आज सिंह राशि में सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह की युति से त्रिग्रही योग निर्माण के साथ सुकर्मा योग और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का शुभ संयोग के प्रभाव से वृषभ, सिंह, तुला और धनु राशियों को हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता,आइए जानते हैं बुधवार का दिन शेष राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।
आज 21 अगस्त दिन बुधवार को भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है और इस दिन त्रिग्रही योग के साथ सुकर्मा योग और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व भी बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, आज बन रहे शुभ योग का लाभ वृषभ, सिंह, तुला और धनु राशियों को मिलेगा। इन राशियों का कल सामाजिक दायरा बढ़ता हुआ दिखाई देगा और पूरा दिन हंसी-खुशी बीतेगा। राशियों के साथ ज्योतिषीय उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के आजमाने से कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति अनुकूल रहेगी और गौरी पुत्र गणेशजी की भी कृपा बनी रहेगी, जिससे इन राशियों के सभी इच्छाएं पूरी होंगी और सभी का कल्याण भी होगा। आज चंद्रमा कुंभ उपरांत मीन राशि पर संचार कर रहा हैं और सिंह राशि में सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह की युति से त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है।राज पंचक आज भी रहेगी जो 19 अगस्त को रात 07 बजे से प्रारंभ हुई थी जिसका समापन 23 अगस्त को रात 07 बजकर 54 मिनट पर इसका समापन होगा.आज अशून्य शयन व्रत भी किया जाएगा.राहुकाल-दोपहर 12 बजे से 01:30 बजे तक आज पद्म नाम का शुभ योग भी बना रहा हैं। जिससे आज सिंह राशि के नौकरीपेशा लोगों को तरक्की से जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती है। साथ ही स्थान परिवर्तन भी हो सकता है। कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। तुला राशि वालों के लिए आर्थिक नजरिये से अच्छा दिन है। आर्थिक मामलों में वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन अच्छा है। कुंभ राशि वालों का रुका हुआ इनकम सोर्स शुरू हो सकता है। मीन राशि वालों को धन लाभ होने की संभावना है। निवेश करने के लिहाज से मेष राशि वालों के लिए दिन ठीक नहीं है। वृष राशि वालों के कार्यक्षैत्र में परेशानियां आ सकती हैं। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए मिला -जुला दिन रहेगा।
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री महाराज के अनुसार आज बुधवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…
*मेष* – पॉजिटिव- अपने रहन-सहन और व्यक्तित्व को बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयासों के सुखद परिणाम मिलेंगे। आपका मन प्रफुल्लित रहेगा। सामाजिक तथा पारिवारिक गतिविधियों में आपकी योग्यता और काबिलियत की सराहना रहेगी।
नेगेटिव- अपने नजदीकी लोगों से संवाद आदि द्वारा संपर्क में रहे। फाइनेंस को लेकर यह समय बहुत ही धैर्य और शांति से व्यतीत करने का है। दिखावे की प्रवृत्ति नुकसान ही देगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर तनाव में ना रहे, किसी अनुभवी की मदद से आपकी समस्या दूर हो जाएंगी।
व्यवसाय- बिजनेस में महिलाओं को अच्छे मौके मिल सकते हैं। शेयर बाजार में निवेश के लिए दिन ठीक नहीं है। इस बारे में सही जानकारी लेकर ही डिसीजन लें। ऑफिशियल काम को और अधिक बेहतर बनाएं।
