आज सौभाग्य योग, शोभन योग और पूर्वाषाढ़ नक्षत्र का शुभ संयोग से मेष, कर्क, तुला, वृश्चिक और धनु राशियों को सुख सुविधाओं में इजाफा होगा और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।आइए जानते हैं आज शुक्रवार का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।
आज 13 सितंबर दिन शुक्रवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है सौभाग्य योग, शोभन योग और पूर्वाषाढ़ नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व भी बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, आज के दिन बन रहे शुभ योग का लाभ मेष, कर्क, तुला, वृश्चिक और धनु राशियों को मिलने वाला है। इन राशियों को अचानक से धन की प्राप्ति होगी और कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति अनुकूल रहेगी और विष्णु प्रिया माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलेगा, जिससे इन राशियों की सुख सुविधाओं में इजाफा होगा और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति भी मिलेगी। आज अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:49 से 12:37 रहेगा। राहुकाल सुबह 10:41 से 12:13 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा दिन रात गुरु की राशि धनु में संचार करते हुए मूल उपरांत पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र से गमन करेगे। चंद्रमा इस दौरान गुरु से षडाष्टक योग में होने की वजह से कई राशियों के लिए प्रतिकूल फलदायी होंगे जबकि मिथुन राशि के सरकारी नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। कर्क राशि वालों के बिजनेस के ज्यादातर काम बिना रुकावट पूरे होंगे। नौकरी में स्थान परिवर्तन होने की भी संभावना है। सिंह राशि के लोगों को बिजनेस में बहुत अच्छे मौके मिल सकते हैं। तुला राशि वालों का रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। प्रॉपर्टी के काम में सफलता मिलने के योग हैं। वृश्चिक राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। रुका हुआ इनकम सोर्स भी शुरू हो सकता है। महत्वपूर्ण अधिकार मिलने के योग हैं। कन्या राशि के नौकरीपेशा लोग अपने काम करने के तरीके में बदलाव करें। मीन राशि वालों के बिजनेस में रुकावटें आ सकती हैं। निवेश के लिए भी दिन ठीक नहीं है। इनके अलावा बाकी राशियों पर निम्न सितारों का मिला-जुला असर रहेगा।
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज शुक्रवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन……..
*मेष राशि वालों के लिए शुक्रवार के दिन का उपाय……….*
*शुक्रवार के दिन नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए पीपल के पेड़ के नीचे लोहे के बर्तन में जल, चीनी, दूध, घी मिलाकर पीपल की जड़ में डाल दें, ऐसा आप लगातार 21 शुक्रवार तक करते रहें।*
पॉजिटिव- मेष राशि के लोग अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सक्षम रहेंगे। इससे आपके सम्मान में वृद्धि होगी और नई उपलब्धियों पाने का रास्ता भी बनेगा। किसी काम के सिलसिले में यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है, जिसमें मनोरंजक गतिविधियां भी शामिल होंगी।
नेगेटिव- नजदीकी संबंधों को लेकर आप में शक की स्थिति बन सकती है। जिसका असर संबंधों पर पड़ेगा। इस समय निजी जीवन से जुड़े कामों में दिलचस्पी न लें। ये समय बहुत सूझबूझ से बीताने का है।
व्यवसाय- प्रभावशाली और अनुभवी लोगों के काम करने के तरीकों पर ध्यान दें। इससे आपको अहम जानकारियां मिलेंगी। आपने कारोबार में जो बदलाव का प्लान बनाया है, उस पर जल्दी अमल करें। ये बदलाव आपको अच्छे मौके देगा।
