आज नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी के साथ सौभाग्य योग, रवि योग और ज्येष्ठा नक्षत्र का शुभ संयोग के प्रभाव से मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर और मीन राशियों को शत्रु, भय और परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।आइए जानते हैं आज मंगलवार का दिन इन राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।
आज 8 अक्टूबर दिन मंगलवार को आश्विन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पंचमी दोपहर 11 बजकर 19 मिनट तक रहेगी,उसके बाद षष्ठी तिथि लग जाएगी और इस दिन नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा होती है। इनकी विशेष पूजा से कन्या के विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाती है। कहते हैं कृष्ण को पति रूप में प्राप्त करने के लिए बृज की गोपियों ने माता कात्यायनी की पूजा की थी। माता कात्यायनी की पूजा से देवगुरु ब्रहस्पति प्रसन्न होते हैं और कन्याओं को अच्छे पति का वरदान देते हैं। कात्यायन ऋषि की तपस्या से खुश होकर मां ने पुत्री के रूप में उनके घर जन्म लिया था। इसलिए उनका नाम कात्यायनी पड़ा। मां का शरीर खूबसूरत आभूषणों से सुसज्जित है। मां कात्यायनी ने महिषासुर का वध कर तीनों लोकों को इसके आतंक से मुक्त कराया। मां कात्यायनी का स्वरूप अत्यंत चमकीला और भव्य है। इनकी चार भुजाएं हैं। मां कात्यायनी का दाहिनी तरफ का ऊपरवाला हाथ अभयमुद्रा में तथा नीचे वाला वरमुद्रा में है। बाएं तरफ के ऊपरवाले हाथ में तलवार और नीचे वाले हाथ में कमल-पुष्प सुशोभित है। इनका वाहन सिंह है। मां कात्यायनी ने आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आज ही श्री यन्त्र (सोने में जड़ा हुआ) खरीदे। नवरात्रि के छठे दिन सौभाग्य योग, रवि योग और ज्येष्ठा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, आज नवरात्रि के छठे दिन बन रहे शुभ योग का लाभ मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर और मीन राशियों को मिलेगा। इन राशियों को आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे और दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने का अवसर मिलेगा राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और मां दुर्गा के साथ लांगुरा बलवीर हनुमानजी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा, जिससे इन राशियों को शत्रु, भय और परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। आज अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:45 से 12:31 मिनट तक रहेगा और राहुकाल 15:01 -16:28 मिनट तक रहेगा। एवं चंद्रमा वृश्चिक उपरांत धनु राशि पर संचार कर रहा हैं, आज मेष राशि वालों का मनचाहा काम पूरा होने के योग हैं। बिजनेस में नए मौके मिलेंगे। वृषभ राशि के लोग नया बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सफलता मिलने की संभावना है। आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी। मिथुन राशि वालों को अचानक धन लाभ हो सकता है। नौकरी में अधिकारियों का साथ मिलेगा। कर्क राशि के नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने के योग हैं। मकर राशि वालों के लिए फायदेमंद दिन है। कुंभ राशि वालों के रुके कामों में तेजी आएगी, इनकम भी बेहतर होगी। मीन राशि के लोगों को नौकरी में बदलाव के अच्छे मौके मिलेंगे। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज मंगलवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…..
