आज नवरात्र के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी के साथ कला योग, बुधादित्य योग और चित्रा नक्षत्र का शुभ संयोग से मेष, सिंह, कन्या, मकर और कुंभ राशियों के लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे और लक्ष्मी माता की कृपा से होगा धन लाभ,आइए जानते हैं आज शुक्रवार का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है
मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है और इस दिन देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है ब्रह्मचारिणी का अर्थ है ब्रह्मचर्य का पालन करने वाली. चित्रा नक्षत्र की ऊर्जा भी एकाग्रता और ज्ञान प्राप्ति से जुड़ी होती है, जो देवी ब्रह्मचारिणी के स्वरूप से मेल खाती है । नवरात्र के दूसरे दिन कला योग, बुधादित्य योग और चित्रा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व और भी बढ़ गया है वैदिक ज्योतिष के अनुसार, नवरात्रि के दूसरे दिन बन रहे शुभ योग का लाभ मेष, सिंह, कन्या, मकर और कुंभ राशियों को मिलेगा। इन राशियों के लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे और विवाह योग्य जातकों के लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे। मेष, सिंह, कन्या, मकर और कुंभ राशियों के साथ राशिफल में कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा, आज अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11:51 से दोपहर 12:38 मिनट तक और राहु काल- सुबह 10:47 से दोपहर 12:15 मिनट तक रहेगा और चंद्रमा तुला पर संचार कर रहा हैं, जहां पहले से ही शुक्र ग्रह विराजमान हैं, इस तरह चंद्र और शुक्र की युति से कला योग का निर्माण हो रहा है जिसके प्रभाव से आज कर्क राशि वालों के बिजनेस में रुका काम दोबारा शुरू हो सकता है। सिंह और मीन राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। वृश्चिक राशि के बैंकिंग सेक्टर में काम कर रहे लोगों के लिए अच्छा दिन है। धनु राशि के लोगों को रुका पैसा मिल सकता है। वहीं, मेष राशि के लोग बिजनेस में सावधानी से लेनदेन करें। तुला राशि के लोग बिजनेस में महत्वपूर्ण फैसले लेना चाहते हैं तो, आज न लें। दिन ठीक नहीं है। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा
डॉ चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज शुक्रवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…….
*मेष राशि वालों के लिए शुक्रवार के दिन का उपाय………….*
*आर्थिक उन्नति के लिए पांच लाल फूल और पांच हल्दी में लिपटी हुई कौड़ियां मां लक्ष्मी को अर्पित करें और विधिवत पूजा करें। इसके बाद उनको लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख दें।*
पॉजिटिव- राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के लिए सम्मान जनक स्थितियां बनेंगी। सभी कार्य सुचारु रूप से संपन्न होते जाएंगे। तकाजा करने पर फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है। कुछ समय एकांत अथवा धार्मिक गतिविधियों में व्यतीत करने से सुकून और शांति मिलेगी।
नेगेटिव- किसी संबंधी के साथ मामूली से बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। इसलिए सतर्क रहें और अपनी वाणी में भी मधुरता बनाकर रखें। विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई की अपेक्षा फालतू गतिविधियों पर अधिक ध्यान देंगे। खर्चों की अधिकता बनी रहेगी।
व्यवसाय- बिजनेस में लेनदेन करते समय उधारी न करें। लापरवाही से कोई काम बिगड़ सकता है, लेकिन धैर्य रखें। जल्दी ही समय की चाल आपके अनुकूल होगी।
लव- पति-पत्नी के बीच सामंजस्य पूर्ण सुखद संबंध रहेंगे तथा घर में भी सकारात्मक वातावरण बना रहेगा।
