थाना सिविल लाईन पुलिस ने फर्जी फोन –पे एप से धोखाधड़ी करने वाले विधि विरुद्ध किशोर को पकड़ा
छतरपुर। दिनांक 05.09.24 को दुकानदार से ग्राहक बनकर आये हुए लड़के द्वारा सामान खरीद कर क्यूआर कोड स्कैन कर फर्जी ट्रांजैक्शन कर फर्जी रिसिप्ट दिखाकर फर्जीवाड़ा किया गया था। रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में भारतीय न्याय संहिता की धोखाधड़ी की धारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बारीकी से जांच की गई। इसी के द्वारा दूसरे दुकानदार के साथ भी इसी तरह की धोखाधड़ी की गई थी। एकत्रित भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही किशोर से पूछताछ की गई, पूछताछ पर बताया कि दुकान पर जाकर क्यू आर कोड स्कैन कर दुकानदार को ट्रान्जैक्सन मैसेज दिखा कर सामान ले लेता था।
उक्त किशोर से घटना मे प्रयुक्त मोबाईल फोन जप्त किया गया है। विधि विरुद्ध किशोर के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की जा रही है। उक्त घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन में एक फर्जी एप्लीकेशन इंस्टॉल किया हुआ है, जिसमें फर्जी ट्रांजैक्शन आईडी और UTR दर्शित होता है, इस फर्जी एप के स्त्रोत की तलाश, अन्य आरोपी की तलाश व मामले की विवेचना जारी है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में निरीक्षक बाल्मीक चौबे थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन एवं उनि. धर्मेन्द्र सिंह राजपूत आर. अजय सिंह आर. भूपत सिंह सराहनीय भूमिका रही है ।