आज भौमवती अमावस्या के दिन सिद्ध योग, साध्य योग और पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र का शुभ संयोग के प्रभाव से मिथुन, सिंह और तुला राशियों के साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी।,आइए जानते है मंगलवार का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।
आज 3 सितंबर दिन मंगलवार को भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि सुबह 7 बजकर 26 मिनट तक रहेगी, उसके बाद भाद्रपद शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि लग जाएगी। मंगलवार शाम 7 बजकर 5 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा। देर रात 3 बजकर 11 मिनट तक पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा मंगलवार को भौमवती अमावस्या मनाई जाएगी। और यह तिथि को भौमवती अमावस्या के नाम से जाना जाता है। भौमवती अमावस्या के दिन सिद्ध योग, साध्य योग और पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का और भी महत्व बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, भौमवती अमावस्या के दिन बन रहे शुभ योग का फायदा मिथुन, सिंह और तुला राशियों को मिलने वाला है। इन राशियों की आज धन की आमद संतोषजनक रहेगी और लिए गए फैसलों से लाभ भी मिलेगा। मिथुन, सिंह और तुला राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति अनुकूल रहेगी और राम भक्त हनुमानजी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा, जिससे इन राशियों के साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी।आज चंद्रमा सिंह राशि पर संचार कर रहा हैं और राहुकाल दोपहर 03:27 से शाम 05:02 तक रहेगा जिससे मेष और वृषभ राशि वालों को नौकरी, बिजनेस में मेहनत के मुताबिक सफलता मिलेगी। कर्क राशि के नौकरीपेशा लोगों को विशेष अधिकार मिल सकते हैं, साथ ही काम भी बहुत बढ़ सकता है। धनु राशि वालों का रुका हुआ निजी काम पूरा हो सकता है। मकर राशि वालों के दिन की शुरुआत अच्छी खबर से होगी। बिजनेस में नए एग्रीमेंट भी हो सकते हैं। मीन राशि वालों को उधार दिया हुआ पैसा मिल सकता है। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा।
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज मंगलवार का दिन 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा……
*मेष* – पॉजिटिव- कोई नया संपर्क बनेगा, जो कि लाभदायक भी रहेंगा। आप का रहन-सहन तथा बोलचाल का तरीका दूसरों को आपकी तरफ आकर्षित करेगा। खास तौर पर महिलाओं के लिए आज का दिन उपलब्धि भरा रहेगा तथा हर परिस्थिति में उचित सामंजस्य बनाकर रखेंगी।
नेगेटिव- पारिवारिक व्यवस्था पर बाहरी लोगों का हस्तक्षेप ना होने दें। क्योंकि इस वजह से घर की सुख-शांति पर असर पड़ सकता है। युवा वर्ग ध्यान रखें कि जरा सी लापरवाही आपको आपके लक्ष्य से भटका सकती है। घर के बड़े सदस्यों की सलाह और मार्गदर्शन पर जरूर अमल करें।
व्यवसाय- नौकरी और बिजनेस में मेहनत के मुताबिक सफलता मिलेगी। आर्थिक मामलों में ज्यादा मनन-चिंतन करने की जरूरत है। अपनी योजनाएं सीक्रेट रखें। कामकाज को लेकर यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है।
लव- पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक रहेगी। प्रेम संबंधों में भी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखें।
स्वास्थ्य- स्वस्थ रहने के लिए उचित आराम भी लेना जरूरी है। कुछ समय ध्यान और मेडिटेशन में भी लगाएं।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 7
