पलयन पुरवा प्राथमिक शाला में अनेक अव्यवस्थाएं
सरपंच की तानाशाही सामुदायिक स्वच्छता परिसर ताले में कैद
प्रशासन को दिखा रहा ठेंगा बच्चे हो रहे परेशान
छतरपुर। जनपद शिक्षा केंद्र छतरपुर के अंतर्गत पनौठा संकुल में आने वाली शासकीय प्राथमिक शाला पलयन पुरवा अनेक समस्याओं से जूझ रही है। लेकिन इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिससे बच्चों के साथ-साथ वहां के स्टाफ को भी परेशानी हो रही है।
शौचालय में बंद ताला
ग्राम पंचायत धौरी के सरपंच द्वारा शाला परिसर में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण वर्ष 2023-24 में कराया गया था। ताकि बच्चों को सुविधा मिल सके लेकिन सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण होने के बाद सरपंच ने ताला डाल दिया है। जिससे बच्चे सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
किचन सेड अनुपयोगी
प्राथमिक शाला पलयन पुरवा में जो किचन सेड पूर्व में बनाया गया था वह इन दिनों अनुपयोगी साबित हो रहा है क्योंकि किचन सेट की हालत खस्ता हो गई है। क्योंकि उसमें जगह-जगह से पानी का रिसाव हो रहा है। इस कारण इस किचन सेड का उपयोग नहीं हो पा रहा है।
बाउंड्री बॉल न होने से बच्चों को खतरा
प्राथमिक शाला पलयन पुरवा जो देरी से पनौठा रोड पर है और रोड के किनारे यह शाला होने से बच्चों को हमेशा खतरा बना रहता है। प्राथमिक शाला में बाउंड्री बॉल बनाए जाने की आवश्यकता है क्योंकि मुख्य सडक़ से दिनभर वाहनों का आवागमन होता है जो बच्चों के लिए खतरा बना रहता है। वहां के स्टाफ ने कंटरजेंसी मद से पाइप लगाकर जाली लगवा दी है लेकिन बाउंड्री बॉल की सख्त जरूरत है।
इनका कहना
मैं कल ही वहां जाकर व्यवस्थाओं को देखूंगा और शौचालय का ताला सरपंच से बात कर खुलवाया जायेगा। बाउंड्री बॉल व किचन शेड का निर्माण जिला पंचायत के माध्यम से होगा।
अरुण शंकर पांडेय, डीपीसी छतरपुर