आज पापांकुशा एकादशी व्रत के दिन गुरु शुक्र समसप्तक योग के साथ शश योग और घनिष्ठा नक्षत्र का शुभ संयोग के प्रभाव से मेष,सिंह,तुला,वृश्चिक और धनु राशियों को मान सम्मान और धन में होगी वृद्धि, आइए जानते हैं आज का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है
आज 13 अक्टूबर दिन रविवार को आश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि सुबह 9 बजकर 9 मिनट तक रहेगी,उसके बाद एकादशी तिथि लग जाएगी और इस तिथि में पापांकुशा एकादशी व्रत किया जाता है। श्री हरि विष्णु जी की आराधना के लिए एकादशी व्रत अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह एकादशी व्रत प्रत्येक वर्ष दशहरा के एक दिन बाद पड़ता है। ऐसी मान्यता है कि वनवास से लौटने के बाद भगवान राम और उनके भाई भारत का मिलाप भी इसी एकादशी के दिन हुआ था। इसी कारण से इस तिथि का महत्व अनंत गुना बढ़ जाता है। पापांकुशा एकादशी व्रत करने से आध्यात्मिक ऊर्जा की वृद्धि होती है । सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाने से सुख शांति में वृद्धि होती है। इस व्रत को करने से पापों पर अंकुश लग जाता है इसी कारण से पापांकुशा एकादशी कहा जाता है। आज पापांकुशा एकादशी व्रत के दिन गुरु शुक्र समसप्तक योग के साथ शश योग और घनिष्ठा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व और भी बढ़ गया है, वैदिक ज्योतिष के अनुसार, पापांकुशा एकादशी के दिन बन रहे शुभ योग का फायदा मेष,सिंह,तुला,वृश्चिक और धनु राशियों को मिलने वाला है। इन राशि का दिन मौज मस्ती के मूड में रहेंगे और दिवाली को लेकर योजनाएं भी बनाएंगे। मेष,सिंह,तुला,वृश्चिक और धनु राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति अनुकूल रहेगी और सूर्यदेव के साथ भगवान विष्णु की कृपा भी बनी रहेगी, जिससे इन राशियों के मान सम्मान और यश में वृद्धि होगी। आज पंचक दोपहर 3 बजकर 44 मिनट से प्रारंभ हो जावेगी, अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11:49 से 12:36 तक, राहुकाल शाम 04:29 से शाम 05:56 तक और चन्द्रमा कुंभ राशि पर संचार कर रहा है|आज गुरु और शुक्र ग्रह का एक दूसरे सातवें भाव में मौजूद रहने से समसप्तक योग बन रहा है इसके प्रभाव से आज मेष राशि वालों को कारोबार में तरक्की के मौके मिलेंगे। कमीशन, बीमा और शेयर बाजार का काम करने वालों को भी फायदा हो सकता है। कन्या राशि वालों के बिजनेस में नई शुरुआत के लिए अच्छा दिन है। वृश्चिक राशि वालों को सितारों का साथ और नौकरी में नए मौके मिल सकते हैं।मकर राशि वालों को बिजनेस में फायदा और नौकरी में विशेष कामों की जिम्मेदारी मिल सकती है। कुंभ राशि वालों को प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री में फायदा हो सकता है। इनके अलावा सिंह राशि वालों को लापरवाही से नुकसान हो सकता है। धनु राशि के शेयर मार्केट का काम करने वाले लोग सावधानी से काम करें। वहीं, बाकी राशियों के लिए ठीक-ठाक दिन रहेगा
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज रविवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन……
*मेष राशि वालों के लिए एकादशी के दिन का उपाय…………..*
*पापांकुशा एकादशी व्रत सभी पापों को नाश करने वाली मानी जाती है। इस दिन विधिवत रूप से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है*
पॉजिटिव- आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहेगा। किसी शुभचिंतक की प्रेरणा और आशीर्वाद से आपका कोई विशेष उद्देश्य पूरा होने की संभावना है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा में आ रहा कोई अवरोध आज समाप्त हो जाएगा। घर के किसी विवाह योग्य सदस्य के लिए उचित रिश्ता भी आ सकता है।
नेगेटिव- कोई भी महत्वपूर्ण वार्तालाप करते समय नकारात्मक शब्दों का प्रयोग ना करें। अपनी अहमियत दूसरों के समक्ष जाहिर करने के चक्कर मैं कुछ गलत एक्टिविटी भी हो सकती है। इससे आपकी मानहानि संभव है। समय का प्रतिबंधन करने से आप कुछ समस्याओं से राहत पाएंगे।
