मडदेवरा ग्राम में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर किया प्राणघातक हमला
बन्दूक से दो फायर कर बनाई दहशत
बकस्वाहा। छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मडदेवरा में अपराधिक चोर- बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है , ग्रामीण दहशत के शिकार बने रहते हैं। बीतीं 5-6 सितम्बर की दरमियानी रात को अज्ञात तीन – चार बदमाश रात के अंधरे में गांव के अभिलाष पटेरिया ( डब्बू ) के घर में लूट,चोरी तथा अप्रिय बारदात करने की नियत से घुसे , जब मकसद में नाकाम हुए तब बौखलाकर घर के मुखिया अभिलाष पटेरिया के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया । इस दौरान बदमाशों ने बन्दूक से दो राउंड फायर कर दहशत बनाने का प्रयास किया गया । जब पीड़ित की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग वहां पहुंचे तब बदमाश वहां से भाग चुके थे । घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद बकस्वाहा थाना के टी आई कृपाल मार्को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित के बयानों पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई एवं आपको बता दें कि घायल अभिलेश पटेरिया में बताया कि चोर तीन चार लोग थे जिनके हाथों में हथियार थे और बंदूक से दो फायर किए ।
लगातार क्षेत्र की सुरक्षा में सेंध लगा रहे बदमाश , पुलिस की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल
मडदेवरा ग्राम के लोग कर रहे बीट प्रभारी बदलने की मांग
क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और आपराधिक प्रवृत्ति के चोर बदमाश अब लूट चोरी के साथ साथ दहशत भी फैला रहे है । मडदेवरा ग्राम के लोग पुलिस की लचर व्यस्था से परेशान है और पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा रहे है , इस दौरान लोगो ने मडदेवरा बीट प्रभारी बदले जाने की मांग भी की है । अब देखना ये है कि पुलिस प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है ? और इस घटना के बदमाश अपराधी कब पुलिस गिरफ्त में आते हैं ?
🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा









