थाना बिजावर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल की बरामद
आरोपी चोर प्रमोद रैकवार के विरुद्ध लूट, अवैध हथियार संबंधी अपराध पूर्व से दर्ज
बिजावर। माह जुलाई में फरियादी मोहित दुबे की ग्राम धर्मपुरा से मोटरसाइकिल चोरी संबंधी रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। खुफिया तंत्र सक्रिय किया गया था।
थाना बिजावर पुलिस को ग्राम देवरा के जंगल में कच्चे रास्ते पर संदेही के होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम देवरा के जंगल पर पहुंची संदेह के आधार पर संदेही से पूछताछ की गई एवं चोरी की गई मोटरसाइकिल जो संदेही के पास थी पुष्टि की गई। चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर चोरी करने वाले आरोपी प्रमोद रैकवार पिता खिल्लन रैकवार निवासी ग्राम पाटन थाना क्षेत्र बमीठा को अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्त प्रमोद रैकवार 3 वर्ष पूर्व एक लूट एवं अवैध हथियार संबंधी अपराध में पूर्व से लिप्त है।
अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बिजावर शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजावर उप निरीक्षक कमलजीत मावई, सहायक उप निरीक्षक किशुन लाल बेन, प्रधान आरक्षक बल्देव सिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह, आरक्षक अजय मिश्रा, आरक्षक अमित सिंह, आरक्षक वीरेन्द्र सिंह आरक्षक मुकेश की मुख्य भूमिका रही है।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए हरिओम अग्रवाल की रिपोर्ट।