व्यवसाय- कारोबार में तरक्की के मौके मिलेंगे। कमीशन, बीमा और शेयर बाजार का काम करने वालों को फायदा होगा। मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे। नौकरी पेशा लोगों को किसी ऑफिशियल टूर पर जाना पड़ सकता है जो कि आपके लिए फायदेमंद भी साबित होगा।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद और शांतिपूर्ण रहेगा। लव पार्टनर के साथ डेटिंग पर जाने का मौका मिलेगा।
स्वास्थ्य- सर्वाइकल और बदन दर्द की समस्या बढ़ सकती है। व्यायाम करें साथ ही उचित आराम भी ले।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 1
*वृष* – पॉजिटिव- दिन की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण कार्यो की रूपरेखा बना लेने से आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से व्यवस्थित कर पाएंगे। कोई कोर्ट कचहरी संबंधी फैसला आपके हक में हो सकता है। किसी परिजन से कोई खुशखबरी मिलने से मनपसंद रहेगा।
नेगेटिव- प्रॉपर्टी या कोई मूल्यवान वस्तु का सौदा करने जा रहे हैं तो किसी अनुभवी से सलाह-मशवरा अवश्य करें। अपनी कोई भी योजना सार्वजनिक ना करें। वरना कोई अन्य व्यक्ति इसका फायदा उठा सकता है। युवा वर्ग अपना टाइम व्यर्थ ना करके अपने भविष्य संबंधी रूपरेखा तैयार करने में लगाएं।
व्यवसाय- कारोबार में चुनौतियां रहेंगी, लेकिन अपनी योग्यता और मेहनत से उन्हें हल भी कर सकते हैं। इंपोर्ट-एक्स्पोर्ट का बिजनेस करने वालों के लिए अच्छा समय रहेगा। अच्छे ऑर्डर मिलेंगे। मार्केटिंग के कामों में लेनदेन बहुत सावधानी से करें।
लव- पति-पत्नी के बीच आपसी संबंधों में मधुरतापूर्ण सामंजस्य रहेगा। प्रेम संबंधों में भी पारिवारिक स्वीकृति मिलने से सकून रहेगा।
स्वास्थ्य- परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रहेगी। परंतु कोई परेशान होने वाली बात नहीं है। सिर्फ तुरंत इलाज लेने की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
*मिथुन* – पॉजिटिव- संतान को लेकर चल रही कोई योजना आज साकार होने की संभावना है। लाभ के नए मार्ग बनेंगे। लंबे समय से चली आ रही कोई चिंता समाप्त होगी जिससे मानसिक शांति रहेगी। आर्थिक मामले में ठोस और महत्वपूर्ण निर्णय भी सफल रहेंगे।
नेगेटिव- अपने विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। छोटी सी बात पर ही किसी से कहासुनी व बोलचाल हो सकती है। इसलिए अपने स्वभाव को संयमित रखना आवश्यक है। अगर किसी विद्वान व्यक्ति से कोई सलाह मिले, तो उसे पर जरूर गौर करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेगी। आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित फल भी मिलेंगे। कमीशन, शेयर्स आदि से संबंधित व्यवसाय लाभ की स्थिति में रहेंगे। सरकारी सेवारत व्यक्तियों का अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर दबदबा बना रहेगा।
लव- दांपत्य जीवन में चल रहे मनमुटाव को सहज तरीके से आपस में बैठकर मामला सुलझाने से संबंध पुनः ठीक हो जाएंगे। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- तनाव की वजह से थकान और कमजोरी महसूस होगी। कुछ समय मेडिटेशन में भी व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 7
*कर्क* – पॉजिटिव- किसी नजदीकी संबंधी के साथ कोई वाद विवाद चल रहा था, तो आज उसका निपटारा हो जाएगा। चुनौतीपूर्ण समय में भी आप अपनी योग्यता और आत्मविश्वास द्वारा किसी भी परेशानी का सामना करने में सक्षम रहेंगे। खासतौर पर महिलाओं के लिए आज का दिन बहुत ही अनुकूल है।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा करना आपको मुसीबत में भी डाल सकता है। इस समय कामकाज तथा पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बिठाना चुनौती रहेगी। दिखावे के चक्कर में खर्चो को बढ़ाना ठीक नहीं है।