*मेष* – पॉजिटिव- कोई मनचाहा काम पूरा होने के योग हैं। सामाजिक कामों में आपका योगदान रहेगा और पहचान बढ़ेगी। खासतौर पर महिला वर्ग के लिए समय अनुकूल है। घर के बड़ों का मार्गदर्शन मिलेगा।
नेगेटिव- किसी संबंधी अथवा पड़ोसी से कोई वाद-विवाद होता है, तो आपको इससे बचना होगा। लापरवाही की वजह से कुछ लोग अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं। अपने महत्वपूर्ण चीजों तथा दस्तावेजों का संभाल स्वयं करें, दूसरों पर निर्भर ना रहे।
व्यवसाय- बिजनेस में नए मौके मिलेंगे, लेकिन अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत है। प्रॉपर्टी से जुड़े बिजनेस में खास डील हो सकती है। व्यापार में विस्तार संबंधी योजनाएं स्थगित रखें।
लव- पारिवारिक सामंजस्य उचित बना रहेगा। प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की बदनामी मिलने की आशंका है। इसलिए सावधान रहें।
स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव और दर्द की समस्या रहेगी। इसका मुख्य इलाज एक्सरसाइज, वॉक करना इत्यादि ही है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8
*वृषभ* – पॉजिटिव- परिस्थितियों में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। पुराने विवादों से मुक्ति मिलेगी तथा जनसंपर्क और अधिक विस्तृत होंगे। साथ ही कुछ राजनीतिक अथवा सामाजिक संबंधों से आपको फायदा होने की उम्मीद है। घर के रखरखाव अथवा बदलाव संबंधी योजनाओं को कार्य रूप देने का उत्तम समय है।
नेगेटिव- किसी भी परिस्थिति में शांत चित्त बने रहें। तनाव लेने से इसका नकारात्मक प्रभाव आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ सकता है। लंबित पड़े हुए व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने के लिए अगर किसी की मदद लेनी पड़े, तो संकोच बिल्कुल ना करें।
व्यवसाय- नया बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग है, तो सफलता मिलने की संभावना है। आपको कोई महत्वपूर्ण कार्य भार मिलेगा। जिससे आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। कोई ऑफिशियल टूर का प्रोग्राम बनेगा और यह यात्रा आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।
लव- विवाहित जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए अगर साथी को मनाना पड़े तो देर ना करें। कुछ उपहार भी देना अच्छा रहेगा।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार की वजह से थकान रहेगी। परंतु मनोनुकूल परिणाम मिलने से नकारात्मक असर स्वास्थ्य नहीं पड़ेगा इसलिए चिंता ना करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 3
*मिथुन राशि वालों के लिए मंगलवार के दिन का उपाय…………….*
*मंगलवार को मां दुर्गा के छठे स्वरूप की पूजा अर्चना करने के बाद दुर्गा सप्तशती पाठ करें और हनुमान मंदिर में नारियल रखना शुभ रहेगा*
पॉजिटिव- ग्रह स्थिति आपको कोई खास उपलब्धि देने के लिए तत्पर है। अचानक धन लाभ की संभावनाएं बनेंगी। परिवारिक लोगों की हर छोटी-मोटी जरूरत पूरा करने में आपको आनंद मिलेगा। किसी पॉलिसी आदि में भी निवेश करने का उत्तम समय है। युवा अपने भविष्य को लेकर प्रयत्नशील रहेंगे।
नेगेटिव- जोखिम भरे कामों में दिलचस्पी न लें, क्योंकि इस समय नुकसान होने जैसी स्थिति बन रही है। बिना किसी अनुभव के कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में परहेज करें। घरेलू जिम्मेदारियों को भी निभाना आपका कर्तव्य है।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में कुछ ठोस निर्णय लेने में दिक्कत आएगी। अधिक मेहनत और परिश्रम की जरूरत है। कार्य विस्तार संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित करने में अभी जल्दबाजी ना करें। नौकरी में प्रोजेक्ट पूरा करने में उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
लव- जीवनसाथी तथा परिवारजनों का सहयोग बना रहेगा प्रेम संबंधों में और अधिक नजदीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- वर्तमान वातावरण की वजह से स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। दिक्कत आने पर आयुर्वेदिक इलाज लेना उचित रहेगा।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 2
