थाना गढ़ी मलहरा क्षेत्र के ग्राम खौंप में 17 वर्ष पूर्व हुई हत्या के तीसरे आरोपी 10000 रुपये के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूर्व में दो आरोपी राजू रैकवार एवं हल्के रैकवार किए गए थे गिरफ्तार, आजीवन कारावास की काट रहे सजा।
थाना गढ़ी मलहरा क्षेत्र के ग्राम खौंप निवारी में 17 वर्ष पूर्व, माह मई वर्ष 2007 में विवाद कर आरोपियों द्वारा कुल्हाड़ी से हमला कर कल्लू की हत्या कर दी गई थी। थाना गढ़ी मलहरा में हत्या के आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
हत्या करने वाले दो आरोपियों हल्के रैकवार निवासी ग्राम दढ़त जिला महोबा उत्तर प्रदेश एवम राजू रैकवार निवासी ग्राम दढ़त जिला महोबा उत्तर प्रदेश
को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। *न्यायालय द्वारा दोनों अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया था।*
हत्या की घटना में सम्मिलित तीसरे आरोपी मुन्ना रैकवार पिता रामभरोसे रैकवार निवासी ग्राम दढ़त जिला महोबा उत्तर प्रदेश
की तलाश की जा रही थी।
*पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ₹10000 के इनाम की उद्घोषणा की गई थी।*
पुलिस टीम द्वारा हत्या में सम्मिलित तीसरे आरोपी जो पता बदलकर विभिन्न स्थानों में रह रहा था, की तलाश हर संभावित स्थानों में की जा रही थी। आरोपी के ग्राम बंधवा थाना मुस्करा जिला हमीरपुर में रहने की सूचना प्राप्त हुई। खुफिया तंत्र सक्रिय किया गया था। *पुलिस टीम ने भेष बदलकर हत्या में सम्मिलित तीसरे आरोपी ₹10000 के इनामी बदमाश मुन्ना रैकवार पिता रामभरोसे निवासी ग्राम दढ़त जिला महोबा हाल निवासी ग्राम बंधवा थाना मुस्करा जिला हमीरपुर को उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश की सीमा से* गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया, अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ी मलहरा निरीक्षक डीके सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र रोहित, उप निरीक्षक अजीत टोप्पो, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह सेंगर, प्रधान आरक्षक जनक सिंह, प्रधान आरक्षक रामलाल, प्रधान आरक्षक सत्येंद्र त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक प्रहलाद, आरक्षक धर्मेंद्र चतुर्वेदी व पुलिस टीम की भूमिका रही.
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए चैनल हेड मनेन्दु पहारिया की रिपोर्ट।