
नेगेटिव- अपनी योग्यता और कार्य शमिता पर विश्वास रखें। किसी की भी चिकनी-चुपड़ी बातों में ना आएं, अन्यथा कोई अपने फायदे के लिए आपका नुकसान कर सकता है। कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों मे भी जरूर व्यतीत करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक जिम्मेदारियों का बोझ पड़ेगा। इसलिए अपने महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता पर रखें। दूसरों की बातों में ना आकर खुद ही विचार करके सभी निर्णय लें। नौकरी में लापरवाही के कारण अधिकारियों से फटकार सुननी पड़ सकती है।
लव- परिवार तथा व्यवसाय के बीच उचित संतुलन बना रहेगा। रोमांस तथा प्यार के मामले में भी भाग्यशाली रहेंगे।
स्वास्थ्य- अपने सभी कार्यों पर ध्यान ना दे सकने की वजह से डिप्रेशन जैसी स्थिति महसूस करेंगे। तनाव ना लें और सहज तरीके से अपने कार्य करते रहें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 1
*तुला* – पॉजिटिव- प्रभावशाली लोगों के सानिध्य में रहने से आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव आएगा और आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। बच्चों का ध्यान अपनी पढ़ाई पर केंद्रित रहेगा। कोई मनोरंजन यात्रा का भी प्रोग्राम बनेगा।
नेगेटिव- किसी परिचित द्वारा धोखा मिलने की आशंका भी बन रही हैं। आर्थिक गतिविधियां मध्यम पड़ने की वजह से चिंता रह सकती है। परंतु यह तात्कालिक है इसलिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। विदेश जाने के लिए इच्छुक लोग अपना कागजी कार्यवाही सावधानी से करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य बनी रहेंगी। किसी भी तरह का लेनदेन करते समय पक्के बिल का प्रयोग करना जरूरी है। किसी गैर कानूनी काम में दिलचस्पी ना लें, इंक्वायरी आदि हो सकती हैं। कामकाज के सिलसिले में दूरदराज की यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।
लव- पारिवारिक व्यवस्था सुखद और अनुशासित बनी रहेगी। किसी पुराने मित्र से मुलाकात बीती यादों को ताजा करेगी।
स्वास्थ्य- पेट दर्द और कब्ज की समस्या से राहत पाने के लिए सबसे पहले दिनचर्या व्यवस्थित करें। और खानपान की आदतों को भी सुधारें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
वृश्चिक – पॉजिटिव- रुके हुए कार्य मन मुताबिक तरीके से संपन्न हो जाएंगे तथा अपने व्यक्तिगत कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। साथ ही परिवार का भी उचित सहयोग प्राप्त होगा। किसी नजदीकी मित्र की सलाह व सहयोग आपके कार्यों को पूर्ण करने में सहायक रहेंगे।
नेगेटिव- किसी नजदीकी मित्र के साथ संबंधों को खराब होने जैसी स्थितियां ना उत्पन्न होने दे। रुपए-पैसे के मामले में दरियादिली रखना आपको मुश्किल में डाल देगा। अपने बढ़ते खर्चों को सीमित करें तथा सेविंग पर भी ध्यान दें।
व्यवसाय- आपके उचित प्रबंधन से कार्यक्षेत्र में उचित व्यवस्था रहेगी तथा कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहेगा। किसी को उधार पैसा न दें। सरकारी सेवारत लोग किसी भी अनैतिक काम में ना पड़े, अन्यथा किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद और शांतिपूर्ण रहेगा। परंतु युवावर्ग प्रेम प्रसंगों तथा मीडिया में अपना समय व्यर्थ ना करें।
स्वास्थ्य- पॉल्यूशन की वजह से किसी तरह का इंफेक्शन की आशंका है। स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 5
*धनु राशि— वालों के लिए सोमवार का उपाय………*
*परिवार में सुख-शांति के लिए गेहूं के आटे, घी व शक्कर से बनी चीजों से शिवजी का भोग लगाएं। फिर उसको गरीब व जरूरतमंद लोगों में बांट दें फिर पूरे परिवार में बांट दें।*
पॉजिटिव- सुख-सुविधाओं और मौज मस्ती पर खर्चा होगा। परंतु अपने बजट का ध्यान रखना भी जरूरी है। घर के बदलाव अथवा नवीनीकरण संबंधी योजनाएं बनेंगी। इन योजनाओं को कार्यरूप देते समय वास्तु संबंधी नियमों का भी पालन करें, तो और अधिक उचित रहेगा।
नेगेटिव- कभी-कभी मन में कुछ अनहोनी होने जैसा भय रहेगा। परंतु इस वहम से अपने आप को निकाले। अपने नजदीकी लोगों के साथ बातचीत करते समय थोड़ा सावधान रहना भी जरूरी है। वरना गलतफहमियों की वजह से संबंधों में खटास आ सकती हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी राजकीय कामों में आ रही रुकावटें दूर होगी। नए कार्य की शुरुआत करने के लिए भी समय अनुकूल है। कोई भी व्यावसायिक निर्णय लेने में लापरवाही करने से कोई बेहतरीन उपलब्धि हाथ से निकल भी सकती हैं।
