सच्ची-श्रद्धांजलि
पटवारी के पद पर नियुक्ति पत्र पाकर 7 परिवारों में लौटी खुशियां
कलेक्टर ने आवेदकों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपकर दिवंगत शासकीय सेवकों को दी श्रद्धांजलि
कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में जिले में श्रद्धांजलि के तौर पर दिवंगत शासकीय सेवकों के परिजनो को अनुकंपा नियुक्ति देने की तत्काल प्रक्रिया की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में छतरपुर जिला प्रशासन अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण करने में उदाहरण बनकर उभरा है। जहाँ नई ऊर्जा और सकारात्मक संकल्पों की राह से अनुकंपा नियुक्ति की उम्मीद लगाए चेहरों पर खुशियां बिखर रहीं हैं। कलेक्टर श्री जैसवाल के निर्देशन में जिले में अनुकंपा नियुक्ति के आवेदकों को बिना किसी परेशानी के आसानी से नियुक्तियां दी जा रही हैं। साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया को बहुत ही आसान किया गया है, जिससे आवेदकों को बहुत ही कम समय में अनुकंपा नियुक्ति मिल रही है। सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कलेक्टर ने आवेदक मीनाक्षी खरे, धनजंय सिंह वैश्य, राजेन्द्र कुमार अहिरवार,शीलम विश्वकर्मा, अभिषेक नायक, मोहित प्रजापति, नम्रता त्रिपाठी आवेदकों को पटवारी के पद पर नियुक्ति पत्र सौंपकर अच्छा काम करने की शुभकामनाएं दी। टी एल बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों के समक्ष दिवंगत आत्माओ को सच्ची श्रृद्धांजली अर्पित की गई।