मैगी खाने के शौकीन हो जाएं सावधान, पैकेट के अंदर से निकले कीड़े, पानी में डालते ही तैरने लगी इल्ली, Video देख कर लेंगे तौबा
यदि आप भी है मैगी खाने के शौकीन है तो सावधान हो जाइए, जी हां जबलपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक मैगी के शौकीन को सदमे में डाल दिया। जबलपुर के कटंगी के रहने वाले सिंगर ने कंज्यूमर फोरम में शिकायत दर्ज कराई है कि उसने एक दुकान से मैगी का पैकेट खरीदा और जब मैगी का पैकेट लेकर अपने घर पहुंचा तो गर्म पानी में मैगी को डालते ही मैगी से कीड़े निकल आए।
वहीं जब इस बात की शिकायत युवक ने दुकानदार से की तो उसने उसकी एक नहीं सुनी। जिसके बाद युवक सीधे कंज्यूमर फोरम पहुंच गए, जहां इसकी शिकायत की। युवक ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक कटंगी निवासी अंकित सेंगर ने एक दुकान से मैगी के कुछ पैकेट खरीदे थे। लेकिन घर जाकर जब मैगी बनाने शुरू की तो मैगी केअंदर कीड़े निकले। जिसे देखकर अंकित हैरान रह गया। अंकित ने वीडियो के साथ ऑनलाइन इसकी शिकायत कंज्यूमर फोरम में की है और उम्मीद है कि जल्द ही कार्रवाई होगी।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए चैनल हेड मनेन्दु पहारिया की रिपोर्ट।