लोकायुक्त में हुई थी 22 करोड़ के गबन की शिकायत
एएसपी लोकायुक्त ने घुवारा बैंक प्रबंधक से मांगी जानकारी
छतरपुर। लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा एक पत्र क्रमांक/विपुस्था/विवे/2452/24 सागर दिनांक 23/08/2024 द्वारा शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक घुवारा को पत्र लिखकर अवगत कराया कि आवेदक आरके शर्मा सेवा निवृत्त वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक छतरपुर द्वारा आरबी पटैरिया महाप्रबंधक, शाखा प्रबंधक घुवारा, समिति प्रबंधक तथा अध्यक्ष शाख सहकारी के विरूद्ध मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 में करीब 22 करोड़ के गबन एवं भ्रष्टाचार करने की शिकायत प्राप्त हुई है। उक्त शिकायत की जांच की जाना है। जांच के लिए लोकायुक्त के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कुछ बिंदुओं की जानकारी घुवारा सहकारी बैंक के प्रबंधक से मांगी है।
किन-किन बिन्दुओं की मांगी जानकारी
समिति घुवारा, सेवार, रामटौरिया, बमनौरा, भगवां, पनवारी एवं सरकना की 31 मार्च 2023 की स्थिति में कृषकों पर बकाया ऋण डिमांड सूचियां जिसमें ऋण वितरण का दिनांक, मूल ऋण की राशि एवं ब्याज राशि कृषकवार अंकित हो। सूचियों पर समिति प्रबंधक के हस्ताक्षर, स्पष्ट नाम व सील होना चाहिए। बिन्दु क्रमांक 2 के तहत शासन को प्रेषित कृषकवार 31 मार्च 2023 पर डिफाल्टर कृषकों की ऋण वितरण दिनांक, मूल ऋण एवं ब्याज सहित ब्याज माफी हेतु प्रेषित प्रमाणित सूचियां तथा शासन से प्राप्त कृषकवार ब्याज माफी राशि, सूचियां समिति प्रबंधक व शाखा प्रबंधक द्वारा प्रमाणित। बिन्दु क्रमांक 3 के तहत कृषकों के दिनांक 01/04/2018 से 31/03/2024 तक डीएमआर खाते की प्रमाणित प्रतियां जिसमें प्राप्त ब्याज माफी की राशि समायोजित की गई है। बिन्दु क्रमांक 4 में सभी सात समितियों के शासन को प्राप्त ब्याज माफी राशि जमा करने हेतु खोले गए चालू खाते की प्रमाणित प्रतियां, बिन्दु क्रमांक 5 के तहत मप्र शासन सहकारिता विभाग के आदेश दिनांक 12/06/2023 की कंडिका 2 अनुसार यूटिलिटी पोर्टल पर कृषकवार पंच किए गए डाटा का कृषकों के ऋण खातों/समिति रिकॉर्ड के आधार पर अग्रेषित करने के आशय के शाखा प्रबंधक एवं समिति प्रबंधकों के संयुक्त हस्ताक्षर जारी कर अपलोड प्रमाण पत्रों की प्रमाणित प्रतियां तथा प्रभारित ब्याज गणना पत्रक की प्रमाणित प्रतियां, बिन्दु क्रमांक 6 के तहत शासन द्वारा नियमित कृषकों के ब्याज ऋण मुक्त योजना में शासन द्वारा वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में शासन से प्राप्त कृषकवार ब्याज अनुदान की बैंक को प्राप्त राशि तथा समिति के खातों में जमा राशि की जानकारी साथ ही बिन्दु क्रमांक 7 के तहत मप्र शासन के आदेश दिनांक 11/05/2023 एवं 12/06/2023 के परिप्रेक्ष्य में समिति प्रबंधक, शाखा प्रबंधक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ब्याज माफी योजना में भूमिका क्या रही सभी की स्पष्ट जानकारी मांगी गई है।
कुटौरा के 20 आदिवासियों के नाम पर करोड़ों का खेल
ग्राम कुटौरा घुवारा समिति के अंतर्गत आता है। लेकिन सेवार समिति प्रबंधक द्वारा 20 आदिवासियों के नाम पर करोड़ों का खेल कर दिया। उनके नाम से बचत खाते खोल कर राशि निकाल ली गई। अब इन 20 आदिवासियों द्वारा इस बात की शिकायत की जा रही है। जांच का विषय तो यह है कि जब कुटौरा गांव घुवारा समिति के अंतर्गत आता है तो फिर सेवार समिति द्वारा यह भ्रष्टाचार का खेल कैसे किया गया।