हाईवा की टक्कर से लोडिंग आटो में सवार 7 की अकाल मृत्यु, 12 घायल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जबलपुर जिले की सड़क दुर्घटना पर किया दु:ख व्यक्त, मृतक यात्रियों के परिवार को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने के निर्देश
थाना मझगंवा अन्तर्गत 18-9-24 को शाम लगभग 4-40 बजे ग्राम नुंजी नुंजा हाईवे रोड पर लोडिंग आटो क्रमांक एमपी 20 एलबी 0237 मे पीछे से हाईवा क्रमांक एमपी 53 एचए 1986 ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मार दिया जिससे लोडिग आटो एवं हाईवा दोनों पलट गये तथा लोडिंग आटो मे सवार सभी निवासी प्रतापपुर के घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु सिहोरा अस्पताल भिजवाया गया है।
प्रारम्भिक पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि सभी प्रतापपुर से लोडिंग आटो में बैठकर मजदूरी करने बाहर जा रहे थे। हाईवा चालक मौके से फरार हो गया था जिसके सम्बंध में पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि हाईवा चालक ओंमकार द्विवेदी पैर में फैक्चर होने से जानकी रमण हॉस्पिटल में भर्ती है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर जिले के सिहोरा-मझगवां रोड पर ग्राम नूजी के पास लोडिंग ऑटो और ट्रक की टक्कर में 7 यात्रियों के असामयिक निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला प्रशासन को घायलों का समुचित उपचार कराने के लिए निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतकों के पीड़ित परिवार को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगतों की आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को असीम दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
सिहोरा- मझगंवा मार्ग पर ग्राम नुंजी के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों से सिविल अस्पताल सिहोरा पहुँचकर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने भेंट की और उनकी कुशलक्षेम जानी ,विधायक सन्तोष वरकडे, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एवं पूर्व विधायक दिलीप दुबे भी उनके साथ थे। इस मौके पर कलेक्टर दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों से भी मिले और उन्हें ढाँढस बंधाया । उन्होंने चिकित्सकों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिये ।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए चैनल हेड मनेन्दु पहारिया की रिपोर्ट।