*वृषभ* – पॉजिटिव- लाभकारी समय है। उद्देश्य की पूर्ति होगी तथा अनुभवी लोगों के साथ भी बहुत कुछ बेहतर सीखने को मिलेगा। आज दौड़-धूप की अधिकता रहेगी परंतु सफलता मिलने की खुशी में आपके ऊपर थकान हावी नहीं होगी। कोई अटका हुआ पैसा भी वापस हो सकता है।
नेगेटिव- किसी भी सरकारी कार्य को लापरवाही की वजह से अधूरा ना छोड़े, क्योंकि किसी तरह की पेनल्टी लग सकती है। पैतृक संबंधी मामले का अभी और अधिक उलझने की आशंका लग रही है। दूसरों के व्यक्तिगत मामलों से भी खुद को दूर ही रखें।
व्यवसाय- व्यवसायिक व्यवस्था बेहतर होगी। कर्मचारियों का भी सहयोग रहेगा। प्रॉपर्टी संबंधी कामों में सफलता मिलेगी। व्यापार आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं बनेंगी और सफल रहेगी। नौकरी में लक्ष्य प्राप्त कर लेने से राहत मिलेगी।
लव- जीवनसाथी का सहयोग आपके लिए बहुत ही सुकून दायक रहेगा। आपसी संबंधों में भी नज़दीकियां आएगी। व्यर्थ के प्रेम संबंधों से दूर रहें।
स्वास्थ्य- किसी भी तरह का रिस्क लेना आपको मुसीबत में डाल सकता है। गिरने या चोट लगने की आशंका लग रही है। आज वाहन ना ही चलाएं तो उचित रहेगा।
भाग्यशाली रंग- आरेंज, भाग्यशाली अंक- 4
*मिथुन राशि वालों के लिए मंगलवार का उपाय———*
*विवादों से मुक्ति के लिए हनुमानजी के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लें और 11 परिक्रमा करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ और हनुमान मंत्रों का जप करें।*
पॉजिटिव- आज कोई खास प्रयोजन हल होने वाला है। किसी नजदीकी मित्र की सलाह आपको किसी परेशानियों से राहत दिलाएगी। विद्यार्थियों को भी शिक्षा व करियर से संबंधित दिक्कतों का समाधान मिलेगा। जिससे अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दे पाएंगे।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि ससुराल पक्ष के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्थिति ना बने और इसके लिए आपको ही उचित प्रयास करने होंगे। कंपटीशन की तैयारी कर रहे युवा अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें। आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी खास जानकारी मिल सकती है। महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात भी आपके व्यवसाय में सहायक साबित होगी। इनकम सामान्य रहेगी। अधिकारी आपके काम से खुश होंगे।
लव- भावुकता और मधुरता दांपत्य जीवन और प्रेम संबंधों में और अधिक नजदीकियां बढ़ाएंगी। घर में खुशहाली रहेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पित्त प्रकृति के लोग अपना विशेष ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
*कर्क* – पॉजिटिव- आपसी सामंजस्य से परिवार में चल रहा मनमुटाव दूर होगा। बच्चों के कामों में मदद करने से उनमें सुरक्षा की भावना आएगी। विचारों का आदान-प्रदान उन्हें कोई नई दिशा का सुझाव दे सकता है। कोई सरकारी मामला अटका हुआ है, तो कोई हल मिलेगा।
नेगेटिव- धन के मामले में सावधानी बरतनें की जरूरत है। इस बात का भी ध्यान रखें, कि किसी को भी बिन मांगे सलाह ना दें। वरना इसका खामियाजा आपको ही भुगतना पड़ सकता है। संतान का मनोबल बनाए रखने के लिए उनके साथ भी कुछ समय अवश्य व्यतीत करें।
व्यवसाय- कारोबार में कई तरह की संभावनाएं सामने आएंगी। पार्टनरशिप का विचार है तो देर ना करें, समय अनुकूल है। नौकरीपेशा लोगों विशेष अधिकार मिल सकती हैं, साथ ही कार्यभार बहुत बढ़ेगा।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। परिवार का कोई महत्वपूर्ण कार्य आपके मार्गदर्शन में पूर्ण होगा। प्रेम प्रसंग सुकून दायक रहेंगे।
