थाना कोतवाली पुलिस ने ज्वैलरी की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी मस्तान अली को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपी के पास से तीन सोने की चैन कीमत करीब 2 लाख जप्त
आरोपी के विरुद्ध पूर्व से चोरी एवं मारपीट की अपराध दर्ज
थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत माह फरवरी वर्ष 2024 में एक ज्वैलरी की दुकान विपुल ज्वैलर्स में चोरी संबंधी रिपोर्ट पर भारतीय दंड संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए बारीकी से भौतिक एवं तकनीकी एकत्र किए गए थे। विभिन्न मार्गो, चौराहा सहित अन्य स्थानों से सीसीटीवी फुटेज भी एकत्र किए गए थे। आरोपियों की तलाश निरंतर जारी थी।
ज्वेलरी की दुकान में आभूषण चोरी करने वाले आरोपी मस्तान अली पुत्र असगर अली उमर 45 साल निवासी अमन कॉलोनी निशांतपुरा भोपाल को गिरफ्तार कर अभीरक्षा में लिया गया। आरोपी के पास से तीन सोने की चेन कीमत करीब दो लाख रुपये बरामद किये गए हैं। आरोपी मस्तान अली पूर्व से अपराधों में लिप्त है, भोपाल जेल में निरुद्ध रहा है,आरोपी के विरुद्ध पूर्व से चोरी एवं मारपीट की अपराध दर्ज हैं। अभियुक्त को जेल दाखिल किया गया। शेष संपत्ति व अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर उपनिरीक्षक नंदकिशोर सोलंकी, उपनिरीक्षक राहुल शुक्ला, प्रधान आरक्षक अरविंद कुशवाहा, आरक्षक हेमंत, जुनैद अली, विकास खरे, कपेन्द्र घोष एवं पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।