*नेत्र शिविर में 50 मरीजों की जांच, 9 को लेंस प्रत्यारोपण के लिए भेजा चित्रकूट
छतरपुर। नगर अग्रवाल समाज एवं नवयुवक मंडल द्वारा सरानी दरवाजा बाहर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में सोमवार को दिनेश चंद्र अग्रवाल सर्राफ की स्मृति में उनकी पत्नी कस्तूरी देवी एवं पुत्र दीपक अग्रवाल व संजय उर्फ भोलू अग्रवाल के सहयोग से आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में जानकी कुण्ड चित्रकूट धाम स्थित सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम द्वारा 50 मरीजों की आंखों की निशुल्क जांच की गई। जबकि 9 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाए जाने से लेंस प्रत्यारोपण के लिए चित्रकूट भेजा गया।
जिला अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी रामकिशोर अग्रवाल ने बताया कि महालक्ष्मी मंदिर में यह नेत्र शिविर हर महीने की 12 तारीख को लगता है। लेकिन 12 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व होने के कारण इस महीने 14 तारीख को शिविर का आयोजन किया गया।
नेत्र शिविर में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के डॉ अरविंद मिश्रा, मनीष यादव, विजय पांडे, ओमकार यादव की टीम द्वारा आँखों की निशुल्क जांच कर मरीजों को आवश्यक सलाह दी गई तथा दवा और चश्मे वितरित किए गए। जिन मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया उन मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए चित्रकूट ले जाया गया। शिविर में मरीजों को भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई तथा खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर दाऊ, हरि प्रकाश अग्रवाल, अग्रसेन सेवाश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष जय नारायण अग्रवाल, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल सन्नी, संतोष खैरी वाले, कल्लू गठेवरा वाले, कृष्ण कुमार मुन्ना, संतोष नामदेव, सौजन्य गुप्ता आदि ने मरीजों के रजिस्ट्रेशन, जांच, भोजन आदि की व्यवस्था में सहयोग किया।