लव- थोड़ा समय परिवार वालों के साथ बीताने से परिवार में आपसी तालमेल और प्यार बना रहेगा। प्रेम प्रसंगों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- इस समय बदलते मौसम की मार आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकती है। इस समय स्वास्थ्य की रक्षा हेतु नियम का पालन करना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3
*वृषभ* – पॉजिटिव- घर में सुधार और रखरखाव संबंधी योजनाएं बनेंगी। इन पर जल्दी ही काम शुरू भी हो जाएगा। जनसंपर्क का दायरा भी बढ़ेगा और परिवार की जिम्मेदारियों को बखूबी निभा लेंगे।
नेगेटिव- आलस और सुस्ती की वजह से आपकी कार्यप्रणाली में मंदी भी आ सकती हैं। अपने प्रतिद्वंद्वियों गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। आपकी सफलता की वजह से कुछ लोग आपके प्रति जलन की भावना रख सकते हैं।
व्यवसाय- खासतौर से वर्किंग महिलाओं पर व्यवसायिक कामकाज का दबाव रहेगा। गतिविधियों में आ रही समस्याओं का समाधान मिलेगा। सोच-समझकर फैसले लें। सरकारी नौकरी में दिक्कतें आ सकती हैं।
लव- परिवार वालों के साथ भी थोड़ा समय जरूर बीताएं। युवाओं का विपरीत लिंगी दोस्त के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। दोस्ती और अधिक गहरी होगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी कोई पुरानी समस्या द्वारा उठ सकती है। इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना करें तथा अपने इलाज को डॉक्टर के परामर्श अनुसार करवाते रहें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 7
*मिथुन* – पॉजिटिव- प्रतिकूल परिस्थितियों में बदलाव होगा। थोड़ा समय परिवार वालों के साथ बीताने और बातचीत करने से कोई खास मामला सुलझ सकता है। भाइयों और रिश्तेदारों के बीच चल रहा विवाद निपट सकता है।
नेगेटिव- आप किसी कानूनी पचड़े में पड़ सकते हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना नुकसानदायक रहेगा। कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल अवश्य करें। बेहतर होगा कि इस समय कोई नया निर्णय नहीं ले।
व्यवसाय- बिजनेस में रुकावटें आएंगी। तनाव न लें और अपने कामों को योजना बनाकर करते जाएं। परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी। सरकारी नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने की संभावना है।
लव- वैवाहिक संबंध खुशनुमा रहेंगे। प्रेम संबंधों में भावनात्मक नजदीकी बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- खांसी-जुकाम तथा गले संबंधी किसी भी परेशानी को लापरवाही में ना लें और उचित इलाज लें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9
*कर्क राशि वालों के लिए शुक्रवार के दिन का उपाय …………….*
*धन संबंधित समस्या दूर करने के लिए शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करें। साथ ही सुबह शाम ‘ॐ श्रीं श्रीये नम मंत्र’ मंत्र का जप करें।*
पॉजिटिव- आपकी कोशिशों से कोई खास काम पूरा हो सकता है, लेकिन मतलब निकालने के लिए थोड़ा स्वार्थी होना भी जरूरी है। बदलाव संबंधी योजनाओं पर काम करने के लिए दिन अच्छा है। माता-पिता तथा वरिष्ठ जनों का भी सहयोग बना रहेगा।
नेगेटिव- पारिवारिक व्यवस्था पर ध्यान ना देने की वजह से परिवार जनों की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है। अपने गुस्से पर काबू रखें। कोई भी सरकारी कार्य निकलवाने के लिए अनैतिक गतिविधियों का सहारा ना लें। विद्यार्थी वर्ग को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है।
व्यवसाय- अधिकतर व्यवसायिक कार्य निर्विघ्न पूरे होते जाएंगे। अपनी योजना किसी से शेयर न करें, वरना कोई इनका फायदा उठा सकता है। सरकारी मामलों को समय रहते पूरा कर ले। नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है।