स्वास्थ्य- बहुत अधिक व्यस्तता की वजह से थकान जैसी स्थिति अनुभव होगी। साथ ही गर्मी से भी अपना बचाव रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8
*सिंह राशि वालों के लिए मंगलवार का उपाय———–*
*आर्थिक उन्नति के लिए पांच मंगलवार तक मंदिर में ध्वजा चढ़ाएं और लाल गाय को रोटी खिलाएं।*
पॉजिटिव- कहीं पैसा उधार दिया है, तो उसकी वापसी संभव है। आप अपनी सोच व बुद्धिमत्ता से हर समस्या का हल प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे। किसी संत या अपने गुरु के सानिध्य में रहना आपको मानसिक शांति प्रदान करेगा। बच्चे आज्ञाकारी बने रहेंगे।
नेगेटिव- बहुत अधिक व्यावहारिक हो जाना संबंधों में खटास ला सकता है। कभी-कभी आपके अंदर अहम की भावना उत्पन्न होने से आपके बनते काम बिगड़ जाते हैं। इसलिए अपने स्वभाव मे सहजता बनाकर रखना अति आवश्यक है।
व्यवसाय- व्यवसाय में आपका काम करने का जोश और जज्बा बेहतरीन सफलता देने वाला है। सहकर्मी तथा अधीनस्थ कर्मचारियों का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। इस समय किसी भी गैर कानूनी काम करने से बचें। बुरी तरह फंस सकते हैं।
लव- पति-पत्नी के बीच में खट्टी-मीठी नोकझोंक हो सकती है। परंतु यही नोकझोंक बाद में आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत भी करेगी। सिर्फ एक दूसरे का सम्मान करें। प्रेम संबंध भी मधुर रहेंगे।
स्वास्थ्य- पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी में सुधार आएगा और आप अपने आपको पूर्ण स्वस्थ महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 2
*कन्या* – पॉजिटिव- आत्म अवलोकन करते रहे। आज आप बहुत भावुक होंगे। आपका दूसरों के प्रति सहयोग व मदद करना आपके मान-सम्मान को और अधिक बढ़ाएगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई में ज्यादा ध्यान लगेगा।
नेगेटिव- नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों का हस्तक्षेप रहेगा। जिसकी वजह से आपके बनते कार्यों में विघ्न भी आ सकता है।अपने स्वभाव में सहजता बनाकर रखें। सेविंग भी कुछ कम रहेगी। परंतु यह समय शांति से व्यतीत करने का ही है।
व्यवसाय- बिजनेस को लेकर सकारात्मक गतिविधियां होंगी, लेकिन अपने संपर्कों का दायरा बढ़ाने की जरूरत है। मीडिया तथा मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों को और अधिक समझने में समय लगाएं।
लव- घर के सदस्यों के साथ मौज मस्ती तथा मनोरंजन में समय व्यतीत होगा। लव पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का मौका बन सकता है।
स्वास्थ्य- शारीरिक रूप से कुछ कमजोरी रहेगी। अपने खान-पान के प्रति लापरवाही ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9
*तुला राशि वालों के लिए मंगलवार का उपाय———–*
*शुभ फलों की प्राप्ति के लिए लाल वस्त्र पहनें या लाल कपड़े पहनें। साथ ही हनुमानजी को गुड़ व चने का भोग लगाएं।*