लव- परिवार का माहौल अनुकूल रहेगा। व्यवस्था संबंधी लक्ष्य भी गति में आएंगे। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- मौसम कुछ प्रतिकूल रहेगा। लापरवाही ना करके अपनी लाइफ स्टाइल को व्यवस्थित रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8
*वृषभ राशि—वालों के लिए बुधवार का उपाय……….*
*आर्थिक उन्नति के लिए बुधवार को 7 साबुत कौड़ियां और एक मुट्ठी हरी मूंग दाल को हरे कपड़े में बांधकर मंदिर की सीढ़ियों पर रखें दें।*
पॉजिटिव- इस समय परिश्रम और मेहनत की अधिकता रहेगी। अपनी व्यवहार कुशलता से काम को ठीक से हल करने में सक्षम रहेंगे। आप अपने किसी खास हुनर को निखारने के लिए विशेष प्रयास करेंगे। घर के किसी सदस्य की उपलब्धि को लेकर खुशी मिला माहौल रहेगा।
नेगेटिव- लोन अथवा उधार लेने की स्थिति बन रही है तो अपने सामर्थ्य का ध्यान अवश्य रखें। व्यर्थ की गतिविधियों में अत्यधिक खर्चा होने से मन कुछ परेशान रह सकता है। इस समय मानसिक शांति बनाकर रखना जरूरी है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां आ सकती हैं। अपना साहस और हिम्मत न छोड़ें। खासतौर से पार्टनरशिप के कामों में पारदर्शिता रखना बहुत जरूरी है। प्रॉपर्टी संबंधित कागज किसी अनुभवी से जरूर चेक करवाएं।
लव- जीवनसाथी तथा परिवारजनों का आपके प्रति पूर्ण सहयोग रहेगा। दोस्तों के साथ गेट-टुगेदर संबंधी प्रोग्राम भी बन सकता है।
स्वास्थ्य- कोई पुराना रोग दोबारा उठने से चिंता रहेगी। अपना रेगुलर मेडिकल चेकअप करवाएं।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8
*मिथुन* – पॉजिटिव- मित्रों के साथ मेल मुलाकात होगी। किसी असंभव कार्य के अचानक ही बनने से मन में बहुत अधिक प्रसन्नता रहेगी। अपने व्यक्तिगत मामलों का खुलासा बाहरी लोगों के समक्ष ना करें। आपके कार्य में व्यवधान दूर होंगे।
नेगेटिव- कोई पारिवारिक समस्या चल रही है, तो तनाव की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से हल निकालना उचित रहेगा। किसी भी प्रकार की यात्रा संबंधी प्रोग्राम को स्थगित रखें तथा धन संबंधी लेनदेन भी ना ही करें तो उचित है।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों पर आपका पूर्ण नियंत्रण रहेगा, परंतु अपनी व्यवसायिक योजनाएं सीक्रेट रखें। आपकी कोई व्यवसायिक कार्य प्रणाली लीक हो सकती है। सरकारी नौकरीपेशा लोग पब्लिक के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरते।
लव- घर तथा व्यवसाय में उचित सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों में पुरानी गलतफहमियां दूर होंगी और नज़दीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रहेगी। इस समय उनकी उचित देखभाल करने की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 4
*कर्क* – पॉजिटिव- दिन सामान्य बीतेगा, हालांकि कुछ महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क भी होगा। जो कि फायदेमंद साबित होंगे। घर के किसी सदस्य की उपलब्धि से खुशनुमा माहौल बनेगा। नजदीकी यात्रा भी संभव है जो कि लाभदायक भी रहेगी।
नेगेटिव- दिन की शुरुआत में ही अपनी दिनचर्या संबंधी रूपरेखा बना लें। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। उन्हें उचित देखभाल की जरूरत है। युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर लापरवाह ना रहे। क्योंकि इस समय की गई मेहनत के भविष्य में अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं।
व्यवसाय- बिजनेस में ज्यादा सफलता मिलने की संभावना नहीं है। वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें। कर्मचारियों के साथ आपका विश्वास और प्रेम रखना आपकी परेशानियों को कम करेगा। अगर पार्टनरशिप करने संबंधी कोई प्लान है, तो उस पर कार्यवाही शुरू कर सकते हैं।
