विद्यार्थी परिषद ने विश्व विद्यालय की बिजली चोरी, पेड़ कटाई, खराब परीक्षा परिणाम को लेकर दिया ज्ञापन छतरपुर 08 अक्टूबर 2024। महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय में बिजली चोरी, पेड़ कटाई और वहां के छात्रों का परीक्षा परिणाम खराब आने पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कुल सचिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 21 सितम्बर को पेड़ काटने की घटना हुई। कुल गुरू को यह जानकारी 22 सितम्बर को हुई। उन्होंने इस प्रकरण में नाराजगी व्यक्त की और तत्काल आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर कराने के लिये कुल सचिव को आदेश दिये लेकिन काफी समय हो जाने के बाद भी कुल सचिव द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे विवश होकर कुलगुरू को यथा स्थिति से अवगत कराया गया जिसके बाद कुल सचिव द्वारा कार्यवाही की गई। परीक्षाओं में कई तरह की अनियमिततायें सामने आ रही हैं। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विश्व विद्यालय द्वारा हाल ही में घोषित किये गए बीएससी, एमए, एमएससी के परीक्षा परिणाम में अनियमितता की गई है। कई छात्रों को फेल कर दिया गया। कई छात्रों की मार्कशीट में विथ हेल्ड लिख दिया गया। इंटरनल के अंक अपलोड नहीं हुए। विश्व विद्यालय के अधिकार क्षेत्र में लगभग 7000 छात्रों के परीक्षा परिणाम गलत जारी हुए। लेकिन सुधार की कोई पहल नहीं की गई। बिजली चोरी को लेकर विश्व विद्यालय को 3 लाख का जुर्माना किया गया। जांच के लिये आदेश भी किया गया। इन सभी घटनाओं को लेकर विद्यार्थी परिषद नगर शाखा द्वारा आंदोलन कर कुल सचिव को ज्ञापन सौंपा गया है।