पॉजिटिव- मिला-जुला दिन रहेगा। परिवार के लिए अपनी जिम्मेदारी समझें। इससे परिवार में खुशी रहेगी। घर बदलने की योजना है तो खुशखबरी मिल सकती है। किसी मांगलिक कार्य की योजनाएं बनेंगी। नेगेटिव- दूसरों की सलाह पर ध्यान देने की बजाय खुद की काबिलियत पर भरोसा रखें तथा लापरवाही से बचें। साथ ही अपने संपर्क सूत्रों का दायरा और अधिक विस्तृत करने की आवश्यकता है। किसी तरह की उधारी करनी पड़ सकती है। व्यवसाय- इस समय व्यवसाय संबंधी परेशानी चल रही है, तो अनुभवी के मार्गदर्शन से सुलझ जाएगी। नया काम शुरू न करें। स्टाफ से पेपर वर्क में गलती हो सकती है। सावधान रहें। सरकारी नौकरी में कार्यभार अत्यधिक रहेगा। लव- परिवार जनों के बीच आपसी सामंजस्य खुशनुमा व सुकून भरा रहेगा। परंतु प्रेम प्रसंगों में एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना रखें। स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर और डायबिटिक लोगों को रेगुलर चेकअप करवाना जरूरी है। साथ ही उचित आराम भी ले। भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 5
*वृश्चिक* – पॉजिटिव- फायदेमंद समय है। इसका उचित सम्मान करें। परिवारिक सदस्यों के साथ घर की सुख-सुविधा संबंधी गतिविधियों में सुखद समय बीतेगा। आप अपने किसी काम को नया रूप देने के लिए रचनात्मक गतिविधियों का सहारा लेंगे। जिसमें उचित सफलता भी मिलेगी।
नेगेटिव- संतान की किसी गतिविधि को लेकर चिंता रह सकती है। किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेना आपकी समस्या का हल निकाल लेगा। अत्यधिक व्यस्तता की वजह से घर पर आराम नहीं कर पाएंगे। अगर कोई कोर्ट केस संबंधी मामला है,तो आपसी सहमति से हल हो सकता है।
व्यवसाय- निजी वजह से व्यवसाय पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे। परंतु फिर भी फोन और संपर्कों के माध्यम से गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। नौकरी में फाइलें और पेपर वर्क को पूरा करने में ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है।
लव- घर में सभी सदस्य अपनी व्यक्तिगत कार्यों में व्यस्त रहेंगे। परंतु बड़े बुजुर्गों के सहयोग से घर की व्यवस्था उचित बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- कुछ समय अपने मनोनुकूल कार्यों के लिए भी जरूर निकालें। थकान और तनाव की वजह से शारीरिक कमजोरी रह सकती है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 8
*धनु* – पॉजिटिव- आपका रुका हुआ निजी काम पूरा हो सकता है। जिससे आप बहुत अधिक मानसिक शांति अनुभव करेंगे। पारिवारिक तथा आर्थिक गतिविधियों को सुलझाने में ही व्यस्तता बनी रहेगी। कठिन से कठिन कार्य में आप अपने दृढ़ निश्चय से पूरा करने की क्षमता रखेंगे।
नेगेटिव- समय अनुसार कोई भी निर्णय ले। जल्दबाजी और आवेश की वजह से आपकी व्यक्तिगत कार्यों में तथा संबंधों में रूकावट आ सकती हैं। करियर और व्यक्तिगत कार्यों में अपने अहम को आड़े ना आने दे। अन्यथा बनता हुआ काम बिगड़ जाएगा।
व्यवसाय- आपकी योग्यता और उचित कार्य प्रणाली के वजह से नई पार्टियों के साथ संपर्क बनेंगे तथा व्यवसाय स्थल पर कुछ नए अनुबंध मिलेंगे। जो कि आर्थिक दृष्टि से फायदेमंद भी साबित होंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए अभी स्थिति यथावत ही रहेगी।
लव- किसी भी असमंजस की स्थिति में परिवार जनों का सहयोग लेना आपके लिए सहायक रहेगा। प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की नकारात्मक बात से दूरियां आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- थोड़ी बहुत खांसी, जुकाम जैसी परेशानी महसूस हो सकती है। जरा सी सावधानी से बचाव संभव है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3
*मकर* – पॉजिटिव- दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार से होगी तथा सुकून से आप अपनी दिनचर्या व्यतीत करेंगे। कोई भी काम करने से पहले उसके बारे में गहराई से छानबीन अवश्य करें। इससे आपको उत्तम परिणाम मिलेंगे। आत्म चिंतन तथा मनन करने से अपनी ही उलझी हुई समस्याओं का समाधान मिलेगा।
