छतरपुर पुलिस द्वारा आयोजित उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में “मैं हूं अभिमन्यु” एवं सड़क सुरक्षा कार्यक्रम
पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा महिला सुरक्षा संबंधी प्रावधान एवं हेल्पलाइन नंबर की दी गई जानकारी
छात्र-छात्राओं ने महिला सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा हेतु निर्भया पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस की भूमिका में किया अभिनय
*”मैं हूं अभिमन्यु” इस चक्रव्यूह को तोडूंगा- यह अभियान सहयोग, सम्मान, समानता पर आधारित है*। दिनांक 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय, सार्वजनिक स्थल, रहवासी कॉलोनी में जाकर जागरूक किया जा रहा है, पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं एवं बालक/बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण एवं लडके/लडकियों को समान अवसर प्रदान करना, समाज के हर स्तर पर व्याप्त लिंगभेद को समाप्त करना एवं आज के पुरुष को सभ्य समाज के निर्माण हेतु रुढिवादी धारणाओं एवं पूर्वाग्रहों के चक्रव्यूह को तोडते हुये महिलाओं के विकास व सह-अस्तित्व का सहभागी बनाना है।
आज छतरपुर नगर के उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में छतरपुर पुलिस द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में *पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिका स्टाफ को महिला सुरक्षा से संबंधित प्रावधानों एवं हेल्पलाइन नंबरों के बारे में अवगत कराया, महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।*
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने नाट्य प्रदर्शन किया। *छात्र छात्राओं द्वारा थाना, निर्भया एवं यातायात पुलिस का अभिनय कर महिला सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु नाट्य प्रदर्शन किया गया। साथ ही “ओ री चिरैया” गाने से उपस्थित सभी का मन प्रभावित कर भावुक कर दिया।*
आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा साइबर सुरक्षा संबंधी फ्लेक्स लगाए गए एवं पंपलेट वितरित किए गए। महिला सुरक्षा, यातायात एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री, महिला सुरक्षा शाखा से उपनिरीक्षक तबस्सुम खान एवं महिला सुरक्षा व यातायात पुलिस टीम उपस्थित रही।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए चैनल हेड मनेन्दु पहारिया की रिपोर्ट।