कटनी GRP ने अमानवीयता की सभी हदें की पार दिखा घिनौना चेहरा:
दलित 15 वर्षीय बच्चे और उसकी दादी की बेरहमी से की पिटाई,
कमलनाथ बोले-कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार
जीतू पटवारी बोले दलित उत्पीड़न को सबसे बड़ा हथियार बना लिया
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दिए कार्यवाही के निर्देश
थाना जी.आर.पी कटनी के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मारपीट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेरे संज्ञान में आने पर तुरंत आज सुबह DIG Rail को जांच हेतु मौके पर भेजने का निर्देश दिया गया था। प्रारंभिक जांच अनुसार तत्कालीन थाना प्रभारी जी.आर.पी कटनी सहित एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित हो कि भविष्य में इस तरह के कदाचार की पुनरावृत्ति नहीं हो।
थाना जी.आर.पी कटनी के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मारपीट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेरे संज्ञान में आने पर तुरंत आज सुबह DIG Rail को जांच हेतु मौके पर भेजने का निर्देश दिया गया था। प्रारंभिक जांच अनुसार तत्कालीन थाना प्रभारी जी.आर.पी कटनी सहित एक प्रधान…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 29, 2024
झर्रा टिकुरिया में जीआरपी ने 15वर्षीय दीपराज और उसकी दादी कुसुम वंशकार के साथ बेरहमी से मारपीट की। यह घटना एक दलित परिवार के साथ हुई है, जिसमें पुलिस के छोटे-बड़े अधिकारियों ने कानून और संविधान को ताक पर रखकर अपनी ताकत का दुरुपयोग किया है। घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर सवाल उठाए हैं।
मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं।
सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।
pic.twitter.com/5e5wyuba4u— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 28, 2024
घटना का वीडियो एक्स पर पोस्ट कर कमलनाथ ने लिखा कि मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं। सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।
प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लिखा बीजेपी ने दलित उत्पीड़न को सबसे बड़ा हथियार बना लिया है!
#कटनी जीआरपी ने झर्रा टिकुरिया के 15 साल के बालक दीपराज, उसकी दादी कुसुम वंशकार को बेरहमी से पीटा! कानून/संविधान से बड़े पुलिस के छोटे-बड़े नुमाइंदों ने यह हरकत फिर एक दलित परिवार के साथ की है!@BJP4India ने दलित उत्पीड़न को सबसे बड़ा हथियार बना लिया है! @BJP4MP सत्ता भी… pic.twitter.com/evjOBEMp6h
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 28, 2024
सत्ता भी पिछड़े/आदिवासियों पर अत्याचार करने में कोई कसर बाकी नहीं रख रही है! राजनीतिक दुर्भावना का यह खेल बंद होना चाहिए!
बता दें कि यह वीडियो जी आर पी थाना प्रभारी के चेंबर पर लगे सीसीटीवी का है। जो की लगभग 6 महीने पहले ठंड का है। इधर, मामले का खुलासा होने के बाद एक बार फिर कांग्रेस ने बीजेपी हमला बोला है। हालांकि इस संबंध में बीजेपी की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक गुरुवार को कटनी प्रवास पर रहेंगे
कटनी में दलित परिवार के साथ हुई मारपीट से प्रभावित पीड़ित एवम उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया के अध्यक्ष श्री मुकेश नायक गुरुवार 29 अगस्त 2024 को कटनी प्रवास पर रहेंगे। श्री पटवारी और श्री नायक पूर्वाह्न 11:30 बजे भोपाल से सड़क मार्ग द्वारा कटनी के ग्राम झर्रा टीकुरिया लिए प्रस्थान करेंगे। श्री पटवारी और श्री नायक वहां पुलिस द्वारा एक दलित परिवार के 15 वर्षीय पोते दीपराज और उसकी दादी कुसुम बंशकार के साथ बेरहमी से मारपीट कर अधमरा किए जाने की घटना को लेकर पीड़ित एवम उनके परिजनों और स्थानीय रहवासियों से घटना की जानकारी लेंगे, उन्हें संबल प्रदान कर प्रशासन से न्याय की मांग करेंगे। घटना में दोषी व्यक्तियों एवं पुलिसकर्मियों पर करवाई करने के लिए प्रशासन को विवश किया जाएगा।
श्री पटवारी और श्री नायक उसी दिन शाम को कटनी से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
बहुत ही अमानवीय और शर्मसार करने वाली घटना है ऐसी घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे लोगों को नौकरी करने का कोई अधिकार नहीं है ऐसे लोगों को तत्काल प्रभाव से डिसमिस कर देना चाहिए