छतरपुर पुलिस द्वारा बस यूनियन एवं संचालकों से की गई अपील
जारी निर्देशों का पालन नहीं करने पर की जाएगी कार्यवाही
छतरपुर पुलिस द्वारा जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ हेतु निरंतर तत्पर है, व्यवस्था में बिघ्न डालने वालों के विरुद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही भी की जा रही है। विगत दो दिवस पूर्व बस स्टैंड परिसर में बस कर्मचारियों के आपसी झगड़े पर आरोपियों पर अपराध पंजीबद्ध कार्यवाही भी की गई है।
आज बस स्टैंड परिसर में छतरपुर पुलिस द्वारा बस यूनियन के अध्यक्ष व बस संचालकों के साथ एक मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में उपस्थित बस यूनियन व बस संचालकों से छतरपुर पुलिस द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराया गया, निर्देशों का पालन करने हेतु अपील की गई।
* बस यूनियन एवं संचालक अपने कर्मचारियों पर नियंत्रण रखें, विवाद निर्मित ना हो पाए।
* बस निर्धारित नंबर अनुसार स्टैंड में लगवाएँ।
* बस यूनियन एवं बस संचालक बस ड्राइवर, कंडक्टर व हेल्पर यात्रियों के साथ अभद्रता से व्यवहार बिल्कुल ना करें, सकारात्मक भाषा शैली का प्रयोग करें। बस एजेंसी अपने एजेंटों को भी निर्देशों से अवगत कराएं।
* यात्री स्वतंत्र है स्वेच्छा से उसे चयनित बस में बैठने दें, दबाव न डालें, ना ही झूठी सुविधाओं का हवाला देकर प्रलोभन दें।
* शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप बस में प्राथमिक उपचार, अग्निशमन यंत्र एवं अन्य सुविधाएं होनी चाहिए।
* पूर्व में जारी किए गए पुलिस सहायता केंद्र, पुलिस कंट्रोल रूम, चाइल्ड हेल्पलाइन, निर्भया हेल्पलाइन सहित संबंधित संपर्क नंबर बस में अंकित होना चाहिए।
* ओवरलोड सवारी ना भरे, और ना ही बीच रोड मे या गलत साइड वाहन रोकें। निर्धारित किए गए स्थान में ही सड़क किनारे वाहन रोककर सवारी बैठाएं या उतारे। गलत दिशा वह अनियंत्रित गति से वाहन ना चलाएं।
इसके साथ-साथ छतरपुर पुलिस द्वारा बस यूनियन संचालक एवं बस एजेंसी से संपर्क नंबर साझा करते हुए यह अपील की गई कि बस स्टैंड परिसर या बस में अनावश्यक एकत्र होने वाले व्यक्ति संदिग्ध व्यक्तियों या अपराध करने की मंशा से घूम रहे संदेही के बारे में तत्काल सूचना देकर पुलिस को अवगत करावें।
बैठक में यातायात पुलिस, थाना कोतवाली पुलिस, पुलिस सहायता केंद्र बस स्टैंड से पुलिस अधिकारी बस यूनियन के अध्यक्ष, बस संचालक व बस एजेंसी के एजेंट उपस्थित रहे।