एनएच में गौवंश मिलने पर महिला सचिव पर गिरी निलंबन की गाज
रिपोट – हरिओम अग्रवाल
छतरपुर। फोरलेन में पिछले दिनों भारी संख्या में गौवंश की ट्रक से कुचल कर मौत होने पर जिला कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जहां एनएचएआई के अधिकारियों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा था वहीं ग्राम पंचायतों के सचिवों को गौवंश को सडक़ों से हटा कर गौशालाओं में सिफ्ट करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अधिकांश ग्राम पंचायतों के सचिव कलेक्टर के इस आदेश की अवहेलना कर रहे थे। जिला मुख्यालय से नजदीक सागर रोड पर स्थित ढडारी जीता जागता उदाहरण था। ढडारी में भारी संख्या में गौवंश एनएच पर बैठा मिल रहा था। इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। इसकी जानकारी जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह परिहार को लगी तो उन्होंने इस मामले में ग्राम पंचायत ढडारी की महिला सचिव सोनाली अग्रवाल तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह भी जानकारी मिली है कि ग्राम पंचायत ढडारी में पंचायत द्वारा निर्मित कराई गई गौशाला में भी भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिली। वहां कोई सुविधा गौवंश के लिए नहीं थी। इन्हीं कारण से ग्राम पंचायत की सचिव सोनाली अग्रवाल को निलंबित किया गया। अगर प्रशासन द्वारा इसी तरह की कार्यवाही एनएच और फोरलेन के आसपास स्थित ग्राम पंचायतों के सचिवों पर की जायेगी तो हो सकता है कि सडक़ों पर बैठने वाले गौवंश की अकाल मौत और दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा।