सड़क दुर्घटना पर रिपोर्टिंग कर रहा था पत्रकार, खुद हो गया हादसे का शिकार, ई-रिक्शा ने मारी टक्कर : वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां सड़क दुर्घटनाओं एवं अवैध पार्किंग को लेकर रिपोर्टिंग कर रहा टीवी चैनल का एक पत्रकार खुद सड़क हादसे का शिकार हो गया। रिपोर्टर सड़क किनारे खड़े होकर लाइव रिपोर्टिंग कर रहा था, तभी एक ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
माढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक टीवी चैनल का रिपोर्टर पवन पटेल कुछ स्थानीय लोगों के साथ सड़क किनारे खड़े होकर सड़क दुर्घटनाओं को लेकर लाइव रिपोर्टिंग कर रहा था, तभी अचानक एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर आया और पहले उसने एक बाइक को चपेट में लिया फिर रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों को गंभीर चोटें आईं है।
*घटना CCTV फुटेज भी सामने आया है*
घटना के बाद तुरंत लोगों ने मौके पर पहुंचकर ई-रिक्शा चला रहे नाबालिग चालक को पकड़ लिया। इसके बाद उसी के ई-रिक्शा से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा दो दिन पहले का बताया जा रहा है, जिसका CCTV फुटेज अब सामने आया है।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए हरिओम अग्रवाल की रिपोर्ट।