माह अगस्त में थाना क्षेत्र गुलगंज की पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना गुलगंज में आरोपी छोटू यादव के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत दुष्कर्म एवं जान से मारने की धमकी संबंधी धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य एकत्र किए गए थे। आरोपी कृत्य कर फरार हो गया था जिसकी तलाश थाना गुलगंज पुलिस द्वारा हर संभावित स्थानों में की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु ₹3000 के इनाम के उद्घोषणा की गई थी।
थाना गुलगंज पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी छोटू यादव निवासी ग्राम मंगवारी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया। अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुलगंज उप निरीक्षक गुरूदत्त शेषा , एसआई डीपी व्यास, प्रधान आरक्षक कैलाश राजपूत ,प्रधान आरक्षक प्रवेश तिवारी , प्रधान आरक्षक रूपेश, प्रधान आरक्षक राजाराम , आरक्षक भरत कुमार बेदी , आरक्षक सतीष , आरक्षक कृष्ण प्रताप सिंह , आरक्षक मुकेश, आरक्षक राहुल, आरक्षक शीलेन्द्र, आरक्षक कैलाश, आरक्षक चालक अवनीश की भूमिका रही।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए चैनल हेड मनेन्दु पहारिया की रिपोर्ट।