थाना ओरछा रोड पुलिस ने दुष्कर्म के फरार ₹3000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
थाना क्षेत्र ओरछा रोड की पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना ओरछा रोड में आरोपी अरविंद अहिरवार के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के तहत दुष्कर्म एवं जान से मारने की धमकी संबंधी धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी कृत्य कर फरार हो गया था जिसकी तलाश थाना ओरछा रोड पुलिस द्वारा हर संभावित स्थानों में की जा रही थी।
*पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु ₹3000 के इनाम के उद्घोषणा की गई थी।*
थाना ओरछा रोड पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी अरविंद अहिरवार निवासी ग्राम पठापुर को ग्राम पठापुर से गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया एवं बाद मेडीकल परीक्षण के अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र यादव, उप निरीक्षक चम्पा अहिरवार, प्रधान आरक्षक अशोक पटेल, आरक्षक गुलाब खान, आरक्षक रज्जन लोधी, आरक्षक बृजलाल कुशवाहा, आरक्षक अरविंद यादव आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए चैनल हेड मनेन्दु पहारिया की रिपोर्ट।