- ग्राहक पंचायत ने लगाए सीएमएचओ मुर्दाबाद के नारे
#छतरपुर
#छतरपुर। #अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के द्वारा चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के लिए पिछले 6 माह से आंदोलन चलाया जा रहा है और प्रशासन को जागरूक किया जा रहा है कि चिकित्सा सेवाएं सुदृढ़ हो ताकि किसी की अकाल मौत न हो। ग्राहक महापंचायत के प्रांत संगठन मंत्री गौरव सिंह भदौरिया और विभाग संयोजक शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि अभी प्रशासन को जागरूक किया जा रहा है यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो पूरे जिले में आंदोलन किया जाएगा और समाज को भी जागरूक किया जायेगा। यह केवल शांतिपूर्ण धरना था। चिकित्सा सेवाओं में प्रशासनिक लापरवाही को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक मृत्यु को लेकर यह कदम उठाया गया है। चार माह में रिपोर्ट तैयार हो सकी है। आधे घंटे की लापरवाही मेें एक परिवार ने अपनी बहू खो दिया। जिस पर 6 माह बाद एफआईआर हो सकी। भदौरिया ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और आंदोलन होगा।
जनपथ दर्शन न्यूज़ चैनल के लिए हरिओम अग्रवाल की रिपोट