लव- आपसी सामंजस्य से गृहस्थी संबंधी कोई समस्या सुलझ जाएगी। विपरीत लिंगी मित्रों से मेल-मुलाकात के समय मर्यादा का ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार की वजह से पैरों में दर्द और थकान महसूस होंगे। उचित आराम भी जरूर ले।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5
*सिंह* – पॉजिटिव- किसी कार्य के लिए किए गए अथक प्रयासों के आज शुभ परिणाम मिलने वाले हैं और आप अपने अंदर अद्भुत आत्मविश्वास और आत्म बल महसूस करेंगे। मानसिक शांति और मनोबल बनाए रखने के लिए कुछ समय एकांत अथवा आध्यात्मिक स्थल पर जरूर लगाएं।
नेगेटिव- दिखावे के चक्कर में अधिक खर्च करने या कर्ज लेने से बचें। सोच-विचार में भी समय लगाने से उपलब्धियां आपके हाथ से निकल सकती हैं। अपने सामर्थ्य के अनुसार ही किसी का सहयोग करने का वादा करें।
व्यवसाय- बिजनेस में बहुत अच्छे मौके मिल सकते हैं। किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर प्लानिंग होगी। उससे संबंधित उचित जानकारियां भी मिल जाएंगी। व्यवसायिक गतिविधियां शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाएंगी। अपनी जिम्मेदारियों का भी निर्वहन बखूबी करेंगे।
लव- घर में शांति पूर्ण माहौल रहेगा। किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। यह संबंध प्रेम संबंधों में भी परिणित होने की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु अपनी दिनचर्या और खान-पान को व्यवस्थित रखना बहुत जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2
*कन्या* – पॉजिटिव- आज लोगों से मुलाकात के मौके बनेंगे। किसी विशेष मुद्दे पर लाभदायक विचार-विमर्श होंगे। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी कुछ समय लगाने से शारीरिक और मानसिक ऊर्जा बनी रहेगी।
नेगेटिव- कोई भी नई योजना बनाने के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है, इसलिए वर्तमान में ही अपना ध्यान रखें। भावनाओं में आकर आप कोई गलत कदम उठा सकते हैं। बेहतर होगा कि दिल की बजाय दिमाग से निर्णय ले।अपने महत्वपूर्ण वस्तुओं की देखभाल स्वयं करें।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियों में बाहरी लोगों का दखल न होने दें, वरना आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। फाइनेंस संबंधी कार्यों को आज स्थगित ही रखें। नौकरीपेशा लोगों को अपने काम करने के तरीके में बदलाव करना चाहिए।
लव- पति-पत्नी नकारात्मक परिस्थितियों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास करें। लव पार्टनर के साथ मुलाकात होगी।
स्वास्थ्य- कमजोरी और बदन दर्द की समस्या रहेगी। नियमित व्यायाम और योगा जरूर करें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 4
*तुला राशि वालों के लिए शुक्रवार के दिन का उपाय………….*
*परिवार में सुख-समृद्धि के लिए शुक्रवार के दिन घर के मुख्य द्वारा पर गुलाल छिड़क दें और फिर देसी घी का दो मुख वाला दीपक जलाएं। साथ ही श्रीसूक्त का पाठ करें।*
पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से जिस कार्य के लिए प्रयासरत थे आज वह किसी के सहयोग से संपन्न हो सकता है। कोई रुका हुआ कार्य अथवा जमीन-जायदाद संबंधी कार्य में सफलता मिलने के योग बने हुए हैं। किसी प्रियजन से मुलाकात आज के दिन को और अधिक खुशनुमा बनाएगी।