स्वास्थ्य- गैस और एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है। हल्का और सुपाच्य भोजन लें। व्यायाम जरूर अपनी दिनचर्या में शामिल रखें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 9
*वृषभ* – पॉजिटिव- परिस्थितियों के अनुसार खुद में बदलाव लाने से मनोबल बढ़ेगा तथा कार्य भी आसानी से संपन्न हो जाएंगे। पारिवारिक अथवा पैतृक संबंधी कोई मसला हल हो सकता है। मीडिया अथवा संपर्क सूत्रों के माध्यम से कोई विशेष जानकारी मिलेगी, जो भविष्य में लाभदायक साबित होगी।
नेगेटिव- किसी पर बिना सोचे-समझे विश्वास करने से आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। घर के वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग मनोनकुल परिणाम ना मिलने पर मायूस ना हो तथा अपने मेहनत को और बढ़ाएं।
व्यवसाय- व्यवसाय में आपको अपनी मेहनत और लगन के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे, लेकिन नए काम की शुरुआत में सावधानी रखने की जरूरत है। स्टाफ तथा कर्मचारियों की सलाह पर भी जरूर ध्यान दें। नौकरी में अधिकारी के सहयोग से आप अपना टारगेट पा सकते हैं।
लव- घर के सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे तरीके से निभाएंगे, जिससे सुखद वातावरण बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नज़दीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- बीपी व शुगर के मरीजों को संतुलित खानपान रखने की जरूरत है। थकान और कमजोरी जैसी परेशानी से राहत पाने के लिए खुश और मस्त में रहे।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8
*मिथुन* – पॉजिटिव- आज पिता या पिता समान किसी व्यक्ति की कृपा से आपकी कोई अभिलाषा पूरी होने वाली हैं। जरूरतमंद लोगों की मदद करने से सुकून मिलेगा। सामाजिक गतिविधियों में भी व्यस्तता रहेगी। परिवार के लोगों के साथ घर संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में समय बीतेगा।
नेगेटिव- किसी रिश्तेदारी से संबंधित कोई अप्रिय समाचार मिलने से मन कुछ व्यथित रहेगा और इसका असर आपके व्यक्तिगत जीवन पर भी पड़ सकता है। इसलिए अपना मनोबल बनाए रखें। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपनी पढ़ाई और करियर को लेकर ज्यादा फोकस रहे।
व्यवसाय- बिजनेस में इनकम और खर्चे, दोनों में संतुलन रखना जरूरी होगा। नई योजनाओं को अंजाम देते समय उचित सोच-विचार अवश्य करें। सरकारी नौकरीपेशा लोग किसी क्लाइंट की वजह से मुश्किल में आ सकते हैं। कोई कार्यवाही हो सकती है।
लव- घर में शांति पूर्ण माहौल रहेगा। परिवार जनों अथवा जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल और आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ रहेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ ज्यादा थकान की वजह से कमजोरी महसूस हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- गहरा पीला, भाग्यशाली अंक- 3
*कर्क* – पॉजिटिव- आज दिन कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी मांगलिक गतिविधि को लेकर चर्चा रहेगी और सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेंगे। युवाओं को करियर से संबंधित इंटरव्यू में सफलता मिलेगी। किसी खास मित्र से मुलाकात होगी।
नेगेटिव- खराब उपकरणों के सुधार में विलंब ना करें, हालांकि बढ़ते खर्चे भी परेशान करेंगे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। अपनी इच्छा के विपरीत किसी मित्र की मदद भी करनी पड़ सकती हैं।
व्यवसाय- कोई रुका हुआ व्यवसायिक काम दोबारा शुरू हो सकता है। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी व्यवसाय के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है, इसलिए पूरी तरह प्रयासरत रहे तथा उपलब्धियों को हाथ से निकलने ना दे। ऑफिस के किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में सफलता मिलेगी।
लव- घर में खुशनुमा माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से एलर्जी जैसी दिक्कत रहेगी। पॉल्यूशन और भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 5
*सिंह राशि वालों के लिए शुक्रवार के दिन का उपाय……………..*
*शुक्रवार को लाल रंग के कपड़े में सवा किलो साबुत चावल अपने हाथ में रख लें और फिर पांच माला ‘ॐ श्रीं श्रीये नम मंत्र’ का जप करके पैसे रखने वाले स्थान पर रख दें।*
पॉजिटिव- आपकी अपने काम के प्रति एकाग्रता बनी रहेगी और कुछ विशिष्ट व्यक्तियों का सहयोग आपके लिए लाभदायक परिस्थितियां बनाएंगे। आज ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। परंतु समय का भरपूर सदुपयोग करना आपकी कार्य क्षमता पर भी निर्भर करता है।
नेगेटिव- दूसरों से सहायता की उम्मीद करने की बजाय अपनी काबिलियत पर ही भरोसा रखना जरूरी है। इस समय कुछ भविष्य संबंधी योजनाएं अधर में लटक सकती हैं। कोई दोस्त व रिश्तेदार आपकी भावनाओं का गलत फायदा उठा सकता है।
व्यवसाय- व्यवसाय में अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन में काम करने से आपको बेहतरीन नतीजे मिलेंगे। फाइनेंस संबंधी कार्यों को अधिक महत्व दें। नौकरीपेशा लोग अपने कामों को लेकर ज्यादा सावधान रहें, कोई इंक्वायरी आदि की संभावना बन रही है।
लव- परिवारजनों तथा जीवन साथी की सलाह व सहयोग आपके लिए लाभदायक रहेंगी। प्रेम प्रसंग में भावनात्मक नज़दीकियां और अधिक पड़ेंगी।
स्वास्थ्य- थकान हावी रहेगी। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5
*कन्या राशि वालों के लिए शुक्रवार के दिन का उपाय……………*
*नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए पीपल के पेड़ के नीचे लोहे के बर्तन में जल, चीनी, दूध, घी मिलाकर पीपल की जड़ में डाल दें, ऐसा आप 21 शुक्रवार तक करते रहें*
पॉजिटिव- घर के वरिष्ठ लोगों के सानिध्य और मार्गदर्शन से कोई खास कार्य संपन्न होगा और फाइनेंस से संबंधित समस्याओं का भी हल मिलेगा। किसी नजदीकी संबंधी के साथ मतभेद दूर होने से संबंधों में सुधार आएगा तथा सुकून और राहत भरा माहौल रहेगा।
नेगेटिव- किसी अपरिचित व्यक्ति का अपने व्यक्तिगत मामलों में हस्तक्षेप ना करने दें। पारिवारिक मामलों में कोई भी फैसला लेते समय जोश की बजाय होश से काम ले। कोई कार्य अपने मन मुताबिक तरीके से पूरा ना होने पर अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें, तनाव लेने से परिस्थितियां बिगड़ ही सकती हैं।
व्यवसाय- अभी वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान देने की जरूरत है। मशीनरी आदि से संबंधित कारोबार में अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है। फाइनेंस से जुड़े व्यवसाय में कोई भी गैरकानूनी कार्य ना करें। नौकरी में प्रोजेक्ट में किसी गलती की वजह से अधिकारी वर्ग नाराज हो सकता है।
लव- पति-पत्नी का एक दूसरे के प्रति विश्वास संबंधों को मजबूत बनाए रखेगा। प्रेम संबंधों में आगे बढ़ने से पहले उचित सोच-विचार कर ले, उसके बाद कोई निर्णय ले।
स्वास्थ्य- एसिडिटी और कब्ज की वजह से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बढ़ेंगी। महिलाओं को भी हार्मोन संबंधी दिक्कत आ सकती है, तुरंत इलाज ले।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 4
*तुला* – पॉजिटिव- अति व्यस्तता के बोझ से आज राहत मिलने वाली है। जिससे आप अपने मन मुताबिक गतिविधियों पर भी ध्यान दे पाएंगे। संतान की किसी उपलब्धि को देखकर मन में प्रसन्नता रहेगी तथा उसका मनोबल बढ़ाने में आपका विशेष योगदान भी रहेगा।
नेगेटिव- मित्रों से संबंधित कोई जिम्मेदारी आप पर आ सकती है, जिससे आप ठीक से निभा पाने में दिक्कत महसूस करेंगे। बहुत अधिक भावुकता तथा उदारता पर संयम रखें। क्योंकि कोई आपकी इन कमजोरियों का फायदा उठाने की कोशिश करेगा।
