*खजुराहो पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहीद प्रदीप पटेल को दी श्रद्धांजलि*…
खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिक्किम के पाक्योग में सेना के बाहन दुर्घटना में कटनी जिले के विजय राघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र हरदुआ कला निवासी प्रदीप पटेल को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इसके पूर्व खजुराहो एयरपोर्ट में मध्य प्रदेश शासन में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक ललिता यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या हरिओम अग्निहोत्री, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौरसिया, सहित कई वरिष्ठ भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री जी की अगवानी की ।
*बाइट सीएम*
खजुराहो एयरपोर्ट पर शहीद प्रदीप पटेल का पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर एवं राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई तत्पश्चात उनके पार्थिव शरीर मध्य प्रदेश के पैतृक गांव अंतिम संस्कार के लिए सेना के बाहन से रवाना हुआ, इस अवसर पर डीआईजी ललित शाक्यवार, जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहर, एसडीएम प्रखर सिंह, जनपद सीईओ राकेश शुक्ला, एसडीओपी सलिल शर्मा तथा प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए बमीठा खजुराहो से अभिषेक नामदेव की रिपोर्ट।








