यह छोटा सा बच्चा 27 अगस्त को मंगलवार को बीना-कटनी रेलखण्ड के असलाना स्टेशन (दमोह स्टेशन के ठीक पहले) के रेलवे ट्रेक के पास घायल अवस्था में मिला था जिसको ज़िला चिकित्सालय दमोह में भर्ती कराया गया,, बच्चे के माता पिता का पता अभी तक नहीं लग पाया है एवं बच्चा भी अपना नाम ठीक से नहीं बता पा रहा शायद सोनू नाम उच्चारित कर रहा है एवं अपना पता माता पिता का नाम या अन्य कोई जानकारी देने में सक्षम नहीं है
अतः आप सभी से विनम्र अनुरोध है इस पोस्ट को शेयर करके व अपने परिचितों जानकारों से चर्चा करके इस मासूम से प्यारे से बच्चे को उसके माता पिता से मिलवाने में सहयोग प्रदान करें व जैसे ही यदि कोई जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस थाना कोतवाली दमोह मध्यप्रदेश के थाना प्रभारी श्री आनंद सिंह ठाकुर जी से संपर्क करें और इस पुण्य और नेक कार्य में सहभागी बनें
सम्पर्क सूत्र
9977696851
श्री आनंद सिंह ठाकुर
थाना प्रभारी
थाना कोतवाली दमोह मध्यप्रदेश