व्यवसाय- कारोबार में नए कामों में सफलता मिल सकती है। किसी नई मशीन अथवा तकनीक आदि का प्रयोग करने से पहले उसके बारे में उचित जानकारी अवश्य प्राप्त करें। अपने स्टाफ तथा कर्मचारियों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखें।
लव- पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य का कुछ अभाव रह सकता है। प्रेम संबंधों में एक दूसरे के प्रति आकर्षण बढ़ेगा।
स्वास्थ्य- कब्ज तथा वायु विकार जैसी परेशानियों से राहत पाने के लिए अपना खानपान व दिनचर्या को संयमित रखें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6
*सिंह राशि वालों के लिए एकादशी के दिन का उपाय……………..*
*पापांकुशा एकादशी व्रत की रात को सोना नहीं चाहिए। इस व्रत में पूरी रात जागकर देसी घी का दीपक जलाकर भगवान विष्णु की भक्ति करनी चाहिए*
पॉजिटिव- घर में रिश्तेदारों की आवाजाही रहेगी। सब लोगों का आपस में मिलना-जुलना उत्साह भरा माहौल बनाएगा। कोई धार्मिक आयोजन का भी प्रोग्राम बन सकता है। अगर कहीं पैसा उधार दिया हुआ है तो आज उसकी वापसी संभव है।
नेगेटिव- ये ध्यान रखना जरूरी है कि घर की किसी समस्या को लेकर गुस्सा करने की बजाए आपस में मिलकर उसका निवारण करें। क्योंकि गुस्से की वजह से परिस्थितियां और अधिक बिगड़ सकती हैं। युवा वर्ग व्यर्थ की मौज मस्ती में अपना समय नष्ट न करके अपने करियर के प्रति ध्यान दें।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियां अभी यथावत ही रहेंगी। अकाउंट से संबंधित पेपर वर्क करते समय बहुत अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है। आपकी जरा सी लापरवाही बहुत बड़े नुकसान का कारण बन सकती हैं। ऑफिस में टीमवर्क में काम करने से टारगेट जल्दी ही हासिल कर लेंगे।
लव- वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे। विवाहेत्तर प्रेम संबंधों की वजह से घर की सुख-शांति भंग हो सकती है, इसका ध्यान अवश्य रखें।
स्वास्थ्य- खान-पान के प्रति लापरवाही होने से गैस व पेट संबंधी किसी प्रकार की दिक्कत रहेगी। व्यवस्था के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 9
*कन्या* – पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत मामलों में किसी का हस्तक्षेप ना होने दें। क्योंकि आपके खुद के निर्णय ज्यादा लाभदायक रहेंगे। सामाजिक क्षेत्र में भी आपकी सम्मानजनक की स्थिति रहेगी। विद्यार्थी नए सत्र की पढ़ाई को लेकर उत्साहित रहेंगे। किसी धार्मिक यात्रा कहां पर प्लान बन सकता है।
नेगेटिव- पारिवारिक व्यवस्था को लेकर कोई निर्णय लेना पड़े तो सभी की राय को सर्वसम्मत रखें। किसी निकट संबंधी से वाद-विवाद उत्पन्न होने जैसी स्थिति भी बन रही है। अपने स्वभाव में धैर्य और संयम बनाकर रखने से समस्या जल्दी ही सुलझ जाएगी।
व्यवसाय- बिजनेस में नई शुरुआत के लिए समय अनुकूल है। वर्तमान व्यवसाय संबंधी लाभ के स्त्रोतों में इजाफा होगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से आपको कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है। ऑफिस में सहयोगियों के साथ अच्छा सामंजस्य बना रहेगा।
लव- पारिवारिक वातावरण उचित बनाए रखने के लिए आपका योगदान जरूरी है। बेहतर होगा कि परिवार के साथ कोई मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम बनाएं। प्रेम संबंधों में लव पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करें।
स्वास्थ्य- वाहन द्वारा अथवा गिरने से चोट लगने की आशंका बनी हुई है। अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 4
*तुला राशि वालों के लिए एकादशी के दिन का उपाय…………….*
*पापांकुशा एकादशी व्रत के दिन भगवान कृष्ण को नारियल और बादाम का भोग लगाना चाहिए। इसके बाद किसी छोटे बच्चों को खिला दें*
पॉजिटिव- आज का दिन आपको कई तरह की गतिविधियों में व्यस्त रखेगा। साथ ही परिवार के साथ ऑनलाइन शॉपिंग में भी मस्ती भरा समय व्यतीत होगा। कहीं से शुभ समाचार मिल सकता है। किसी नजदीकी संबंधी की समस्या को हल करने में आप की विशेष भूमिका रह सकती है।
