होमगार्ड कल्याण पेट्रोल पंप बंद रेत का अवैध कारोबार शुरू, बड़ी मात्रा में पेट्रोल पंप पर रेत डंप। खनिज अधिकारी बेखबर। पूरे छतरपुर जिले में रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिस प्रकार से जिला मुख्यालय पर रेत माफिया बेखौफ होकर रेत के कारोबार में सक्रिय है उसे देखकर ऐसा लगता है कि जिला मुख्यालय पर बैठे खनिज विभाग के अधिकारियों की मिली भगत के बिना रेत का इतना अवैध कारोबार नहीं किया जा सकता, सोए हुए खनिज अधिकारियों को जब बार-बार रेत के अवैध कारोबार की जानकारी दी जाती है तो अधिकारी अवैध कारोबार कर कुछ कार्यवाही कर अपना फर्ज निभा लेते हैं। पिछले कई दिनों से सटई रोड पर होमगार्ड कल्याण पेट्रोल पंप के बाहर बड़ी मात्रा में रेट डंप कर अवैध कारोबार किया जा रहा है परंतु इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई इस बात की जानकारी जब खनिज अधिकारी अमित मिश्रा को दी गई तो उनका कहना था कि इस पर जल्द कार्रवाई करूंगा