नेगेटिव- अपनी महत्वपूर्ण कागजात अथवा योजनाएं किसी से भी शेयर ना करें, वरना कोई इसका नाजायज फायदा उठा सकता है। छोटी सी गलती से पड़ोसियों के साथ वैचारिक मतभेद उत्पन्न होने की आशंका हैं। धैर्य और सहनशीलता बनाए रखने से समस्याओं का निदान मिलेगा।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी, लेकिन अपनी काम की क्वालिटी को और बेहतर बनाने की जरूरत है। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी व्यवसाय में फायदा रहेगा। नौकरीपेशा लोग अपने प्रोजेक्ट के प्रति पूरी तरह ध्यान दें। वरना अधिकारी वर्ग नाराज हो सकता है।
लव- दांपत्य संबंध सुखद और मधुरता पूर्ण रहेंगे। प्रेम संबंधों को विवाह में परिणित होने के लिए पारिवारिक सहमति मिलेगी।
स्वास्थ्य- अपनी लाइफ स्टाइल को व्यवस्थित रखें। एसिडिटी और कब्ज की वजह से स्वास्थ्य संबंधी और भी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 6
*वृश्चिक राशि वालों के लिए शुक्रवार के दिन का उपाय……………….*
*आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए माता लक्ष्मी को लाल सुहाग का सामान अर्पित करें और लक्ष्मी रक्षा कवच का पाठ करें। साथ ही काली चीटियों को शक्कर भी डालें।*
पॉजिटिव- कोई रुका हुआ आय का स्त्रोत पुनः शुरू होगा। ग्रह स्थिति अनुकूल बनी हुई है, इसका उचित सदुपयोग करें। धैर्य और शांति बनाकर रखने से आप अपने अंदर दोबारा नई ऊर्जा और ताजगी महसूस करेंगे।
नेगेटिव- यह भी ध्यान रखें, कि आपकी जल्दबाजी और लापरवाही की वजह से कुछ नुकसान भी हो सकता है। वक्त के अनुसार अपनी दिनचर्या में भी परिवर्तन लाएं। विद्यार्थियों को अपने किसी प्रोजेक्ट पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
व्यवसाय- व्यवसायिक प्रणाली बेहतर होगी। दिन की शुरुआत से ही अपने महत्वपूर्ण कार्यों की योजनाएं बनाना शुरू कर दें। इस समय अपना ध्यान कुछ नई गतिविधियों के प्रति भी लगाएं। कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी भी मिल सकती है।
लव- अविवाहित लोगों के लिए विवाह संबंधी उत्तम प्रस्ताव आ सकता है। प्रेमी-प्रेमिका को डेटिंग का अवसर मिलेगा।
स्वास्थ्य- घर के वरिष्ठ सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखें। अन्यथा स्थिति गंभीर हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3
*धनु राशि वालों के लिए शुक्रवार के दिन का उपाय…………….*
*आर्थिक उन्नति के लिए पांच लाल फूल और पांच हल्दी में लिपटी हुई कौड़ियां मां लक्ष्मी को अर्पित करें और विधिवत पूजा करें। इसके बाद उनको लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख दें। साथ ही श्रीसूक्त का पाठ करें और कमल का फूल अर्पित करें*
पॉजिटिव- समय अनुसार अपनी दिनचर्या में बदलाव लाने से आप कई तरह की समस्याओं से निजात पा लेंगे। किसी भी योजना को कार्य रूप देने से पहले उससे संबंधित उचित जानकारी हासिल करें, इससे आपको उचित सफलता मिलेगी। नजदीकी संबंधों तथा मित्रों के साथ मेल-मुलाकात के अवसर बनेंगे।
नेगेटिव- किसी निकट संबंधी के वैवाहिक जीवन में अलगाव की स्थिति आ सकती है। आपकी मध्यस्थता उनके लिए अनुकूल साबित होगी। इस समय आर्थिक स्थिति में कुछ परेशानियां आएगी, परंतु तनाव ना ले। जल्दी ही सब ठीक हो जाएगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ उतार-चढ़ाव रहेंगे, लेकिन सहयोगी और कर्मचारियों के सहयोग से समस्या हल भी हो जाएगी। व्यवसाय संबंधी कोई भी योजना बनाने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लेना जरूरी है। सरकारी नौकरी में अधिकारियों का दबाव रहेगा।
लव- घर में सुखद और व्यवस्थित माहौल रहेगा। युवा वर्ग की दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल सकती हैं।
स्वास्थ्य- ज्यादा तनाव लेने और सोचते रहने से गैस, एसिडिटी जैसी समस्या परेशान करेगी। ज्यादा गरिष्ठ और बाहरी खानपान लेने से परहेज रखें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 1