*कर्क* – पॉजिटिव- दिन बहुत ही सुखद व्यतीत होगा। स्वयं द्वारा लिए गए निर्णय ज्यादा प्रभावी रहेंगे। पुराने चल रहे विवादों को सुलझाने का उचित समय है। युवाओं को अपना कोई लक्ष्य निर्धारित करने में अनुभवी लोगों का सहयोग मिलेगा और सफल भी रहेंगे।
नेगेटिव- दिन के उत्तरार्ध में किसी कार्य में व्यवधान आ सकते हैं। बेहतर होगा कि किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास ना करें। संतान पक्ष की परेशानियों का समाधान करने में भी आपका सहयोग आवश्यक है। किसी भी विपरीत परिस्थिति में अपने गुस्से को शांत रखें।
व्यवसाय- अपनी व्यवसायिक गतिविधियों में बाहरी लोगों को अपने काम में हस्तक्षेप ना करने दें। पार्टियों के साथ संबंधों को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है। खानपान से संबंधित व्यवसाय में फायदा रहेगा। नौकरी पेशा लोगों को मन मुताबिक कार्यभार मिलेगा, साथ ही प्रमोशन भी संभव है।
लव- अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय परिवार के लिए भी निकालना जरूरी है। इससे आपसी सामंजस्य बना रहेगा। नव विवाहितों का कोई मनोरंजन प्रोग्राम बन सकता है।
स्वास्थ्य- मन में कुछ चंचलता रहने से अपने कार्यों पर फोकस रखना मुश्किल होगा। उदासी और आलस जैसी स्थिति हावी न होने दे।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3
*सिंह* – पॉजिटिव- आज परिवारिक लोगों के साथ शॉपिंग जैसे कार्यों में बेहतरीन समय व्यतीत होगा। साथ ही पारिवारिक व्यवस्था को उत्तम बनाए रखने में भी आपका प्रयास कामयाब रहेगा। घर में किसी अविवाहित सदस्य के लिए विवाह संबंधी रिश्ता आ सकता है।
नेगेटिव- संयम और धैर्य बनाए रखें तथा गैरकानूनी कार्यो से दूर रहें। कोई अपमानजनक स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पारिवारिक वरिष्ठ सदस्यों का अनुभव और मार्गदर्शन पर अमल करना आपके लिए लाभदायक रहेगा।
व्यवसाय- आज व्यक्तिगत कार्यों की वजह से अपने व्यवसाय पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे। परंतु चिंता ना करें। फिर भी काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे। ऑफिस में पेपर वर्क करते समय कोई गलती हो सकती है, जिससे आपकी मुश्किलें बढ़ेंगी।
लव- व्यवसायिक परेशानियों को अपने पारिवारिक जीवन पर हावी ना होने दें। युवाओं की दोस्ती प्रेम संबंधों में तब्दील हो सकती हैं।
स्वास्थ्य- आज स्वास्थ्य की दृष्टि से समय कुछ अनुकूल नहीं है। कुछ चोट वगैरा लगने की भी स्थिति बन रही है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 6
*कन्या राशि वालों के लिए मंगलवार के दिन का उपाय…………*
*शुभ फलों की प्राप्ति के लिए माता दुर्गा की पूजा में लाल रंग का उपयोग करें, साथ ही लाल वस्त्र पहने। फिर शाम के समय हनुमानजी को गुड़ व चने का भोग लगाएं*
पॉजिटिव- आज कोई अवसर मिलने वाला है, जिसके लिए आप काफी समय से प्रयास कर रहे थे। आप अपनी प्रबल इच्छा शक्ति और आत्मविश्वास के सहारे कई महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम देने में समर्थ रहेंगे। धर्म-कर्म के मामले में भी रुचि बनी रहेगी।
नेगेटिव- प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी मामलों में पेपर वगैरा अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर ले। इस समय अनुभवी व्यक्तियों की सलाह को नजरअंदाज ना करें। रूपए-पैसे के मामले में सभी निर्णय स्वयं ही लें। दूसरों पर निर्भर रहना उचित नहीं है।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी नई योजनाओं को आकार देने का उत्तम समय है। इस समय रियल स्टेट का व्यवसाय करने वाले लोग अच्छा मुनाफा कमाएंगे। उच्च अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध आपको कोई सरकारी टेंडर या बड़ा ऑर्डर भी दिलवा सकता है। सरकारी नौकरी में कोई विशेष अधिकार मिल सकता है।
लव- परिवार जनों के बीच आपसी तालमेल में कुछ दिक्कतें रहेंगी। समय अनुसार अपने व्यवहार में भी बदलाव लाना जरूरी है। एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें।
स्वास्थ्य- मानसिक रूप से थकान और सुस्ती जैसी बातें हावी रहेंगी। सकारात्मक बने रहने के लिए अध्यात्म तथा ध्यान का सहारा ले। और शांत चित् बने रहे।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 4
*तुला* – पॉजिटिव- समय के साथ परिस्थितियां नियंत्रण में आ रही है, इसलिए पूर्ण आत्मविश्वास के साथ अपने कार्यों पर ध्यान दें। पैतृक प्रॉपर्टी संबंधी कोई मामला अटका हुआ है, तो आज उसकी आसानी से हल होने की संभावना है। कोई आध्यात्मिक यात्रा का भी प्रोग्राम बनेगा।
