भाजपा की सदस्यता न लेने पर युवक के साथ की मारपीट : युवक दहशत में
पुलिस से कार्यवाही की मांग
अब भाजपा की सदस्यता लेने के लिए लोगों से मारपीट भी की जा रही है।
छतरपुर जिले के देवगांव टोल प्लाजा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवक के भाजपा सदस्य ना बनने पर उसके साथ मारपीट कर दी। बीजेपी के कार्यकर्ताओं देवगांव टोल प्लाजा पर एनएचएआई के ड्राइवर के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवक को भाजपा का जबरदस्ती सदस्य बनाने की कोशिश की। व्यक्ति द्वारा भाजपा का सदस्य ना बनने के कारण उसकी मारपीट की गई।
छतरपुर जिले के देवगांव टोल प्लाजा पर मानवेंद्र सिंह यादव जो की एनएचएआई में वाहन चालक के पद पर कार्यरत है के साथ आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट कर दी गई। टोल प्लाजा में मानवेंद्र सिंह यादव के साथ हुई मारपीट के बारे में उसने मीडिया को बतलाया
*बाइट मानवेंद्र*
मानवेंद्र सिंह यादव एनएचएआई में वाहन चालक के रूप में कार्यरत है। वह जब देवगांव टोल प्लाजा पर कुछ कार्य कर रहा था इस वक्त करीब तीन चार लड़के उसके पास आए और उससे भाजपा की सदस्य लेने के लिए दबाव बनाने लगे मानवेंद्र सिंह द्वारा भाजपा की सदस्यता लेने से मना करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। पुलिस इस मामले में एनएचएआई के कैमरे की सहायता से अपराधियों को चिन्हित कर सकती है एवम उसे उक्त सभी अपराधियों की जानकारी भी मिल सकती है।
उक्त मारपीट के बाद मानवेंद्र सिंह यादव काफी डरा सहमा हुआ है।
एनएचएआई के अधिकारी इस घटना की जानकारी से देने से बचते नजर आ रहे है।
जनपथ दर्शन न्यूज़ चैनल के लिए हरिओम अग्रवाल की रिपोर्ट