लव- घर में सुख-शांति भरा वातावरण रहेगा। प्रेम प्रसंगों में भी मधुरता बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- मानसिक और शारीरिक थकान दूर करने के लिए कुछ समय प्रकृति के समीप जरूर व्यतीत करें और मेडिटेशन भी करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 5
*सिंह राशि— वालों के लिए बुधवार का उपाय…………*
*नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए बुधवार को सवा पाव मूंग उबालकर उसमें घी व शक्कर मिलाकर गाय को खिला दें।*
पॉजिटिव- आपकी व्यवस्थित दिनचर्या और मेहनत से आपके अधिकतर काम समय अनुसार संपन्न होते जाएंगे और आप अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दे पाएंगे। प्रॉपर्टी से जुड़े किसी भी मामले को पूरा करने का उचित समय है। अवश्य ही सफलता हासिल होगी।
नेगेटिव- मित्रों और पड़ोसियों के साथ भी मेलजोल बनाए रखें। इससे संबंध मधुर बने रहेंगे। संतान के करियर संबंधी कार्यों में भागदौड़ की अधिकता रहेगी, परंतु अंत में यह भागदौड़ सार्थक भी साबित होगी।
व्यवसाय- इस समय ग्रह स्थिति आपके लिए भाग्योदयदायक समय का निर्माण कर रही हैं। इसलिए पूरे जोश तथा आत्मविश्वास के साथ अपने कार्यों को अंजाम दे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी तरक्की संबंधी शुभ सूचना मिल सकती है। साथ ही स्थान परिवर्तन की भी संभव है।
लव- जीवनसाथी तथा परिवारजनों का पूर्ण सहयोग बना रहेगा। आपसी संबंध भी खुशनुमा रहेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। परंतु वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों की वजह से सावधान रहना भी अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3
*कन्या* – पॉजिटिव- घर में अनुशासन और उचित व्यवस्था बनाए रखने में आपका विशेष योगदान रहेगा। साथ ही आप अपनी कार्यप्रणाली को भी बेहतर बनाएंगे, जिससे आपको उचित उपलब्धियां भी हासिल होगी। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो जाएगी।
नेगेटिव- बच्चों की किसी नकारात्मक गतिविधि का पता चलने से मन कुछ परेशान रह सकता है। गुस्से और आवेश में आने के बजाय शांतिपूर्ण तरीके से समस्याओं को सुलझाएं। इस समय किसी भी तरह का लेनदेन करना आपको नुकसान में डाल सकता है।
व्यवसाय- कामकाज में कुछ ठोस और महत्वपूर्ण निर्णय लेने की भी आवश्यकता है। कलात्मक तथा ग्लैमर कार्यों से जुड़े व्यवसाय सफल रहेंगे। पार्टनरशिप संबंधी कारोबार फायदेमंद स्थिति में रहेंगे। नौकरी में किसी लापरवाही की वजह से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।
लव- प्रेम संबंधों में नज़दीकियां बढ़ेंगी। जिसकी वजह से मन और माहौल दोनों प्रफुल्लित रहेंगे। पारिवारिक जीवन में भी वातावरण सकारात्मक रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या होने पर तुरंत अपनी नियमित जांच कराएं तथा आलस्य छोड़कर दवाइयों को भी नियमित रूप से लेते रहें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6
*तुला राशि— वालों के लिए बुधवार का उपाय………*
*बाधाओं और रोगों से मुक्ति के लिए बुधवार को किन्नरों को हरे वस्त्र दान करें और मंदिर या जरूरतमंद को हरी मूंग का दान करें।*
पॉजिटिव- आर्थिक दृष्टि से आज समय अनुकूल है। घरेलू परेशानियां दूर होंगी। आध्यात्मिक गतिविधियों में भी कुछ समय व्यतीत करने से आत्मिक और मानसिक सुकून मिलेगा। अविवाहित लोगों के लिए शादी का कोई उत्तम प्रस्ताव आने की संभावना है।
नेगेटिव- व्यस्तता पूर्ण दिन व्यतीत होगा। ध्यान रखें कि भावुकता में बहकर आप कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। कोर्ट-कचहरी संबंधी मामलों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसलिए किसी अनुभवी की मदद से ही कोई निर्णय लें।
