सिविल लाइन पुलिस ने अवैध 315 बोर का देशी कट्टा व कारतूस लेकर घूम रहे व्यक्ति को किया गिरफ्तार
आदतन अपराधी राज उर्फ इंद्रजीत बुंदेला 8 मारपीट जैसे अपराधों में पूर्व से लिप्त, सोशल मीडिया में अवैध हथियार सहित हुआ था वायरल
छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। अवैध हथियार के संबंध में सोशल मीडिया में भी निगरानी की जा रही है।
विगत दिवस थाना सिविल लाइन पुलिस को परिहार क्रेशर रोड छतरपुर में एक व्यक्ति अपराध करने की मंशा से कट्टा लिये घूमने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने संबंधित स्थान पर जाकर देखा कि तो एक व्यक्ति वहां मौजूद था जिसे संदेह के आधार पर चेक किया गया। तलाशी लेने पर एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस पाया गया, सावधानी पूर्वक चेक कर जप्त किया गया। आरोपी राज उर्फ इंद्रजीत बुंदेला को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया, थाना सिविल लाइन में आयुध अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी राज उर्फ इंद्रजीत एक आदतन अपराधी है इसके विरुद्ध पूर्व में मारपीट जैसे 8 अपराध दर्ज हैं। आरोपी द्वारा सोशल मीडिया में भी अवैध हथियार सहित प्रदर्शन किया गया था, वायरल हुआ था।
उक्त कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में निरीक्षक बाल्मीकि चौबे थाना प्रभारी सिविल लाइन, राजीव मिश्रा, बसंत शर्मा, आर. संतोष लोधी, दिनेश मिश्रा,हरेन्द्र, पचालक ज्वाला कुशवाहा की भूमिका रही।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए चैनल हेड मनेन्दु पहारिया की रिपोर्ट।