नेगेटिव- कभी-कभी ओवर कॉन्फिडेंस और इगो आपके बनते कार्यों में व्यवधान ला सकते हैं। अपनी विचारधारा में भी परिवर्तन लाएं। आत्म मनन करें। दूसरों की सलाह पर ज्यादा भरोसा ना करें। मानसिक सुकून पाने के लिए कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों में भी जरूर व्यतीत करें।
व्यवसाय- कारोबार को लेकर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने की जरूरत है। विस्तार संबंधी योजनाओं पर भी विचार होगा। किसी अधिकारी से मदद मिलेगी। खर्चों पर नियंत्रण रखें, पैसा आने के साथ-साथ जाने का रास्ता भी तैयार रहेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच घर की व्यवस्था को लेकर कुछ कहासुनी हो सकती है। अविवाहित लोगों के लिए उत्तम विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें। बदन दर्द और बुखार की परेशानी रहेगी। तुरंत इलाज ले।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9
*वृश्चिक राशि वालों के लिए एकादशी के दिन का उपाय………………*
*पापांकुशा एकादशी के दिन ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का 21 माला जप करें। साथ ही अन्न, फल, मिठाई और धन आदि का दान करना उत्तम माना जाता है*
पॉजिटिव- इस समय सितारों का साथ मिलेगा। जो काम पिछले काफी समय से रुके हुए थे, वह आज अल्प प्रयास से ही पूरे हो जाएंगे। राजनीतिक तथा सामाजिक गतिविधियों में भी आपका वर्चस्व रहेगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई में ध्यान लगेगा।
नेगेटिव- किसी तरह का लेनदेन करने की योजना है तो सावधानी बरते। क्योंकि किसी बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं। अगर कोई सरकारी मामला अटका हुआ है तो किसी अनुभवी व्यक्ति से मार्गदर्शन लेना जरूरी है। सामाजिक व्यस्तता के साथ-साथ पारिवारिक गतिविधियों पर भी ध्यान दे।
व्यवसाय- व्यवसाय के स्थल पर अपनी उपस्थिति रखना अनिवार्य है। कर्मचारियों की किसी हरकत से आपको नुकसान हो सकता है। नौकरी में नए मौके या ऑफर्स मिलने के योग हैं।अभी बदलाव संबंधी कोई निर्णय लेने से सभी पहलुओं पर उचित सोच-विचार अवश्य करें।
लव- अपनी पारिवारिक व्यवस्था पर बाहरी लोगों का हस्तक्षेप ना होने दें। परिवार जनों का आपसी सामंजस्य घर में अच्छी व्यवस्था बनाकर रखेगा।
स्वास्थ्य- वर्तमान बदलते मौसम का प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। कुछ समय प्राणायाम भी जरूर करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 1
*धनु राशि वालों के लिए एकादशी के दिन का उपाय……………….*
*पापांकुशा एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें। साथ ही पान के 11 पत्तों पर श्री लिखकर भगवान विष्णु को अर्पित कर दें*
पॉजिटिव- समय कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला व्यतीत होगा। रुकावट तथा बाधाओं के बावजूद आप सभी महत्वपूर्ण कामों को निपटाने में सक्षम रहेंगे। संतान के भविष्य से संबंधित चल रहा कोई प्रयास आज सफल होने वाला है। मित्रों व सहयोगियों से संबंध प्रगाढ़ होंगे।
नेगेटिव- भूमि या वाहन के लिए अगर ऋण लेने का विचार बन रहा है, तो उस पर एक बार पुनःविचार अवश्य करें। घर के किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। अपने बजट को आवश्यकता अनुसार सीमित करना बहुत जरूरी है वरना आर्थिक स्थिति बिगड़ भी सकती हैं।
व्यवसाय- कारोबार में कुछ नई गतिविधियां शुरू होगी। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह का भी अनुसरण करें। शेयर बाजार व तेजी-मंदी से जुड़े लोग सावधानी से काम करें। विस्तार की योजना पर भी निवेश फायदेमंद रहेगा।
लव- पति-पत्नी में किसी बाहरी व्यक्ति की वजह से गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं। बेहतर होगा कि समस्याओं को आपस में ही बैठकर सुलझाएं। शाम को किसी प्रिय मित्र से मुलाकात होगी।