लव- घर में सुखद और व्यवस्थित वातावरण रहेगा। प्रेम संबंधों की वजह से घरवालों की नाराजगी भी सहन करनी पड़ सकती हैं।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार और चिंता की वजह से थकान और कमजोरी महसूस होगी। कुछ समय अपने आराम के लिए भी निकालना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 6
*मकर राशि— वालों के लिए सोमवार का उपाय………….*
*व्यावसायिक उन्नति के लिए सोमवार को शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। फिर थोड़ा सा तांबे के बर्तन के बर्तन में भरकर व्यवसाय स्थल पर ओम नमः शिवाय कहते हुए छिड़क दें।*
पॉजिटिव- आज घरेलू सुख सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में खर्च बढ़ेगा। लेकिन परिवार जनों की खुशी के आगे यह नगण्य ही है। व्यस्ततम दिनचर्या के बावजूद सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों के लिए भी समय निकाल लेंगे। इससे संपर्क बनेंगे तथा मान-सम्मान व यश में वृद्धि होगी।
नेगेटिव- इस समय किसी भी तरह की जिद में आना उचित नहीं है। व्यवहार में लचीलापन बनाए रखें। दोपहर बाद कोई अपने समाचार मिलने से मन कुछ व्यतीत रहेगा। इस समय रूपए-पैसे संबंधी लेनदेन को स्थगित ही रखे, तो उचित है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र की आंतरिक व्यवस्था में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है। हालांकि काम व्यवस्थित रूप से होते जाएंगे इसलिए किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। परंतु इस समय किसी भी तरह का व्यवसायिक रिस्क लेने से भी परहेज करें। क्योंकि कुछ नुकसान होने की भी आशंका है।
लव- पारिवारिक मामलों को लेकर पति-पत्नी के बीच कुछ तनातनी रहेगी। परंतु कोई गंभीर स्थिति उत्पन्न होने जैसे बात नहीं होगी। प्रेमी-प्रेमिका भी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में कुछ गिरावट रहेगी। इसे नजरअंदाज ना करें और तुरंत ही इलाज लेने की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 8
*कुंभ राशि—- वालों के लिए सोमवार का उपाय………..*
*शुभ फलों की प्राप्ति के लिए शिव मंदिर में सुबह-शाम शिव चालीसा का पाठ करें और गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करें।*
पॉजिटिव- आज कुछ विशेष गतिविधियां संपन्न होगी और किसी विशेष व्यक्ति से लाभदायक संपर्क भी बनेंगे। आप अपनी विचार शैली तथा दिनचर्या में जो परिवर्तन लाने की कोशिश कर रहे हैं, उसमें मन मुताबिक सफलता हासिल होगी।
नेगेटिव- कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से दिन की शुरुआत में कुछ तनाव की स्थिति रह सकती हैं। परंतु दोपहर बाद परिस्थितियां संभलने भी लगेंगी। निवेश संबंधी गतिविधियों पर जल्दबाजी ना करें। दूसरों के कार्यों में हस्तक्षेप ना करें, इसका नकारात्मक प्रभाव आपके मान-सम्मान पर भी पड़ेगा।
व्यवसाय- बिजनेस में नए काम शुरू करने से पहले मौजूदा गतिविधियों पर ध्यान दें। अपनी सामर्थ्य से ज्यादा इन्वेस्टमेंट ना करें। कर्मचारियों तथा सहयोगियो के साथ उचित सामंजस्य बनाकर रखें। जरा सी गलतफहमी आपसी संबंधों को खराब कर सकती हैं, जिसका नकारात्मक असर कार्यशैली पर भी पड़ेगा।
लव- पारिवारिक माहौल सकारात्मक बना रहेगा। सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य और प्रेम भाव रहेगा। मांगलिक कार्य संबंधी योजना बनेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ अत्यधिक कार्यभार होने की वजह से थकान हावी हो सकती हैं। कुछ समय अपने मन को सुकून देने वाले कार्यों के लिए भी जरूर निकालें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 7
*मीन* – पॉजिटिव- कुछ लोग अवरोध पैदा करेंगे परंतु अफवाहों पर ध्यान ना दे कर अपने कार्यों के प्रति फोकस रहे। निश्चित ही आपको सफलता मिलने वाली है। विद्यार्थी वर्ग भी अपने पढ़ाई के प्रति उचित ध्यान देंगे।
नेगेटिव- अपनी आर्थिक स्थिति व्यवस्थित रखें। आय के साधन बढ़ने के साथ-साथ खर्चों की भी स्थिति रहेगी। अतः बजट बनाकर चलना जरूरी है। साथ ही क्रोध और इगो पर भी नियंत्रण रखें, तो परिस्थितियां काफी हद तक संभल सकती हैं।
व्यवसाय- व्यवसायिक विस्तार संबंधी योजनाओं पर भी अमल करना उचित नहीं है। किसी नई तकनीक आदि का प्रयोग करने संबंधी कार्य प्रणाली पर विचार विमर्श होगा। ऑफिस में अपनी फाइलें और डाक्यूमेंट्स संभालकर रखें।
लव- पारिवारिक गतिविधियों में अपना योगदान देने से शांति पूर्ण माहौल बना रहेगा। प्रेम संबंधों के लिए पारिवारिक स्वीकृति लेने का उचित समय है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही रखना आपको बीमार कर सकता है। थोड़ी सी सावधानी और संयम आपको स्वस्थ रखेगा।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1