100 साल पुरानी पीडब्ल्यूडी के जर्जर बिल्डिंग पर चली जेसीबी
अतिक्रमण नही हटा सका प्रशासन
छतरपुर। शहर के बीच बाजार में कोतवाली के पास जैन मंदिर के नजदीक पीडब्ल्यूडी विभाग की 100 साल पुरानी जर्जर बिल्डिंग पर सोमवार की दोपहर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी मशीन चलाकर बिल्डिंग को धराशाई किया गया साथ ही वहीं पास में कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया था जिसे भी मुक्त कराया गया। चूंकि यह बिल्डिंग बीच बाजार के पास में थी और उस बिल्डिंग तक पहुंचना कठिन काम था। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ के चलते किसी तरह से जेसीबी मशीन पहुंची और पीडब्ल्यूडी की जर्जर बिल्डिंग जिसमें पूर्व में खादी भंडार संचालित होता था उसे गिराया गया। एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि सागर में हुई घटना के बाद पूर्व में 46 जर्जर बिल्डिंगों को चिन्हित किया गया था जिन्हें गिराने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि आज जिस बिल्डिंग को गिराया गया वह करीब 100 साल पुरानी है और पूर्व एसडीएम अविनाश रावत के समय इस बिल्डिंग को गिराया जाना था। अभी और भी जर्जर बिल्डिंगों को गिराने का काम चलेगा। जो बिल्डिंगें मरम्मत लायक हैं उनकी मरम्मत कराई जा रही है। साथ ही जिन लोगों ने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है उनका कब्जा भी हटाया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी की 100 साल पुरानी इस बिल्डिंग पर जेसीबी चलाई गई उस बिल्डिंग के पास भी कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था जिसे भी हटाया जाना चाहिए था लेकिन नहीं हटाया गया।