व्यवसाय- शेयर बाजार में किए गए किसी निवेश में मुनाफा मिलने की उम्मीद है। परंतु सावधान रहें, कार्यस्थल के ही किसी कर्मचारी द्वारा कोई समस्या उत्पन्न होने की भी आशंका है। इस समय मार्केटिंग संबंधी कार्यों को स्थगित रखकर कार्य क्षेत्र में ही अपनी उपस्थिति रखें।
लव- घर तथा व्यवसाय के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। किसी रोमांटिक स्थल पर जाने का प्रोग्राम बनेगा। प्रेम संबंधों में भी नज़दीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों की वजह से लापरवाही बिल्कुल ना करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 7
*वृश्चिक* – पॉजिटिव- आज का दिन आप शांति और सुकून से व्यतीत करेंगे। कोई भी लेनदेन करने से पहले उसके बारे में सोच-विचार करना आवश्यक है। इससे आर्थिक स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी। संबंधों में चल रही गलतफहमियों को दूर करने के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे। नेगेटिव- कोई पुराना वाद-विवाद उठने से धैर्य बनाए रखें। वरना इसका असर आपकी कार्य क्षमता पर पड़ेगा। उत्तेजित होने की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से हल निकाले। फाइनेंस संबंधी गतिविधियों में लापरवाही की वजह से धोखा खा सकते हैं। व्यवसाय- व्यवसायिक मामलों में बहुत ही सचेत रहने की जरूरत है। किसी सहयोगी का नकारात्मक रवैया आपको परेशानी में डाल सकता है, इसलिए अपने फैसलों पर अमल करें। पब्लिक डीलिंग और संपर्क सूत्र को मजबूत करने में समय लगाएं। गैर जरूरी खर्चों पर रोक लगाएं। लव- जीवनसाथी का आपके कार्यों में सहयोग आपकी कई परेशानियों को हल कर देगा। प्रेम प्रसंगों में प्रगाढ़ता आएगी। स्वास्थ्य- आपको शारीरिक व मानसिक आराम की आवश्यकता है। इसलिए मनोरंजक वातावरण में भी कुछ समय व्यतीत करें। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 4
*धनु राशि—वालों के लिए बुधवार का उपाय………..*
*मनोकामना पूर्ति के लिए सात बुधवार तक मूंग के लड्डुओं का भोग गणेशजी को लगाएं। इससे कुंडली में बुध की स्थिति भी मजबूत होती है।*
पॉजिटिव- अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों के साथ मेल-मिलाप रखे तथा अपने विचारों का आदान-प्रदान भी करें। आपको समाज में मान-सम्मान और यश की भी प्राप्ति होगी। विद्यार्थियों को अपने किसी विषय में चल रही प्रॉब्लम का समाधान मिलेगा।
नेगेटिव- यह समय आलस और सुस्ती को त्यागकर ऊर्जावान बने रहने का है। क्योंकि अत्यधिक कार्यभार बना रहेगा। कभी कभी अति आत्मविश्वास आपके लिए नुकसानदायक हो सकता हैं और इससे आपके सामाजिक व पारिवारिक संबंध भी खराब हो सकते हैं।
व्यवसाय- वर्तमान व्यवसाय में अभी जैसा चल रहा है उसी में ही ध्यान केंद्रित रखें। क्योंकि अभी कोई भी अहम निर्णय लेने के लिए समय अनुकूल नहीं है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को ऑफिस का काम घर से करने में कुछ दिक्कतें आएंगी।
लव- घर में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा। लेकिन ध्यान रखें कि विवाहेत्तर संबंध का असर आपकी छवि को खराब कर सकता है।
स्वास्थ्य- गैस और बदहजमी की वजह से जोड़ों का दर्द बढ़ेगा। खान-पान के प्रति सजग रहें तथा आयुर्वेदिक इलाज लें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6
*मकर* – पॉजिटिव- बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व मार्गदर्शन आपके लिए भाग्योदय दायक साबित होगा और आप अपने कार्यों के प्रति एकाग्रता से काम कर पाएंगे। फाइनेंस संबंधी गतिविधियों पर भी विचार होगा। व्यवसायिक अध्ययन के लिए प्रयासरत विद्यार्थियों को मन मुताबिक सफलता मिलेगी।
