जानराय टौरिया के महंत भगवानदास सिंगारी बाबा पर शासकीय भूमि के प्लाट बनाकर बेचने के गंभीर आरोप
छतरपुर के महोबा रोड स्थित जानराय टौरिया के महंत भगवानदास सिंगारी बाबा पर जनसुनवाई में एक आवेदन शिवकरण त्रिपाठी तनय स्व. सिंद्धगोपाल के द्वारा कलेक्टर को दिया गया। जिसमें उन्होंने जानराय टौरिया ट्रस्ट के प्रबंधक कलेक्टर से शिकायत की है कि जानराय टौरिया मंदिर से लगी कृषि एवं वन भूमि जो कि पूर्ण रूप से शासकीय है जानराय टौरिया के महंत भगवानदास के द्वारा इस जमीन की प्लाट बनाकर पांच पांच लाख रुपए में बिना रजिस्ट्री के लोगों काो प्लाट आवंटन किए जा रहे हैं और अनपढ़ एवं भूमिहीन लोग इन प्लाटों पर मकान बनाने में लगे हुए हैं।
आवेदक ने पुजारी महंत भगवानदास पर यह भी आरोप लगाया है कि इनके द्वारा मंदिर परिसर में उप्र के अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को साधु के वेश में मंदिर में रुकाया गया है जिसका पुलिस बेरीफिकेशन भी कराया जाना जनहित में उचित रहेगा। श्री त्रिपाठी ने यह भी कहा है कि महंत जी सिंगारी बाबा के द्वारा हनुमानजी की मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है उसके आसपास के लगे हरे वृद्ध काटे जा रहे हैं और न तो वन विभाग से परमीशन ली गई है और न ही एसडीएम से अनुमति। त्रिपाठी ने कलेक्टर से मांग की है कि तत्काल वन रहे मकानों को रुकवाया जाए यदि सुनवाई नहीं होती तो मुख्यमंत्री आवास पर अनश्चित कालीन धरना देने के लिए मैं मजबूर होंऊंगा जिसकी जबावदारी जिला प्रशासन की होगी।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए हरिओम अग्रवाल की रिपोट