व्यवसाय- बिजनेस में महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए समय अनुकूल नहीं है, इसलिए इस समय जैसा चल रहा है, उसी में अपनी ऊर्जा लगाएं। टूर एंड ट्रेवल्स, मीडिया, आर्ट आदि जैसे कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी में अभी स्थिति यथावत ही रहेगी और कार्यभार भी बना रहेगा।
लव- घर में शांतिपूर्ण तथा सुकून भरा वातावरण रहेगा। संतान प्राप्ति के इच्छुक लोगों को कोई खुशखबरी मिलेगी।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर आदि जैसी समस्या उठ सकती हैं। अपने मनोबल को मजबूत बनाकर रखें। कुछ समय मेडिटेशन, ध्यान आदि जैसी क्रियाओं में लगाएं।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 1
*वृश्चिक* – पॉजिटिव- आज दिन प्रसन्नता से परिपूर्ण व्यतीत होगा। अपने प्रति आत्म निरीक्षण करने से आपके कई उलझे हुए कामों को व्यवस्थित करने का अवसर मिलेगा। घर के रखरखाव में बदलाव संबंधी कोई योजना बन रही है, तो उस पर गंभीरता से विचार करें। मित्रों के साथ भी मेल मुलाकात होगी।
नेगेटिव- व्यवस्थित रहने के लिए मानसिक तौर पर खुद को मजबूत और तनाव रहित रखना होगा। फाइनेंस संबंधी कोई भी कदम उठाने से पहले उससे संबंधित जानकारी अवश्य हासिल कर ले। अपरिचित लोगों की बातों में ना आए तथा अपने कार्य पर ही ध्यान दें।
व्यवसाय- बिजनेस में लेनदेन बहुत सोच-समझकर करें। जल्दबाजी में फैसले लेने से नुकसान हो सकता है। किसी भी तरह की पार्टनरशिप की योजना को स्थगित रखें। वित्तीय मामलों में सुधार हो सकता है। बैंकिंग सेक्टर में काम कर रहे लोग अपने टारगेट पूरे कर लेंगे।
लव- पारिवारिक सदस्यों का आपसी तालमेल व सामंजस्य बहुत उत्तम बना रहेगा। लव पार्टनर को कुछ उपहार अवश्य दें। छोटी-छोटी खुशियां आपसी संबंधों में और अधिक नज़दीकियां लाती हैं।
स्वास्थ्य- इंफेक्शन अथवा त्वचा संबंधी कोई परेशानी बढ़ सकती हैं। वर्तमान वातावरण से अपना बचाव अवश्य रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 2
*धनु* – पॉजिटिव- कुछ अनुभवी और वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन में रहने का मौका मिलेगा। उत्तम जानकारियां भी हासिल होंगी। इस समय किसी भी कार्य को जल्दबाजी की बजाय सहज तरीके से करने का प्रयास करें। किसी धार्मिक अथवा आध्यात्मिक स्थल पर जाने का प्रोग्राम भी बन सकता है।
नेगेटिव- कहीं भी वाद-विवाद की स्थिति बनने पर उसे सुलझाने की कोशिश करें, वरना इसकी वजह से नजदीकी व्यक्ति से संबंध भी खराब हो सकते हैं। किसी संबंधी के वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियों का निवारण करने में आपके अपने कार्य रुक सकते हैं।
व्यवसाय- आज रुका हुआ पैसा पाने के लिए अच्छा दिन है। नया ऑर्डर या डील फाइनल हो सकती है। अपनी कोई भी योजना दूसरों से शेयर ना करें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को पब्लिक संबंधी कार्य में परेशानी आ सकती हैं।
लव- घर में अनुशासन पूर्ण वातावरण रहेगा। जीवनसाथी तथा परिवार जनों का आपको उचित सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में एक-दूसरे के लिए समय निकालना जरूरी हैं।
स्वास्थ्य- व्यवस्थित दिनचर्या और खानपान आपको स्वस्थ और ऊर्जावान रखेंगे। पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य भी उत्तम बने रहेंगे।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 5
*मकर राशि वालों के लिए शुक्रवार के दिन का उपाय…………….*
*परिवार में सुख-समृद्धि के लिए शुक्रवार को घर के मुख्य द्वारा पर गुलाल छिड़क दें और फिर देसी घी का दो मुख वाला दीपक जलाएं*