नेगेटिव- किसी भी असमंजस की स्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से मनन करें। घर के किसी सदस्य के वैवाहिक जीवन में समस्या आने से तनाव रहेगा। इस समय धैर्य और संयम से परिस्थितियों को संभालने का प्रयास करें। बेहतर होगा कि बाहरी व्यक्तियों का अपने परिवार पर हस्तक्षेप ही ना होने दें।
व्यवसाय- बिजनेस में नए एग्रीमेंट हो सकते हैं। आपकी मेहनत और सूझबूझ से सभी काम व्यवस्थित रूप से संपन्न होते जाएंगे। पार्टनरशिप के कामों में पारदर्शिता रखें। वित्तीय मामलों में सुधार होगा। ऑफिस का माहौल यथावत ही रहेगा, धैर्य रखें।
लव- दांपत्य जीवन में आपसी सामंजस्य की कमी की वजह से तनाव रह सकता है। एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें तथा घर में भी मधुरता बनाए रखें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। खांसी, जुकाम तथा इंफेक्शन जैसी परेशानियां रहेगी।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 3
*कुंभ* – पॉजिटिव- दिनचर्या में कुछ परिवर्तन लाने के लिए अपनी रुचि पूर्ण कार्यों में भी समय व्यतीत करें। इससे आपको खुशी महसूस होगी। कोई मनोरंजक यात्रा संबंधी प्लानिंग भी हो सकती हैं। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में और अधिक मधुरता बढ़ेगी।
नेगेटिव- कभी-कभी आपका जिद्दी स्वभाव दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। इसलिए स्वभाव में थोड़ा लचीलापन लाना आवश्यक है। पारिवारिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आपका सहयोग होना बहुत जरूरी है।
व्यवसाय- बिजनेस में पैसों के लेनदेन में कागजी काम ध्यान से करें। इस समय पारदर्शिता रखना बेहद जरूरी है। गैर सरकारी कामों में दिलचस्पी लेने से नुकसान हो सकता है। युवाओं को नौकरी मिलने की संभावना है।
लव- पारिवारिक वातावरण कुछ व्यवस्थित रहेगा। व्यापार के साथ-साथ घर में भी समय देने की आवश्यकता है।
स्वास्थ्य- परंपरागत दिनचर्या को अपनाना स्वास्थ्य के लिए बहुत उचित है। असंतुलित खानपान की वजह से पेट दर्द व गैस की वजह से परेशान रहेंगे।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5
*मीन* – पॉजिटिव- परिवार में आपसी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे किसी की मध्यस्थता से दूर हो जाएंगे। घर में रिश्तेदारों के आगमन से चहल-पहल भरा माहौल रहेगा। कोई उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने से धन संबंधी परेशानी भी हल हो जाएगी।
नेगेटिव- कामकाज तथा परिवार के बीच सामंजस्य और तालमेल बनाकर रखना चुनौती रहेगा। अपने नजदीकी मित्रों व संपर्क सूत्रों के साथ संबंधों को और अधिक बेहतर बनाने की कोशिश करें। किसी संबंधी की समस्या के समाधान में आपको उसकी सहायता भी करनी पड़ सकती हैं।
व्यवसाय- कारोबारी विस्तार संबंधी कोई योजना हाथ में आएगी। पूरी एकाग्रता से उस पर कार्य करें। क्योंकि भविष्य में आप के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगी। साथ ही व्यवसाय में सहयोगियों की मदद से आप अपने कार्यों को बखूबी अंजाम देंगे।
लव- पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य रहेगा। प्रेम संबंधों में भी एक दूसरे के प्रति विश्वास और अधिक नजदीकी लाएगा।
स्वास्थ्य- नकारात्मक विचारों की वजह से तनाव रहेगा तथा शारीरिक क्षमता में भी कमी महसूस होगी। योगा और मेडिटेशन अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1