*मकर* – पॉजिटिव- अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर सावधान रहें। इससे फाइनेंस को लेकर होने वाली समस्या से बच जाएंगे। नजदीकी रिश्तेदारों के साथ गेट-टुगेदर का प्लान बनेगा, जिसमें मनोरंजन के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होगा।
नेगेटिव- बढ़ती जिम्मेदारियों से चिंतित होने की बजाय उन्हें सही ढंग से पूरा करें तथा खुद को मानसिक तौर पर मजबूत रखें। आपसी सामंजस्य में कमी की वजह से संबंधों के बीच कुछ तनाव भी बन सकता है। लेनदेन संबंधी मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है।
व्यवसाय- व्यवसाय में आपकी अच्छी छवि की वजह से मार्केट से आपको अच्छा ऑर्डर मिलने की संभावना है। लेकिन कर्मचारियों की गतिविधियों को नजरअंदाज करने से परेशानियां बढ़ेंगी। फूड डिलीवरी से जुड़े व्यवसाय में सतर्क रहने की जरूरत है। नौकरीपेशा लोगों को ट्यूर पर जाने का मौका मिल सकता है।
लव- घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा। अविवाहित लोगों को कोई रिश्ता आने संबंधी खुशखबरी मिल सकती है।
स्वास्थ्य- गैस व बादी वाली चीजों से परहेज करें। इन समस्याओं में आयुर्वेदिक इलाज लेना ज्यादा उचित है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5
*कुंभ* – पॉजिटिव- आज व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी। सभी कार्य सुचारू रूप से बनेंगे और परिवारिक सदस्यों का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। इससे आप भावनात्मक रूप से भी अधिक मजबूत रहेंगे।
नेगेटिव- व्यर्थ की घूमने-फिरने व मौज मस्ती में अपना समय व्यतीत ना करें। इसकी वजह से आपके काफी महत्वपूर्ण कार्य रुक सकते हैं। बच्चों के साथ कुछ समय जरूर व्यतीत करें तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने में अपना योगदान अवश्य दें।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्य प्रणाली और अंदरूनी व्यवस्था में बदलाव करने की जरूरत है। मशीनरी आदि से संबंधित व्यवसाय में बेहतरीन सफलता के योग बने हुए हैं। ऑफिस का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच कुछ तनाव जनक स्थिति बन सकती है। हालांकि दोपहर बाद संबंधियों अथवा मित्रों के आगमन से वातावरण सामान्य भी हो जाएगा।
स्वास्थ्य- ज्यादा तनाव लेने और अत्यधिक कार्यभार से बचें। शारीरिक और मानसिक थकावट महसूस हो सकते हैं।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 7
*मीन* – पॉजिटिव- समय अनुसार अपनी दिनचर्या में भी परिवर्तन लाएं। अपनी कार्यप्रणाली और व्यक्तित्व को निखारने के लिए किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी। प्रयासरत युवाओं को अपने करियर से संबंधित कोई समस्या का समाधान मिलने से सुकून और राहत रहेगी।
नेगेटिव- जल्दबाजी और ओवरकॉन्फिडेंस रखने जैसी आदत में सुधार लाएं। महत्वपूर्ण कार्य दिन की शुरुआत में ही निपटा लें। दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल हो सकती हैं। विद्यार्थी ऑनलाइन गतिविधियों में अपना समय नष्ट ना करें।
व्यवसाय- कारोबार में दिक्कतें और रुकावटें आ सकती हैं। कहीं निवेश करना भी उचित नहीं है। हालांकि सावधानी और मेहनत द्वारा जरूरत अनुसार कार्य होते जाएंगे। सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर अतिरिक्त ड्यूटी आ सकती हैं।
लव- परिवार जनों के आपसी सहयोग और तालमेल से पारिवारिक व्यवस्था मधुर बनी रहेगी। प्रेम प्रसंगों में प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- अपनी दिनचर्या और खान-पान के प्रति लापरवाही रखने से गैस, एसिडिटी आदि जैसी समस्याएं परेशान करेंगी।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 2