कहीं आप भी तो नहीं खा रहे पैर से गूंथे हुए आटे का मोमोज? इस शख्स के ठेले पर रहती है ग्राहकों की भीड़, अब बनाने का तरीका देख कर देंगे उल्टी
बरगी में मोमोज विक्रेता का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में एक युवक मोमोज का आटा पैरों से गूंथता दिखाई दे रहा है
अगर आप या आपके घर में मोमोज खाने के शौकीन लोग हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि संस्कारधानी जबलपुर में कुछ मोमोज विक्रेता लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जिले के बरगी क्षेत्र में मोमोज विक्रेता द्वारा पैरों से आटा गूंथने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर बरगी पुलिस ने मोमोज बनाने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
जबलपुर में मोमोज के लिए पैरों से गूंथा जा रहा आटा, लोगों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांगदर असल, जबलपुर से लगे बरगी इलाके में मोमोज की दुकान चलाने वाले एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर छाया हुआ है. इस वीडियो में मोमोज बनाने वाला पैरों से मोमोज के आटे को गूंथता हुआ नजर आ रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके के लोग हैरत में पड़ गए. गांव के लोग मोमोज की दुकान चलाने वाले लोगों के खिलाफ लामबंद हो गए और इसकी शिकायत पुलिस में कर दी. ग्राम पंचायत बरगी की सरपंच से लेकर ग्रामीणों ने पुलिस थाने में दस्तक देकर शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए चैनल हेड मनेन्दु पहारिया की रिपोर्ट।