नेगेटिव- खुद को किसी भी तरह के विवाद से दूर रखें, वरना इस वजह से आपका मानसिक सुकून भी प्रभावित होगा। फिजूलखर्ची से भी बचना जरूरी है। परिवारजनों पर बहुत अधिक अनुशासन बना कर रखना उन्हें परेशान कर सकता है।
व्यवसाय- व्यवसाय में व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। इस समय मार्केटिंग संबंधी कार्य में अधिक ध्यान देना लाभदायक रहेगा। रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों में पैसा ना लगाएं। मेंटेनेंस संबंधी कार्यों पर भी खर्च बढ़ेगा। ऑफिस में चल रही राजनीति से परेशान रहेंगे।
लव- पति-पत्नी के संबंध खुशनुमा रहेंगे तथा परिवार के साथ किसी समारोह आदि में जाने का भी अवसर मिलेगा।
स्वास्थ्य- वंशानुगत संबंधी रोग पुनः उठ सकता है। इसलिए लापरवाही ना बरतें तथा अपनी व्यवस्थित दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 2
*वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगलवार के दिन का उपाय…………….*
*नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए मंगलवार को कात्यायनी माता की पूजा अर्चना करें। साथ ही मंगल से संबंधित चीजों का दान करना लाभकारी रहेगा*
पॉजिटिव- आज अपने संपर्को को बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। कोई पुरानी समस्या का समाधान मिल जाने से मानसिक रूप से बहुत ही सुकून और राहत मिलेगी। विद्यार्थियों को भी अपने किसी उपलब्धि को हासिल कर लेने से आत्मविश्वास बढ़ेगा।
नेगेटिव- पारिवारिक मामलों में ज्यादा रोक-टोक ना लगाएं तथा अपने स्वभाव में लचीलापन रखें। युवाओं को अभी मनोवांछित परिणाम हासिल करने के लिए और अधिक मेहनत की जरूरत है। विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों को कुछ दिक्कतें आएंगी।
व्यवसाय- व्यवसाय को लेकर की गई मेहनत आपकी तरक्की के द्वार खोलने वाली है। सिर्फ सहकर्मियों के साथ संबंधों को मजबूत रखें। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में आपसी तालमेल में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। ऑफिस के फाइनेंस संबंधी कार्यों को करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है।
लव- दांपत्य जीवन सुखद और मधुरता पूर्ण रहेगा। परंतु प्रेम संबंधों में छोटी सी लापरवाही को लेकर अलगाव जैसी स्थिति भी बन सकती हैं।
स्वास्थ्य- गैस और बदहजमी की वजह से और भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उठ सकती हैं। हल्का खान-पान ले। योगा और मेडिटेशन भी इसका उचित इलाज है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 7
*धनु* – पॉजिटिव- बड़ों का सानिध्य मिलेगा और घर में सुख-सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी भी रहेगी। किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से मुलाकात द्वारा कुछ बेहतरीन जानकारियां हासिल होंगी। अगर कोई सरकारी मामला फंसा हुआ है तो उससे संबंधित फैसला आपके पक्ष में होने की संभावना है।
नेगेटिव- भाइयों के साथ किसी पारिवारिक मुद्दे लेकर वाद-विवाद की स्थिति बन रही है। हालांकि आप अपने उचित व्यवहार द्वारा परिस्थितियां संभाल लेंगे। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता संबंधी परीक्षा की तैयारी में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय में गति आएगी। लेकिन फाइनेंस से जुड़े व्यापार में सरकारी काम बहुत ही मजबूती से करें। सरकारी सेवारत लोगो के कार्य स्थल पर किसी प्रकार की राजनीति चल सकती है। दूसरों के मामले में ध्यान ना देकर अपने काम से ही मतलब रखें।
लव- पति-पत्नी के बीच सकारात्मक और सहयोगात्मक पूर्ण संबंध रहेंगे। परिवार के साथ लॉन्ग ड्राइव में जाने से सबका मन प्रफुल्लित रहेगा।
स्वास्थ्य- ज्यादा थकान की वजह से सिर दर्द और कमजोरी महसूस हो सकती हैं। आध्यात्मिक गतिविधियों, मेडिटेशन आदि में कुछ समय व्यतीत करना आपको सुकून देगा।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5
*मकर राशि वालों के लिए मंगलवार के दिन का उपाय…………….*
*विवादों से मुक्ति के लिए लाल चुनरी में पांच प्रकार के सुख मेवे रखकर माता के मंदिर में अर्पित करें। साथ ही हनुमानजी के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लें व हनुमान मंत्रों का जप करें*
