थाना कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड में बस हेल्पर के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपी बिल्ले उर्फ इजहार पर मारपीट एवं अवैध वसूली संबंधी 2 अपराध पूर्व से दर्ज
छतरपुर। 2 दिन पूर्व थाना कोतवाली में खजुराहो ट्रेवल्स के बस कंडक्टर भागचंद व बस हेल्पर सुनील गुप्ता से जबरदस्ती पैसे मांगने व ना देने पर हेल्पर की मारपीट, बचाव करने पर कंडक्टर के साथ भी गाली गलौज संबंधी रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में तीन आरोपियों के विरुद्ध नामजद अपराध पंजीबद्ध किया गया था। बस हेल्पर सुनील गुप्ता को चोट पहुंची थी व जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
घटनास्थल से एकत्रित साक्ष्य व साक्षियों के कथन अनुसार जबरदस्ती पैसे मांगने व ना देने पर मारपीट के प्रकरण के आरोपी बिल्ले उर्फ इजहार पिता अब्दुल जब्बार निवासी छतरपुर, सरदार पिता मनोहर सिंह निवासी छतरपुर को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी बिल्ले उर्फ इजहार पर मारपीट एवं अवैध वसूली संबंधी 2 अपराध पूर्व से दर्ज हैं।
अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है, शेष फरार आरोपी की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, उप निरीक्षक राहुल शुक्ला, प्रधान आरक्षक संदीप सिंह तोमर व पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए चैनल हेड मनेन्दु पहारिया की रिपोर्ट।