नेगेटिव- बातचीत के दौरान नकारात्मक शब्दों के प्रयोग से बचें और अपने गुस्से पर काबू रखें। विद्यार्थी अपना लक्ष्य के प्रति जागरूक रहें। दोस्तों के साथ घूमने-फिरने में समय व्यर्थ ना करें। किसी अनुभवी से मार्गदर्शन लेना लाभकारी रहेगा।
व्यवसाय- व्यक्तिगत समस्याओं की वजह से व्यवसायिक गतिविधियों में व्यवधान रहेंगे। हालांकि प्रयास करने पर किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के सहयोग से आपके कार्य बनते जाएंगे। परंतु अभी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा सुधरने वाली नहीं है। पैसे के लेनदेन संबंधी कार्यों को भी स्थगित ही रखें।
लव- पारिवारिक व्यवस्था खुशनुमा बनाए रखने में आप का प्रयास जरूरी है। संतान की कोई परेशानी आपको व्यथित कर सकती हैं।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर तथा मधुमेह संबंधी परेशानियां सकती हैं। इसकी वजह से कमजोरी महसूस होगी। अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 2
*कुंभ* – पॉजिटिव- आय का कोई रुका हुआ स्त्रोत शुरू होने से आर्थिक समस्या हल होती नजर आ रही है। कुछ संभावनाएं भी मिलेंगी। इसलिए एकाग्रचित्त होकर अपने कार्यों पर ध्यान दें तथा आलस को हावी ना होने दें। विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों को खुशखबरी मिल सकती है।
नेगेटिव- सफलता पाने के लिए स्वभाव में कुछ स्वार्थीपन भी लाना जरूरी है। सभी को खुश रखने के चक्कर में आप अपने कार्यों में भी ध्यान नहीं दे पाएंगे। कभी-कभी आपकी दिखावे की प्रवृत्ति आपके लिए नुकसान का कारण भी बन सकती है।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों और कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने से प्रगति के महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन गैर कानूनी कामों में दिलचस्पी न लें। नौकरीपेशा लोगों को भी अपने काम में ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
लव- पति-पत्नी के बीच मधुरता बनी रहेगी। ससुराल पक्ष की तरफ से भी कोई शुभ समाचार मिलेगा।
स्वास्थ्य- मौसम के बदलाव का असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसलिए लापरवाही ना करें और दिनचर्या व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9
*मीन* – पॉजिटिव- वर्तमान ग्रह स्थिति आपको अद्भुत शक्ति प्रदान कर रही है। इसका सदुपयोग करना आपकी क्षमता पर भी निर्भर करता है। आज कुछ धनदायक स्थितियां भी बनेगी, साथ ही इस समय बनाई गई योजनाएं निकट भविष्य में शुभ अवसर प्रदान करने वाली हैं।
नेगेटिव- विपरीत परिस्थिति में अपने गुस्से और आवेश पर काबू रखें। ध्यान रखें कि कोई पुराना मुद्दा उभरने से तनाव जैसा वातावरण बन सकता है। किसी नजदीकी संबंधी के विवाहित संबंधों में अलगाव आने की वजह से चिंता रहेगी। युवा वर्ग अपने करियर के प्रति ज्यादा ध्यान दें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में किसी कर्मचारी का नकारात्मक रवैया आपको परेशान कर सकता है। बेहतर होगा सभी फैसले खुद ही लें। कमीशन, कंसलटेंसी, कंप्यूटर के क्षेत्रों से जुड़े लोगों को आज महत्वपूर्ण उपलब्धि मिल सकती है।
लव- दांपत्य संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंधों में भी नजदीकी बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- पेट खराब होने की वजह से अपच और भूख ना लगने जैसी स्थिति रहेगी। आयुर्वेदिक इलाज इसके लिए उचित रहेगा।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1