बैकडेट में कराई फुटबाल प्रतियोगिता
विकासखंडस्तरीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ी छात्र, छात्राओं के साथ अन्याय थमने का नाम नहीं ले रहा है, विगत दिनों संकरी गली के सँकरे मैदान में हुई, क्रिकेट प्रतियोगिता की चर्चारूपी आग ठण्डी भी नहीं हो पाई थी, कि खेल आयोजकों की मनमानी के एक और मामले का भण्डाफोड़ हुआ है, विकासखंड शिक्षा अधिकारी ईशानगर के कार्यालय के आदेश से छपे खेल कलैंडर के अनुसार 04 सितम्बर 2024 को अण्डर 14,17,19 वर्ष की आयु वाले खिलाड़ी छात्रों की फुटबाल प्रतियोगिता क्र.2 विद्यालय छतरपुर में होनी थी, परन्तु अण्डर 17 वर्ष के खिलाडियों की प्रतियोगिता गोपनीय रूप से 02 सितम्बर को करा ली गई, इसकी सूचना जिला के प्रत्येक विद्यालय को नहीं दी गई, जिससे निर्धारित तिथि 04 सितम्बर को आने वाले खिलाड़ी खेल से बंचित हो गए, ऐसा प्रतीत होता है कि आयोजक पूरी तरह से निरंकुश हैं।
यह भी प्रश्न उठता है कि प्रत्येक विद्यालय के खेल प्रभारी को पी.टी.आई. ग्रुप में क्यों नहीं जोड़ा गया? यदि खिलाड़ियों के भविष्य के साथ ऐसा खिलवाड होता रहा, तो ग्रामीण प्रतिभाएँ कभी आगे नहीं बढ़ सकतीं, आयोजकों के इस व्यवहार से खेल से बंचित खिलाड़ियों के पास आँसू बहाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.
सक्षम अधिकारियों से खिलाड़ी छात्र, छात्राओं ने जानना चाहा है कि आखिर उन्हें किस अपराध का दण्ड मिल रहा है । सभी प्रशासनिक अधिकारियों से न्यायार्थ उचित कार्यवाही की अपेक्षा है ।