पॉजिटिव- रुके हुए कार्य में मित्रों की मदद से गति आएगी। अपनी कार्य क्षमता पर पूरा भरोसा रखें, निश्चित ही आपको सफलता मिलने वाली है। आध्यात्मिक, धार्मिक गतिविधियों में कुछ समय व्यतीत करने से सुकून और शांति रहेगी।
नेगेटिव- किसी भी नकारात्मक परिस्थिति में धैर्य और संयम बनाकर रखें। इससे आप परिस्थितियों पर जल्दी काबू भी पा लेंगे। किसी नजदीकी संबंधी की समस्या को हल करने में आपको समय और पैसे द्वारा मदद करनी पड़ सकती है।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में जो चीजें रुकावट का कारण बन रही हो, उन्हें नजरअंदाज करें। दूसरे काम पर ध्यान दें, हालांकि आपको मेहनत के अच्छे नतीजे मिलेंगे। पेपर वर्क करते समय गलती हो सकती है, किसी सीनियर का सहयोग लेना उचित रहेगा।
लव- परिवार जनों के बीच उचित सामंजस्य और मधुरता रहेगी। मनोरंजक अथवा धार्मिक संबंधी प्रोग्राम बनेंगे।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक लोग अपनी दिनचर्या का विशेष ध्यान रखें। साथ ही खानपान भी संतुलित रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6
*कुंभ राशि वालों के लिए शुक्रवार के दिन का उपाय……………*
*शुक्रवार को माता लक्ष्मी के मंदिर में बताशा, शंख, कौड़ी, कमल, मखाना आदि मां को अर्पित करें और लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें*
पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही किसी समस्या का समाधान आज मिल जाएगा। अगर किसी संबंधी के साथ वाद-विवाद चल रहा है, तो किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएगा। युवा वर्ग ध्यान रखें कि चतुराई और विवेक से काम लेना परिस्थितियों को आपके पक्ष में करेगा।
नेगेटिव- प्रॉपर्टी से संबंधित कुछ परेशानियां अभी बनी रहेंगी। परंतु इस समय किसी के साथ भी वाद-विवाद की स्थिति में ना पड़े। रिश्तो में विश्वास की कमी ना आने दे, हालांकि सभी को खुश रखना नामुमकिन है। विद्यार्थी अपने किसी विषय की समस्या को लेकर चिंतित रहेंगे।
व्यवसाय- बिजनेस के कामों में नए अनुभव मिलेंगे, हालांकि छोटी-मोटी परेशानियां आएंगी, लेकिन समय रहते उनका हल मिल जाएगा। महिलाएं विशेष रूप से अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से अंजाम दे पाएंगी। सरकारी सेवारत लोगों को कार्य के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है।
लव- पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक आपसी संबंधों में और अधिक मधुरता लाएगी। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- शारीरिक कमजोरी तथा बदन दर्द जैसी समस्या परेशान करेगी। व्यवस्थित दिनचर्या रखें तथा खानपान पर भी ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 4
*मीन* – पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में पूरी तरह मेहरबान है, इनका भरपूर सहयोग करें। नए-नए लोगों से संपर्क स्थापित होंगे और यह संपर्क बहुत ही लाभदायक भी रहेंगे। रुका हुआ पैसा मिलने की पूरी संभावना है।
नेगेटिव- किसी मित्र को आर्थिक मदद भी करनी पड़ सकती है, और इस वजह से आपका बजट भी प्रभावित होगा। घर में किसी छोटी सी बात को लेकर वाद-विवाद ना खड़ा होने दे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
व्यवसाय- आज पार्टनरशिप संबंधी कार्यों में अनबन होने की आशंका अधिक लग रही है। लेबर परेशान करेगी। बेहतर होगा कि तनाव की बजाय शांति से समाधान निकालें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के लिए उन्नति के बेहतरीन योग बने हुए हैं।
लव- पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा। घर का माहौल भी अनुशासित तथा मर्यादित बना रहेगा। प्रेम प्रसंगों में कुछ मतभेद उभर सकते हैं।
स्वास्थ्य- नसों व जोड़ों में दर्द जैसी समस्या रहेगी। अपना खान-पान व दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8