थाना नौगांव पुलिस ने कोचिंग की छात्राओं को वितरित किए नारी सशक्ति कार्ड, महिला सुरक्षा प्रावधानों की दी जानकारी
“मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के तहत किया जागरूक
जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, बस स्टैंड,पार्क, रेलवे स्टेशन तथा आवागमन हेतु मार्गों में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस बल तैनात है। छतरपुर पुलिस द्वारा जारी किए गए *नारी सशक्ति कार्ड* ( महिला पुलिस थाना, कंट्रोल रूम, निर्भया मोबाइल, पुलिस अधीक्षक के संपर्क नंबर अंकित हैं, साथ ही संबंधित पुलिस कार्यालय एवं अधिकारियों के नंबर स्कैनिंग करने पर प्रदर्शित होते हैं) वितरण किया जा रहा है। जिले के सभी महिला पुलिस अधिकारी भ्रमण पर हैं, छात्राओं, रहवासी कॉलोनी, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं से संवाद किया जा रहा है।
थाना नौगांव पुलिस द्वारा नौगांव कस्बे के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में जाकर छात्राओं से वार्ता की गई, नारी सशक्ति कार्ड वितरित किया गया एवं सुरक्षित परिवेश का एहसास कराया गया। साथ ही पुलिस मुख्यालय के “*मैं हूं अभिमन्यु*” अभियान के अंतर्गत जनजागरूक किया गया, इस अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं एवं बालक/बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों में कमी लाने एवं लडके/लडकियों को समान अवसर प्रदान करना, समाज के हर स्तर पर व्याप्त लिंगभेद को समाप्त करना एवं आज के पुरुष को सभ्य समाज के निर्माण हेतु रुढिवादी धारणाओं एवं पूर्वाग्रहों के चक्रव्यूह को तोडते हुये महिलाओं के विकास व सह-अस्तित्व का सहभागी बनाना है।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए चैनल हेड मनेन्दु पहारिया की रिपोर्ट।