थाना लवकुशनगर पुलिस ने 5 घंटे के अंदर चोरी का किया खुलासा, चोर गिरफ्तार, 2 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण बरामद
आरोपी सौरभ मिश्रा के विरुद्ध चोरी, मारपीट, जान से मारने की धमकी, जबरन वसूली, जैसे 5 अपराध दर्ज
थाना लवकुश नगर में आज दोपहर फरियादी हीरा सिंह परिहार निवासी लवकुशनगर की रात्रि में घर से चोरी संबंधी रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, मूवमेंट करने वाले संदिग्ध की जानकारी एकत्रित की। एकत्रित साक्ष्य एवं संदेह के आधार पर संदेही से पूछताछ की गई, जिसने घटना घटित करना स्वीकार किया। आरोपी हल्दू उर्फ सौरभ मिश्रा पिता हरनारायण मिश्रा उम्र 45 साल निवासी लवकुशनगर के पास से चोरी किया सोने के दो नग मंगल सूत्र एवं चांदी की पायल 50 ग्राम करीब कुल कीमती 2 लाख रूपये से अधिक का आऱोपी के कब्जे से बरामद किया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय लवकुशनगर पेशकर जेल दाखिल किया जा रहा है। आरोपी पूर्व से आपराधिक प्रवत्ति का है, जिसके विरूद्ध चोरी, मारपीट, जान से मारने की धमकी, जबरन वसूली, जैसे 5 अपराध दर्ज हैं।
उक्त कार्यवाही मे एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार सेन ,प्रधान आरक्षक माता बदल पटेल,आरक्षक मंगल यादव ,आरक्षक बलराम अहिरवार ,आरक्षक देवसिंह , आरक्षक उमेश वर्मा की मुख्य भूमिका रही।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए हरिओम अग्रवाल की रिपोर्ट।