स्वास्थ्य- वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार की लापरवाही नुकसानदायक हो सकती है। व्यसन और तनाव जैसी स्थितियों से दूर रहे।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 8
*मकर* – पॉजिटिव- रोजमर्रा की दिनचर्या से राहत पाने के लिए कुछ समय एकांत अथवा किसी आध्यात्मिक स्थल पर जरूर व्यतीत करें, शांतिपूर्ण वातावरण में रहने से आपको नई ऊर्जा और स्फूर्ति की अनुभूति होगी। किसी पारिवारिक सदस्य के लिए विवाह का प्रस्ताव आने की भी संभावना है।
नेगेटिव- किसी भी असमंजस की स्थिति में परिजनों से जरूर विचार-विमर्श करें, इससे निश्चित ही आपको कोई समाधान मिलेगा। बच्चों की गतिविधियों और संगति पर पैनी नजर रखनी जरूरी है। युवाओं को अपनी किसी योजना में व्यवधान आने से मायूसी रह सकती हैं।
व्यवसाय- बिजनेस में नई योजना या काम को शुरू करने से पहले हर पहलुओं पर उचित जानकारी हासिल करना जरूरी है। मेहनत के मुताबिक नतीजे न मिलने से तनाव हो सकता है। साझेदारी के बिजनेस में बेहतरीन लाभ की स्थिति रहेगी। नौकरी में खास कामों की जिम्मेदारी मिल सकती है।
लव- घर-परिवार में सुख-शांति भरा माहौल रहेगा। युवाओं की दोस्ती में और अधिक प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- गले में इंफेक्शन और बुखार जैसी समस्या बढ़ सकती है। आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करें और प्राणायाम करना इसका उचित हल है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6
*कुंभ* – पॉजिटिव- घर-परिवार के रखरखाव संबंधी गतिविधियां होंगी। आज आप अपनी प्रतिभा और सूझबूझ द्वारा कुछ ऐसा निर्णय लेंगे कि आपको खुद भी आश्चर्य होगा। किसी राजनीतिक संबंध से आपको कुछ फायदा होने की उम्मीद है। शाम के समय किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है।
नेगेटिव- किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बारे में विशेष जानकारी ना दें, अन्यथा कोई आपको धोखा दे सकता है। खर्चो की अधिकता आपको विचलित करेगी, इसलिए बजट का ध्यान रखें। स्टूडेंट्स पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें। आलस्य खुद पर हावी न होने दें।
व्यवसाय- बिजनेस में निवेश से पहले उसके बारे में अच्छे से सोच-विचार जरूर करें। प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री के बिजनेस में फायदेमंद स्थिति बन रही है। नौकरीपेशा लोगों को टारगेट पूरा करने के लिए अधिकारियों से पूरी मदद मिलेगी।
लव- घर और व्यवसाय दोनों जगह सामंजस्य बना रहेगा। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ सुखद पल व्यतीत होंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ अत्यधिक काम की वजह से थकान हावी रहेगी। व्यवस्थित रहने से शारीरिक और मानसिक सुकून बना रहेगा।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 2
*मीन* – पॉजिटिव- आप कई प्रकार की गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। आपके काम तय समय पर हो जाएंगे और सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात होगी और कुछ बेहतरीन जानकारियां भी मिलेंगी। कोई सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है।
नेगेटिव- जल्दबाजी और लापरवाही नुकसान का कारण बनेंगे, इसलिए सोच-समझकर ही कोई कदम उठाएं। घर के बुजुर्गों के सलाह और मार्गदर्शन की अवहेलना ना करें। कुछ समय बच्चों के साथ भी अवश्य व्यतीत करें। विपरीत लिंगी लोगों से मेलजोल करते समय मर्यादा का ध्यान रखें।
व्यवसाय- कारोबार मन मुताबिक तरीके से चलता रहेगा। स्थान परिवर्तन की भी संभावना है। प्रॉपर्टी के खरीद-फरोख्त संबंधी मामलों में नुकसान हो सकता है, इसलिए इन गतिविधियों को आज स्थगित रखें। सरकारी सेवारत लोगों को पब्लिक प्लेस पर सावधान रहने की जरूरत है।
लव- दोस्तों तथा संबंधियों के साथ में मुलाकात खुशी देगी। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव डाल सकता है। गले से संबंधित किसी भी इंफेक्शन को गंभीरता से लें। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 7