पॉजिटिव- लाभदायक समय है। अपने लंबित पड़े हुए कार्यों को तुरंत निपटा लें। आपकी किसी विशेष गतिविधि की वजह से आपको सराहा जाएगा। घर की सुख-सुविधा संबंधी वस्तुओं की शॉपिंग में समय व्यतीत होगा। किसी नजदीकी मित्र की समस्या हल करने में आपकी विशेष भूमिका रहेगी।
नेगेटिव- पुरानी गलतियों से सबक लेकर अपना वर्तमान बेहतर बनाएं। विद्यार्थी तथा युवा सोशल मीडिया तथा फालतू बातों में समय व्यतीत करने की वजह से उनके कुछ महत्वपूर्ण काम अधूरे रह सकते हैं। घर में किसी बात से तनाव होने पर शांतिपूर्ण रवैया रखें।
व्यवसाय- कारोबार में अन्य दिनों की तुलना में फायदे की स्थिति कुछ मध्यम ही रहेगी, लेकिन परिस्थितियों से किसी भी तरह का समझौता न करें तथा अपनी कार्य क्षमता पर ही विश्वास बनाकर रखें। रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों में सफलता मिलेगी। टीमवर्क बनाकर काम करने से व्यवस्था उत्तम बनी रहेगी।
लव- पति-पत्नी के बीच मधुरता पूर्ण संबंध रहेंगे। प्रेम संबंधों में एक दूसरे के प्रति विश्वास रखना जरूरी है।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से खानपान के प्रति लापरवाही रखना स्वास्थ्य को प्रभावित करेगा। दिनचर्या को संयमित रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1
*कुंभ* – पॉजिटिव- जरूरी काम समय पर पूरे हो जाने से राहत मिलेगी। भविष्य संबंधी प्लानिंग के लिए भी उत्तम समय है। दिन की शुरुआत में कुछ दिक्कतें रहेंगी, परंतु साथ ही किसी खास मित्र के साथ विचार-विमर्श करने से कई समस्याओं का समाधान मिलेगा। युवा लोग भी परिवार की मदद से कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।
नेगेटिव- कोई न्यायिक मामला उलझा हुआ है तो उसे जल्दी ही सुलझाने की कोशिश करें, साथ ही इस समय किसी भी तरह के उधारी अथवा लोन लेने की स्थिति से परहेज रखें। संतान का आत्म बल बनाए रखने में आपका सहयोग जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसाय में टीमवर्क के साथ काम करना लाभप्रद रहेगा। रुके हुए कार्य गति में आएंगे और आय की स्थिति भी बेहतर होगी। शेयर्स, तेजी-मंदी जैसी गतिविधियों में आज पैसा ना लगाएं। ऑफिस में मीटिंग के दौरान दूसरों की राय पर भी ध्यान दें। ऑनलाइन काम में डाटा सिक्योरिटी का ध्यान रखें।
लव- पति-पत्नी के बीच उचित संबंध से रहने से आपसी संबंधों में और अधिक नज़दीकियां बढ़ेगी। प्रेम प्रसंग और अधिक प्रगाढ़ होंगे।
स्वास्थ्य- सुकून और शांति बनाए रखने के लिए कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों अथवा एकांत में जरूर व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3
*मीन राशि वालों के लिए मंगलवार के दिन का उपाय…*
*कष्टों से मुक्ति के लिए 11 पीपल के पत्ते साफ करके उन पर चंदन से श्रीराम लिखें और फिर उनको हनुमानजी को अर्पित कर दें*
पॉजिटिव- दिन कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा। कोई सुखद समाचार मिलेगा, जिससे मन में प्रफुलता बनी रहेगी। परिवार से जुड़े कार्यों को भी पूरा करने में आपका विशेष योगदान बना रहेगा। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में उचित परिणाम मिलेंगे।
नेगेटिव- नकारात्मक गतिविधियों और विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें। चचेरे भाइयों से भी संबंध मधुर बनाकर रखने की आवश्यकता है, किसी तरह की अनबन होने की आशंका लग रही है। बड़े बुजुर्गों के मार्गदर्शन में समस्याएं सुलझाएं।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र पर बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। इस दौरान कुछ विरोधी आपका अहित करने की कोशिश कर सकते हैं। कर्मचारियों के सहयोग से आप कोई महत्वपूर्ण डील भी फाइनल करेंगे। जो कि लाभदायक रहेगी। नौकरी पेशा लोगों को बदलाव संबंधी शुभ अवसर मिलेंगे।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। जीवन साथी का योगदान घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा बनाकर रखेगा।
स्वास्थ्य- आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करते रहने से खांसी-जुकाम और गला खराब होने जैसी परेशानी से राहत मिलेगी। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5